'मैं संन्यास ले लूंगा', किस बयान पर भड़के फडणवीस, बोले- CM शिंद बताएं सच्चाई

4 weeks ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

'मैं संन्यास ले लूंगा', किस बयान पर भड़के देवेंद्र फडणवीस, बोले- CM एकनाथ शिंदे बताएं सच्चाई

विधानसभा चुनाव से पहले मराठा आरक्षण का मुद्दा एक बार फिर गरमाया हुआ है. आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहे मनोज जारांगे पाटिल इस मांग पर अड़े हैं कि मराठा समुदाय को ओबीसी से आरक्षण दिया जाए. हालांकि, जारांगे पाटिल लगातार उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस पर सरकार के वादे पूरे न करने का आरोप लगाते रहे हैं. इस पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बयान दिया है कि जरांगे पाटिल को अभी शिंदे साहब से पूछना चाहिए और अगर मैंने शिंदे साहब को मराठा आरक्षण के लिए कोई भी फैसला लेने से रोका तो मैं उसी वक्त इस्तीफा दे दूंगा और राजनीति से संन्यास ले लूंगा. उनके इस बयान से हड़कंप मच गया है. इसके बाद खुद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रतिक्रिया दी है.

मुख्यमंत्री ने क्या कहा?
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के राजनीति से सीधे संन्यास लेने पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रतिक्रिया दी. मराठा आरक्षण पर फडणवीस का बयान सच है. आरक्षण पर बात करने के लिए हम तीनों एक साथ बैठे. हर बैठक में देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहे. उन्होंने मराठा समुदाय को आरक्षण दिलाने में अहम भूमिका निभाई. विपक्षी दलों ने विरोध जताया. उन्हें सहयोग करना चाहिए. देवेंद्र फडणवीस ने कभी भी मराठा समुदाय के लिए आरक्षण का विरोध नहीं किया. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जवाब दिया कि इस आरोप में कोई सच्चाई नहीं है.

फडणवीस ने क्या कहा?
मराठा आरक्षण के मुद्दे पर मनोज जारांगे पाटिल ने बीजेपी के साथ-साथ देवेन्द्र फडणवीस पर भी निशाना साधा है. जारांगे ने कई बार फडणवीस का नाम लेकर उनकी आलोचना की है. जब मराठा आरक्षण के मुद्दे पर फडणवीस से सवाल पूछा गया तो उन्होंने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी.

मैं जानता हूं कि जारांगे का मुझसे विशेष प्रेम है, लेकिन राज्य की सारी शक्तियां मुख्यमंत्री के पास हैं, बाकी सभी मंत्री मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये अधिकार से काम करते हैं. मैं एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर काम करता हूं. उन्हें मेरा पूरा सहयोग और समर्थन है, इसलिए इस सवाल का जवाब शिंदे से ही पूछा जाना चाहिए. फडणवीस ने साफ कहा कि अगर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कहते हैं कि मराठा आरक्षण पर फैसला लेने से मैं उनको रोका तो मैं पद से इस्तीफा दे दूंगा और राजनीति से संन्यास ले लूंगा.

Tags: Devendra Fadnavis, Eknath Shinde, Maharashtra News

FIRST PUBLISHED :

August 19, 2024, 17:54 IST

Read Full Article at Source