मैथिली ठाकुर चुनाव परिणा LIVE : हर राउंड में मैथिली ठाकुर अलीनगर सीट से आगे

3 hours ago

Last Updated:November 14, 2025, 21:37 IST

Alinagar Chunav Result 2025 : राजनीति की पिच पर भी मैथिली ठाकुर ने पहली ही बार में बाजी मार ली. उन्होंने राजद उम्मदवार विनोद मिश्र को 11730 मतों के अंतर से हरा दिया.

 हर राउंड में मैथिली ठाकुर अलीनगर सीट से आगे

मैथिली ठाकुर VS राजद उम्मीदवार विनोद मिश्र

Maithili Thakur Alinagar Seat Election Result : मशहूर सिंगर मैथिली ठाकुर राजनीति की पिच पर भी हिट हो गई. सिर्फ 25 साल की उम्र में वे विधायक बन गईं. उन्होंने 60 साल के राजद उम्मीदवार विनोद मिश्र को पटखनी दे दी. अलीनगर विधानसभा सीट से इस बार बीजेपी कैंडिडेट बनी मैथिली ठाकुर ने राजद उम्मीदवार विनोद मिश्र को 11730 मतो से हरा दिया. मैथिली ठाकुर को 84915 मत मिले जबकि 73185 मत पाकर विनोद मिश्र दूसरे स्थान पर रहे.  

अलीनगर की इस सीट पर राजद उम्मीदवार विनोद मिश्र से मैथिली का कड़ा मुकाबला था. मैथिली पहली बार चुनाव लड़ रही हैं जबकि विनोद मिश्र पिछली बार यानी 2020 के विधानसभा चुनाव में भी अलीनगर सीट से किस्मत आजमा चुके हैं लेकिन 3 हजार के मामूली अंतर से वे बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवार मिश्री लाल यादव से चुनाव हार गए थे. इस बार देखना यह है कि मैथिली ठाकुर इस सीट से बाजी मारती है या विनोद मिश्र को किस्मत साथ देती है.

2008 में बनी अलीनगर सीट

2008 में परिसीमन के बाद पुराने मनीगाछी सीट को खत्म कर दिया गया और इसके लगभग आधे हिस्से को काटकर और बेनीपुर के आधे हिस्से को जोड़कर अलीनगर नया विधानसभा क्षेत्र बना दिया गया. परिसीमन के बाद 2010 में यहां पहली बार चुनाव हुआ था. बेनीपुर से लड़ने वाले राजद के दिग्गज नेता अब्दुल बारी सिद्दकी बेनीपुर को छोड़कर इस सीट से चुनाव लड़ने लगे. चूंकि मनीगाछी जदयू की सीट थी, इसलिए अलीनगर सीट से 2010 में जदयू के प्रभाकर चौधरी को राजद के दिग्गज अब्दुल बारी सिद्दकी के खिलाफ उतारा गया था. 2005 के फरवरी के चुनाव के जदयू के प्रभाकर चौधरी अलीनगर के पूर्ववर्ती मनीगाछी सीट से जीत चुके थे. लेकिन नई बनी सीट अलीनगर से वे महज 5 हजार वोट से हार गए.

दो बार अब्दुल बारी सिद्दकी रहे विजयी

दरअसल, 90 के बाद पूरा मिथलांचल का इलाका राजद का गढ़ बन गया. लेकिन 2000 के बाद पिछड़ा वर्ग पहले की तरह अब राजद के एकमुश्त वोटर नहीं रहे. नतीजा राजद उम्मीदवार चुनाव तो जीतते रहे लेकिन वोट प्रतिशत कम होता गया. इसी बात को भांपते हुए ब्राह्मण और ओबीसी बहुल क्षेत्र बेनीपुर की जगह अब्दुल बारी सिद्दकी की नजर इस सीट पर थी. परिसीमन में इसे अलीनगर बना कर यह सीट लगभग उनके लिए मुफीद बना दी गई क्योंकि इसमें मुस्लिमों की आबादी ज्यादा हो गई. 2010 के बाद 2015 में भी अब्दुल बारी सिद्दकी इस सीट से लगातार दो बार चुनाव जीत गए. पर 2019 में वे मधुबनी लोकसभी सीट से चुनाव मैदान में उतरे लेकिन हार गए. इसके बाद वे 2020 में चुनाव नहीं लड़े और 2025 में भी वे चुनाव नहीं लड़ रहे है. उनकी जगह राजद ने ब्राह्मण उम्मीदवार विनोद मिश्र को यहां से खड़ा किया है. पिछली बार वे मामूली अंतर से हार गए थे. देखना यह है कि इस बार भी वे मैथिली ठाकुर से मात खा जाते हैं या मैथिली की पहली पारी को ध्वस्त करते हैं.

अलीनगर में हुए अब तक के चुनाव नतीजे

सालविजेताविजेता वोटरनर अपरनर अप वोट
2010 राजद-अब्दुल बारी सिद्दकी37923 प्रभाकर चौधरी 32934
2015 राजद-अब्दुल बारी सिद्दकी67461 मिश्री लाल यादव54001
2020 VIP-बीजेपी-मिश्री लाल यादव61082 विनोद मिश्र 57981

November 14, 202521:37 IST

अलीनगर सीट पर मैथिली ठाकुर भारी मतों से जीतीं

मैथिली ठाकुर राजनीति की पिच पर हिट हो गई. अलीनगर सीट से वे 11730 मतों के भारी अंतर से राजद उम्मीदवार विनोद मिश्र को हरा दिया.

MAITHILI THAKUR
Bharatiya Janata Party

BINOD MISHRA
Rashtriya Janata Dal

SAIFUDDIN AHMED
Independent

November 14, 202514:41 IST

अलीनगर से मैथिली ठाकुर जीत की ओर

बीजेपी की मैथिली ठाकुर अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से जीत की ओर अग्रसर है. अब तक 18 राउंड की गिनती हो चुकी है और किसी में में भी वे पीछे नहीं हैं. उन्होंने 49673 वोट हासिल कर लिए हैं. राजद के विनोद मिश्र को 42364 वोट मिले हैं. मैथिली ठाकुर 7309 मतों से आगे चल रही हैं.

MAITHILI THAKUR
Bharatiya Janata Party

BINOD MISHRA
Rashtriya Janata Dal

November 14, 202512:54 IST

नौवें दौर की मतगणना में भी अलीनगर से मैथिली ठाकुर आगे

मैथिली ठाकुर लगातार बढ़त बनाई हुई है. अब 9 दौर की मतगणना हो चुकी है और सभी दौर में मैथिली विनोद मिश्र पर भारी पड़ रही है. इतना ही नहीं मैथिली मिथलांचल की 20 सीटों पर चुनाव प्रचार में गई थी. इनमें से अधिकांश पर बीजेपी आगे हैं. मैथिली को अब तक 30653 वोट मिल चुका है. जबकि राजद के विनोद मिश्र को 30653 वोट मिला है.

MAITHILI THAKUR
Bharatiya Janata Party

BINOD MISHRA
Rashtriya Janata Dal

November 14, 202512:12 IST

छठे दौर में भी मैथिली ठाकुर आगे

हर दौर की मतगणना में मैथिली ठाकुर आगे बढ़ रही है. अब उनकी बढ़त 8544 वोटों की हो गई है.

MAITHILI THAKUR
Bharatiya Janata Party

BINOD MISHRA
Rashtriya Janata Dal

November 14, 202511:38 IST

5वें दौर में मैथिली ठाकुर अलीनगर से 7833 मतों से आगे

अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से पांचवें दौर में भी मैथिली ठाकुर आगे चल रही हैं. मैथिली को अब तक 19018 वोट मिले हैं जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी विनोद मिश्र को 11185 मत मिले हैं. इस तरह मैथिली ठाकुर 7833 मतों से आगे चल रही हैं.

MAITHILI THAKUR
Bharatiya Janata Party

BINOD MISHRA
Rashtriya Janata Dal

November 14, 202510:44 IST

मैथिली तीसरे दौर में भी आगे

अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से मैथिली ठाकुर तीसरे दौर में भी बंपर वोटों से आगे चल रही हैं. अब तक उन्हें 11082 मत मिले हैं जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी विनोद मिश्र ने 6969 हासिल किए हैं. इस तरह मैथिली ठाकुर 4113 मतों से आगे हैं.

MAITHILI THAKUR
Bharatiya Janata Party

BINOD MISHRA
Rashtriya Janata Dal

November 14, 202510:17 IST

हर राउंड में मैथिली ठाकुर आगे चल रही

अलीनगर सीट से हर राउंड में मैथिली ठाकुर आगे चल रही हैं. अब तक 2 दौर की मतगणना हो चुकी है.  मैथिली ठाकुर को अब तक 7637 मत मिले हैं जबकि विनोद मिश्र को 4633 वोट. इस तरह मैथिली 7637 वोटों से आगे हैं. 

BINOD MISHRA
Rashtriya Janata Dal

November 14, 202510:04 IST

मैथिली ठाकुर पहले दौर की मतगणना में 1800 वोटों से आगे

अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से मैथिली ठाकुर पहले दौर की मतगणना में 1800 वोटों से आगे चल रहे हैं. मैथिली ठाकुर को अब तक 3794 मत मिले हैं जबकि राजद के विनोद मिश्र को 1968 वोट प्राप्त हुए हैं. इस तरह पहले दौर की मतगणना में मैथिली ठाकुर 1826 मतों से आगे चल रही हैं.

November 14, 202508:27 IST

शुरुआती रुझान में मैथिली ठाकुर

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती रुझानों में मैथिली ठाकुर आगे निकल चुकी है.

November 14, 202507:36 IST

कुछ पलों में मतगणना शुरू होगी

मैथिली ठाकुर के भाग्य का फैसला अब कुछ देर में शुरू होने वाला है. 8 बजे से शुरुआती रुझान आने लगेंगे. आप हमारे साथ बने रहिए.

November 14, 202507:24 IST

रिजल्ट से पहले माता के दरवार में मैथिली

रिजल्ट आने से पहले मैथिली ठाकुर अहिल्या स्थान का दर्शन करने पहुंची.


आज अहिल्यास्थान दर्शन का सौभाग्य मिला।

मतदान का दिन था, मन में श्रद्धा भी थी और ज़िम्मेदारी भी।

ये स्थान हमेशा से मेरे प्रिय मंदिरों में से एक रहा है।

दिल बहुत हल्का और अच्छा लगा आज 🤍🪷 pic.twitter.com/0JG66af0km

— Maithili Thakur (@maithilithakur) November 11, 2025

November 14, 202506:38 IST

मुझे पूरा भरोसा है जीतूंगी

मैथिली ठाकुर ने सुबह ही टीबी पर अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि 30 दिनों की जर्नी से मैं बहुत ज्यादा खुश हूं. मुझे पूरा भरोसा है मैं 5 साल यही रहकर लोगों की सेवा करने वाली हूं. मैं अंदर से संतुष्ट है.

First Published :

November 14, 2025, 05:49 IST

homenation

मैथिली ठाकुर चुनाव परिणा LIVE : हर राउंड में मैथिली ठाकुर अलीनगर सीट से आगे

Read Full Article at Source