‘मोदी तेरा कमल खिलेगा’, BJP ने कांग्रेस पर PM मोदी को धमकी देने का लगाया आरोप

6 hours ago

Last Updated:December 14, 2025, 13:46 IST

‘मोदी तेरा कमल खिलेगा’, BJP ने कांग्रेस पर PM मोदी को धमकी देने का लगाया आरोपसांकेतिक तस्वीर.

बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नारे लगाते हुए एक वीडियो क्लिप पोस्ट की. इसे उन्होंने कांग्रेस की चरमपंथी मानसिकता का सबूत बताया. इस आरोप के केंद्र में एक वीडियो है जिसमें रामलीला मैदान में विपक्षी रैली से पहले कांग्रेस कार्यकर्ता ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ का नारा लगा रहे हैं. बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने यह क्लिप सोशल मीडिया पर साझा की और इसे कांग्रेस की चरमपंथी मानसिकता का प्रमाण बताया. उन्होंने कहा कि जनता इसका जवाब मोदी तेरा कमल खिलेगा के नारे से देगी.

यह विवाद तब भड़का जब कांग्रेस सोमवार को रामलीला मैदान में बड़ी रैली आयोजित करने की तैयारी कर रही है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि रामलीला मैदान की यह रैली निर्णायक राजनीतिक लड़ाई की दिशा में एक कदम है. उन्होंने दावा किया कि भारी भीड़ जुटेगी. बघेल ने कहा कि हमारी पार्टी ने वोट चोर, गद्दी छोड़ रैली आयोजित की है… कांग्रेस ने निर्णायक लड़ाई की ओर कदम बढ़ाया है. ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान पिछले कुछ हफ्तों में जोर पकड़ रहा है.

इस मुद्दे पर कांग्रेस लगातार आक्रामक है. लखनऊ में 27 नवंबर को युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विशेष गहन संशोधन (SIR) मुद्दे पर विधानसभा के पास पुलिस बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की थी, जिससे तनाव बढ़ गया था. कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया था. युवा कांग्रेस नेताओं ने पुलिस पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन में बल प्रयोग का आरोप लगाया और आंदोलन जारी रखने की प्रतिज्ञा की.

"MODI TERI KABRA KHUDEGI".

Congress workers ahead of the rally in Ramlila Maidan shout slogans Giving death threats to PM @narendramodi !

Congress has become a Muslim League Maovadi Party under Rahul Gandhi backed by Urban Naxals!

इसी तरह निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन के मामले में चुनाव आयोग की आलोचना की. उन्होंने चुनाव आयोग को धृतराष्ट्र कहा और संवैधानिक मानदंडों की अनदेखी करने का आरोप लगाया. सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में चुनाव आयोग को संशोधन जारी रखने की अनुमति दी, लेकिन आधार, राशन कार्ड और EPIC को वैध पहचान दस्तावेज मानने की सलाह दी.

कांग्रेस की रैली से पहले राजनीतिक तापमान बढ़ता जा रहा है. विवादित नारे और बीजेपी के तीखे पलटवार ने रैली पर सवाल उठा दिया है. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगा रहे हैं. बीजेपी का कहना है कि ऐसे नारे नफरत और चरमपंथ को बढ़ावा देते हैं, जबकि कांग्रेस इसे राजनीतिक अभिव्यक्ति का हिस्सा मान रही है.

First Published :

December 14, 2025, 13:46 IST

homenation

‘मोदी तेरा कमल खिलेगा’, BJP ने कांग्रेस पर PM मोदी को धमकी देने का लगाया आरोप

Read Full Article at Source