म्‍यूचुअल फंड को टक्‍कर देने आ गया एक और निवेश विकल्‍प, जुटा लिए 9 लाख करोड़

5 hours ago

Last Updated:September 05, 2025, 19:19 IST

Investment Option : 9 साल पहले शुरू हुआ निवेश विकल्‍प आज 9 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा का पहुंच गया है. इसके जरिये इन्‍फ्रा परियोजनाओं में निवेश किया जाता है.

म्‍यूचुअल फंड को टक्‍कर देने आ गया एक और निवेश विकल्‍प, जुटा लिए 9 लाख करोड़रीट और इनविट निवेश के नए विकल्‍प के रूप में उभर रहे हैं.

नई दिल्‍ली. म्‍यूचुअल फंड में तो निवेश करना सभी को अच्‍छा लगता है, लेकिन देश में एक और नया विकल्‍प तैयार हो रहा है जो इसे तगड़ा टक्‍कर दे रहा है. इस बढ़ते विकल्‍प का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि महज नौ साल में ही इस विकल्‍प में एसेट 9 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा पहुंच गया है. यह विकल्‍प है रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (रीट) और बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट (इनविट) जो भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं. पिछले नौ वर्ष में उनके प्रबंधन अधीन संयुक्त परिसंपत्तियां नौ लाख करोड़ रुपये को पार कर गई हैं.

भारतीय रीट एसोसिएशन (आईआरए) और भारत इनविट्स एसोसिएशन (बीआईए) के अनुमानों के अनुसार रीट और इनविट की प्रबंधन अधीन संयुक्त परिसंपत्तियां (एयूएम) साल 2030 तक 25 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकती हैं. भारत में वर्तमान में पांच सूचीबद्ध रीट ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट, एम्बेसी ऑफिस पार्क रीट, माइंडस्पेस बिजनेस पार्क रीट, नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट और नॉलेज रियल्टी ट्रस्ट हैं. वहीं, वर्तमान में 27 सेबी-पंजीकृत इनविट हैं और इनमें से पांच सार्वजनिक रूप से शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हैं, जबकि 23 निजी तौर पर सूचीबद्ध हैं. पहला इनविट साल 2016 में जबकि पहला रीट साल 2019 में सूचीबद्ध हुआ था.

ये भी पढ़ें – Bigg Boss 19 contestants Net Worth : बिग बॉस 19 में एक से बढ़कर एक दिग्‍गज, कौन है सबसे ज्‍यादा अमीर

कितना है दोनों में अलग-अलग निवेश
आईआरए और बीआईए ने बताया कि इनविट और रीट की प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) वर्तमान में क्रमशः लगभग सात लाख करोड़ रुपये और 2.25 लाख करोड़ रुपये हैं. आईआरए के चेयरमैन आलोक अग्रवाल ने कहा कि आज रीट पूंजी बाजार में मुख्यधारा के उत्पाद के रूप में मजबूती से स्थापित हो चुके हैं, जो पारदर्शी, विनियमित एवं वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी तरीके से वित्तीय बाजारों के साथ भौतिक अचल संपत्ति का निर्माण कर रहे हैं. बीआईए के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एन. एस. वेंकटेश ने कहा कि इनविट एक पारदर्शी निवेश मंच के रूप में उभरा है जो भारत की उभरती इन्‍फ्रा अवसंरचना वित्तपोषण आवश्यकताओं के लिए उपयुक्त है.

21 लाख करोड़ पहुंचने की क्षमता
उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में मजबूत वृद्धि और निवेश के साथ इनविट में साल 2030 तक 21 लाख करोड़ रुपये का एयूएम हासिल करने की क्षमता है. आईआरए के अनुसार, रीट का एयूएम साल 2030 तक लगभग चार लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. यूनिटधारकों को वितरण पर आईआरए ने कहा कि चार रीट ने वित्तवर्ष 2025-26 की पहली तिमाही तक यूनिटधारकों को 24,300 करोड़ रुपये से अधिक वितरित किए हैं. बीआईए के अनुसार, इनविट ने मार्च 2025 तक यूनिटधारकों को संचयी रूप से 68,000 करोड़ रुपये से अधिक वितरित किए हैं.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

September 05, 2025, 19:19 IST

homebusiness

म्‍यूचुअल फंड को टक्‍कर देने आ गया एक और निवेश विकल्‍प, जुटा लिए 9 लाख करोड़

Read Full Article at Source