Last Updated:May 17, 2025, 10:20 IST
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ऑपरेशन सिंदूर के दौरान और बाद में सरकार की सबसे मजबूत आवाज बने. उन्होंने पाकिस्तान पर सख्त टिप्पणी की और आतंकियों को करारा जवाब देने का संकल्प लिया.

राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को IAEA की निगरानी में लिया जाना चाहिए. (फाइल फोटो PTI)
ऑपरेशन सिंदूर से ठीक पहले ‘जैसा आप चाहते हैं, वैसा अब होकर रहेगा’ से लेकर चार दिन तक चले ऑपरेशन के बाद ‘ये सिर्फ ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है’ तक… रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार की सबसे मजबूत आवाज बनकर उभरे हैं.
आमतौर पर शांत, संतुलित और नपा-तुला बोलने वाले सिंह ने बीते कुछ दिनों में जिस आक्रामक और दृढ़ रूप में पाकिस्तान पर प्रहार किया है, उसने सबको हैरान भी किया और प्रेरित भी. उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ मिलकर पाकिस्तान पर सख्त टिप्पणी करने का बीड़ा उठाया है. भारत की सबसे बड़ी सीमा पार सैन्य कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के दौरान और बाद में, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सरकार की सबसे मजबूत आवाज बनकर सामने आए हैं.
जब दी गई पहली चेतावनी
ये सब शुरू हुआ 23 अप्रैल को, जब पहलगाम में आतंकियों के नृशंस हमले के एक दिन बाद राजनाथ सिंह इस मुद्दे पर बयान देने वाले सरकार के पहले सीनियर मंत्रियों में से रहे. अर्जन सिंह मेमोरियल लेक्चर में उन्होंने कहा था, ‘हम सिर्फ उन तक ही नहीं पहुंचेंगे, जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. हम उन तक भी पहुंचेंगे जिन्होंने पर्दे के पीछे बैठकर भारत की धरती पर ऐसे नापाक कामों को अंजाम देने की साजिश रची है… ऐसे कामों के लिए जिम्मेदार लोगों को जल्द ही करारा जवाब मिलेगा.’
अमन शर्मासीनियर एडिटर (पॉलिटिक्स)
CNN News18 में सीनियर एडिटर (पॉलिटिक्स) अमन शर्मा News18.com के ब्यूरो चीफ है. इन्हें PMO समेत देश की बड़ी राजनीतिक गतिविधियों की कवरेज का दो दशक से ज्यादा का अनुभव है. राजनीतिक घटनाक्रमों पर पैनी पकड़ रखते हैं...और पढ़ें
CNN News18 में सीनियर एडिटर (पॉलिटिक्स) अमन शर्मा News18.com के ब्यूरो चीफ है. इन्हें PMO समेत देश की बड़ी राजनीतिक गतिविधियों की कवरेज का दो दशक से ज्यादा का अनुभव है. राजनीतिक घटनाक्रमों पर पैनी पकड़ रखते हैं...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi