यहां पर OYO सबसे ज्यादा जाते हैं लड़के-लड़कियां, टॉप पर हैं किस शहर युवा-युवती

15 hours ago
ओयो होटल की सबसे ज्यादा बुकिंग यहां होती है. ओयो होटल की सबसे ज्यादा बुकिंग यहां होती है.

ओयो को लेकर एक चौंकाने वाला रिसर्च सामने आया है. पहली बार ओयो की बुकिंग को लेकर सर्वे किया गया. इसमें ये पता किया गया क ...अधिक पढ़ें

News18HindiLast Updated : December 26, 2024, 13:48 IST

नई दिल्ली. दिल्ली हो या देश का कोई भी हर-छोटा बड़ा शहर, अन-मैरिड कपल हों या फिर फैमिली आराम से और सस्ता होटल ओयो (OYO) के जरिए बुक करते हैं. युवा कपल प्राइवेट टाइम गुजारने के लिए (OYO) को तरजीह देते हैं. वजह ये रहता है कि ये बाकि सभी होटल के मुकाबले सस्ते कीमत पर होटल के कमरे उपलब्ध कराता है. सोशल मीडिया पर इसमें प्राइवेसी को लेकर या फिर एमएमएस वायरल होने को लेकर कई तरह के न्यूज चलते रहते हैं. हालांकि, ओयो इन आक्षेपों को खंडन करता रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर OYO को लकेर खूब मिम्स भी बनते हैं. वैसे तो देश के हर कोने में ओयो को होटल मौजूद हैं, मगर फिर बुकिंग को लेकर जो आंकडें जारी किए गए हैं, वह काफी चौंकाने वाला है. travelopedia 2024 द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, देश में सबसे ज्यादा ओयो होटल (OYO) होटल तेलंगाना में बुक किए जाते हैं.

देश में तो बहुत सारे 5 स्टार से लेकर नॉर्मल होटल मौजूद हैं, लेकिन खासकर अविवाहित कपल OYO को चुनते हैं. सर्वेक्षण के अनुसार युवा कपल सबसे ज्यादा ओयो का इस्तेमाल करते हैं. इसका मुख्य कारण यह है कि ओयो होटल के कमरे का किराया कम है और सभी के लिए किफायती है. Travelopedia 2024 की रिपोर्ट ने लोगों को चैंका दिया है. तेलंगाना के बाद इस लिस्ट में इस सूची में महाराष्ट्र और कर्नाटक के शहर हैं. तेलंगाना में भी सबसे ज्यादा ओयो होटल हैदराबाद में होता है. इसके बाद दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकता जैसे मेट्रो सिटी की बारी आती है.

हैदराबाद में आखिर सबसे ज्यादा होटल क्यों बुक हो रहे हैं. आखिर ऐसा क्या हो गया है कि हैदराबाद में ओयो के होटल की बुकिंग शुरू हो गई है. हैदराबाद में तेजी से हो रहे विकास हो रहा है. देश दुनिया के लोगों का शहर में आनाजाना बढ़ गया है. जो लोग विभिन्न कार्यक्रमों के लिए हैदराबाद आते हैं. वे किस होटल में रुकेंगे इसका चयन करते समय… ओयो ऐप के माध्यम से कमरे चुन रहे हैं. इसलिए ओयो रूम्स की अच्छी डिमांड है. इससे पता चलता है कि ओयो होटल्स का क्रेज न केवल युवा आबादी में है बल्कि शहर हर उम्र के लोगों के बीच में है. चाहे ट्रेवलिंग के लिए बाहर घूमने जाएं या फिर फैमिली के साथ दूसरे शहर में जाएं लोग सुविधा के लिए ओयो के ऐप्स का ही इस्तेमाल किया जाता है.

हालांकि, ओयो में जाने से पहले लोग एक बार जरूर सोचते हैं कि कहीं, उनकी प्राइवेसी तो कॉम्प्रोमाइज नहीं हो रही है क्योंकि अक्सर ओयो रूम्स में अश्लील हरकतें और उनके एमएमएस वायरल होने का दावा किया जाता रहा है. कई मौकों पर पता चला कि कमरे में हिडेन कैमरे लगे रहते हैं. ऐसी भी अफवाह है कि युवक-युवतियां चोरी-छिपे ओयो रूम बुक करा रहे हैं. हालांकि, ओयो अक्सर ऐसी खबरों का खंडन करती रही है. इसमें कहा गया है कि वे हर तरह की कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं. ओयो आने वाले कपल्स की आईडी बिना चेक किए कमरा नहीं देता है. 18 से ज्यादा उम्र लोगों के पास कानूनी अधिकार होता है.

Tags: Delhi Hotels, Viral news

FIRST PUBLISHED :

December 26, 2024, 13:48 IST

Read Full Article at Source