याद है या भूल गए दिल्ली का 'निर्भया कांड'? जानें कहां है जिंदा बचा एक आरोपी

4 weeks ago

एक और निर्भया. कोलकाता के आरजी कार मेडिकल कॉलेज और अस्‍पताल में एक ट्रेनी डॉक्‍टर के साथ रेप और हत्‍या ने साल 2012 में दिल्ली में हुए निर्भया कांड की याद दिला दी. जिस तरह से देश के अलग-अलग हिस्सों में इस समय डॉक्टर बिटिया को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए हैं. इसी तरह दिल्ली के निर्भया गैंग रेप कांड और हत्या मामले में भी लोग सड़कों पर उतर आए थे. साल 2012 में इंडिया गेट पर इतना जबरदस्त प्रदर्शन हुआ था कि लोग आज भी उस दिन को याद कर सहम जाते हैं. 12 साल बाद एक बार फिर से पूरे देश में कोलकाता की डॉक्टर बेटी को इंसाफ दिलाने को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए हैं.

16 दिसंबर 2012 को दिल्ली की सर्द रात में जिस निर्भया कांड ने पूरे देश को झकझोर दिया था, उसके 6 दोषियों में से 4 को फांसी मिल चुकी है. एक आरोपी ने तिहाड़ में आत्महत्या कर लिया था. जबकि, एक नाबालिग को रिहा कर दिया गया था. लेकिन, एक नाबालिग अब आम आदमी की जिंदगी जी रहा है. आपको बता दें कि 16 दिसंबर 2012 की रात को 23 साल की पेरामेडिकल छात्रा के साथ चलती बस में 6 लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया था. 7 साल चली लंबी कानूनी लड़ाई के बाद 20 मार्च 2020 को निर्भया गैंगरेप के चार गुनहगारों को तो फांसी पर लटका दिया गया था.

Kolkata Doctor Murder: दरिंदे को फांसी दो… कोलकाता कांड पर बोलीं महिला डॉक्टर्स, मर्डर केस से सहमी MBBS स्टूडेंट्स, NMC की नई गाइडलाइंस कितनी असरदार?

क्या हुआ था 16 दिसंबर 2012 की रात
निर्भया के चार दोषियों पवन, विनय, मुकेश, अक्षय को फांसी मिली थी. 20 मार्च, 2020 को तड़के 05.30 बजे चारों को फांसी पर लटका दिया गया था. निर्भया को इंसाफ देने और गुनहगारों को फांसी देने में सात साल का समय लग गया. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में सभी छह लोगों पर एफआईआर दर्ज किया था, जिसमें एक नाबालिग आरोपी पर जुवेनाइल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.

जिस नाबालिग गुनहगार ने पांचों को दरिंदगी के लिए उकसाया था, वह नाबालिग 3 साल की सजा काटकर रिहा हो चुका है. 16 दिसंबर 2024 को निर्भया कांड के 12 साल हो जाएंगे. वह नाबालिग शख्स आज शादी कर जिंदगी जी रहा है. दरअसल,‘नाबालिग’ शख्स अकेला है, जिसका चेहरा ना तो दुनिया के सामने आया और न ही उसके परिवार वाले ने किसी को बताया.

निर्भया कांड का नाबालिग ने कर लिया शादी?
निर्भया कांड के नाबालिग दोषी उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के एक गांव का रहने वाला है. घर की आर्थिक हालत पहले खराब थी, मगर पिछले कुछ सालों से कुछ सुधरी है. पिता मानसिक रूप से बीमार है. घर में मां-बाप के अलावा दो छोटी बहनें और दो भाई भी हैं. नाबालिग शख्स की भी शादी हो गई और उसके दोनों बहनों की भी शादी हो गई है.

बता दें कि निर्भया गैंगरेप केस कांड के बाद देश में बलात्कार की परिभाषा बदल दी गई थी. इससे पहले सेक्सुअल पेनिट्रेशन को रेप माना जाता था, लेकिन बाद में छेड़छाड़ और दूसरे तरीकों से यौन शोषण को भी बलात्कार में शामिल किया गया. इसके बावजूद भी कोलकाता के आरजी कार मेडिकल कॉलेज में एक दरिंदे ने डॉक्टर के साथ रेप और हत्या कर इस कानून को और मजबूत करने की बहस छेड़ दिया है.

Tags: Gangrape and murder, Kolkata News, News

FIRST PUBLISHED :

August 17, 2024, 21:38 IST

Read Full Article at Source