युवक के आपत्तिजनक पोस्ट से मुसीबत में घिरा पूरा परिवार, उग्र भीड़ ने किया बवाल

4 hours ago

Last Updated:May 11, 2025, 07:24 IST

Gopalganj News: कई बार नासमझी में की गई टिप्पणी कितना बड़ा बवाल खड़ा कर सकती है यह गोपालगंज के इस बवाल से समझा जा सकता है. दरअसल, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट से गोपालगंज के एक गांव में बवाल मच गया और आरोपी क...और पढ़ें

युवक के आपत्तिजनक पोस्ट से मुसीबत में घिरा पूरा परिवार, उग्र भीड़ ने किया बवाल

आपत्तिजनक पोस्ट से दो गांवों में तनाव, युवक अरेस्ट, पुलिस बल तैनात

हाइलाइट्स

गोपालगंज में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट से बवाल, युवक गिरफ्तार. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और 40 अज्ञात उपद्रवियों पर केस दर्ज किया. 40 अज्ञात उपद्रवियों पर केस दर्ज. गोपालगंज पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.

गोपालगंज. भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच गोपालगंज में सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट से बवाल मच गया. घटना जिले श्रीपुर थाना क्षेत्र के सवनहीं पट्टी गांव की है. पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप के अनुसार, युवक ने सांप्रदायिक आधार पर टिप्पणी की थी जिसके बाद दूसरे समुदाय के लोग लाठी-डंडों के साथ उक्त युवक के घर पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया. इस बीच आरोपी युवक का परिवार यह पूछता रहा कि युवक ने आखिर क्या किया है? कोई जवाब नहीं दे रहा था, लेकिन उग्र भीड़ लगातार हंगामा करती रही. मौके पर पहुंची पुलिस भी एक वक्त भीड़ के आगे बेबस दिखी. हालांकि, बाद में अतिरिक्त पुलिस बल को मंगवाया गया तब हंगामा कर रहे लोगों को नियंत्रित किया जा सका.

बताया जाता है कि अभय मिश्रा के पुत्र अंकित मिश्रा ने सोशल मीडिया पर एक टिप्पणी की थी, जिसके बाद यह सारा बवाल हुआ. इसके बाद गोपालपुर गांव के सैकड़ों लोग हथियारों से लैस होकर उसके घर पर टूट पड़े. लोगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर घर में तोड़फोड़ की और आग लगाने की कोशिश की. इस दौरान जमकर रोड़ेबाजी हुई और कई लोगों को बेरहमी से पीटा गया. आरोप है कि उपद्रवियों ने पीड़ित परिजनों से दो लाख रुपये भी लूट लिए. घटना की जानकारी मिलते ही श्रीपुर थानाध्यक्ष नेहा कुमारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया. एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.हालांकि, उग्र भीड़ के आगे कुछ देर के लिए पुलिस भी लाचार दिखी.बाद में युवक अंकित मिश्रा को अरेस्ट कर गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

गोपालगंज में आपत्तिजनक पोस्ट पर बवाल के बाद मामले की पड़ताल करती पुलिस.

पुलिस ने स्थिति संभाली, अतिरिक्त बल तैनात
पुलिस अधिकारी चंद्रशेखर ओझा के नेतृत्व में निगरानी की जा रही है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है.  इस मामले में पुलिस ने पांच नामजद समेत 40 अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने कहा कि समाज में तनाव फैलाने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. इधर, एक मामला मांझा थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां भटवलिया गांव में भी व्हाट्सएप पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ लिखने वाले युवक प्रिंस अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने उसे नामजद करते हुए जांच शुरू कर दी है.

authorimg

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Gopalganj,Bihar

homebihar

युवक के आपत्तिजनक पोस्ट से मुसीबत में घिरा पूरा परिवार, उग्र भीड़ ने किया बवाल

Read Full Article at Source