Last Updated:December 09, 2025, 21:14 IST
UNESCO Diwali News: 10 दिसंबर को दिल्ली में दिवाली को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर सूची में शामिल करने की संभावना पर विशेष दीपोत्सव मनाने की तैयारी चल रही है. इस मौके पर लाल किला और अन्य सरकारी इमारतों को रोशनी से जगमग किया जाएगा. यदि दिवाली को विश्व धरोहर सूची में मान्यता मिलती है, तो 10 दिसंबर का यह दीपोत्सव सांस्कृतिक गौरव और वैश्विक सम्मान का ऐतिहासिक क्षण होगा.
दिवाली को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर सूची में मान्यता मिलने की संभावना है.नई दिल्ली. देश में 21 अक्टूबर को दिवाली मनाई जा चुकी है, लेकिन 10 दिसंबर को दिल्ली एक बार फिर दीपोत्सव की रोशनी में नहाने जा रही है. कारण है, दिवाली को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर सूची में मान्यता मिलने की संभावना. यदि यह मान्यता मिलती है, तो 10 दिसंबर को राजधानी पूरी तरह रोशनी और उत्सव में डूब जाएगी. केंद्र और दिल्ली सरकार ने इस ऐतिहासिक अवसर के लिए तैयारी शुरू कर दी है. संस्कृति मंत्रालय ने लाल किले समेत सभी प्रमुख सरकारी इमारतों को विशेष रोशनी और सजावट के निर्देश दिए हैं.
दिल्ली के संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, “10 दिसंबर को दिल्ली सरकार पूरी कैबिनेट के साथ दिल्ली हाट पर दिवाली मनाएगी. सभी सरकारी बिल्डिंग सजाई जाएंगी, लाल किले पर दिवाली के दीये जलाए जाएंगे और शहर के सभी चौक-चौराहों पर दिवाली की मार्केट लगेगी. ये सब तब होगा जब यूनेस्को दिवाली को अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर में मान्यता देगी. और जैसे ही मान्यता मिल जाएगी, दिल्ली जगमग होगी, मेले लगेंगे, आतिशबाजी होगी और लाल किला रोशनी में नहा उठेगा.”
लाल किले के आसपास चांदनी चौक और अन्य इलाकों में रंगोली, दिवाली मेला और आतिशबाजी की भी व्यवस्था की जा रही है. यूनेस्को ने देश के सभी विश्व धरोहर स्थलों को भी उसी शाम विशेष रूप से रोशन करने के निर्देश दिए हैं. भारत ने मार्च 2024 में दिवाली को अमूर्त विश्व धरोहर में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा था. यह प्रस्ताव बैठक के एजेंडे में 24वें स्थान पर है और 9-10 दिसंबर को उस पर विचार होगा. सहमति मिलते ही 10 दिसंबर की शाम लाल किला दीपों की रोशनी में नहा उठेगा.
यह पहली बार है जब भारत यूनेस्को पैनल की किसी बैठक की मेजबानी कर रहा है. उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, यूनेस्को के महानिदेशक खालिद अल-एनानी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और भारत के स्थायी प्रतिनिधि विशाल वी. शर्मा उपस्थित रहे. यदि दिवाली को विश्व धरोहर सूची में मान्यता मिलती है, तो 10 दिसंबर का यह दीपोत्सव सांस्कृतिक गौरव और वैश्विक सम्मान का ऐतिहासिक क्षण होगा.
About the Author
प्रियंका काण्डपालवरिष्ठ संवाददाता
आज तक से टीवी पत्रकारिता शुरू करने वाली प्रियंका कांडपाल को अब तक तकरीबन 11 साल का अनुभव है. तकरीबन चार साल आज तक में रिपोर्टिंग के साथ एंकरिंग भी कर चुकी हैं. उसके बाद इंडिया टीवी में पांच साल तक काम किया. 201...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 09, 2025, 21:02 IST

1 hour ago
