यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट पर बड़ा अपडेट, इस तारीख तक होगा जारी

1 month ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

करियर

/

UP Police Result: यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट पर बड़ा अपडेट, इस तारीख को होगा जारी, uppbpb.gov.in पर रखें नजर

नई दिल्ली (UP Police Constable Result 2024). यूपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा 2024 देने वाले युवाओं का इंतजार खत्म होने वाला है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 जारी करने की तैयारी में है. यूपी पुलिस सरकारी रिजल्ट 2024 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक कर सकते हैं. यूपी पुलिस कांस्टेबल फाइनल आंसर की भी इसी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से 31 अगस्त 2024 के बीच हुई थी. यूपी पुलिस लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा (UP Police Sarkari Result 2024). सभी के डॉक्यमेंट्स भी वेरिफाई किए जाएंगे. यूपी पुलिस में सरकारी नौकरी के लिए सभी राउंड क्वॉलिफाई करना जरूरी है. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम नवंबर में ही जारी किया जाएगा.

UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट कब आएगा?
उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में सिपाही की नौकरी के लिए 48 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया था. उनमें से 30 लाख से ज्यादा ने परीक्षा दी थी. फरवरी में यूपी पुलिस पेपर लीक हो जाने की वजह से उसे रद्द कर दिया गया था. यूपी पुलिस री एग्जाम में नकल और पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए गए थे. यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 नवंबर के तीसरे हफ्ते में जारी होने की उम्मीद है. UPPBPB के एक्स अकाउंट पर इसकी जानकारी दी गई है.

यह भी पढ़ें- बहुत भारी पड़ेंगे अगले 5 साल, इन 10 कोर्स से बना लें दूरी, जॉब की नहीं गारंटी

UP Police Constable Final Answer Key: इस तारीख तक डाउनलोड कर लें यूपी पुलिस आंसर की
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर की 2 नवंबर 2024 को जारी की गई थी. उम्मीदवार 9 नवंबर तक इसे ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद यूपी पुलिस फाइनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करवाने का मौका भी नहीं मिलेगा. यूपी पुलिस मार्किंग स्कीम को लागू करने के लिए किसी जवाब के गलत होने पर निगेटिव मार्किंग की जाएगी. यूपी पुलिस रिजल्ट के साथ कैटेगरी वाइज कट-ऑफ मार्क्स, योग्य उम्मीदवारों की संख्या की जानकारी भी दी जाएगी.

यह भी पढ़ें- रिजर्व बैंक में नौकरी का खास मौका, 2 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी, जानें योग्यता

Tags: Constable recruitment, Sarkari Result, UP police, UP Police Exam

FIRST PUBLISHED :

November 4, 2024, 13:59 IST

Read Full Article at Source