यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारियां पूरी, एडमिट कार्ड होगा बस का टिकट

3 weeks ago

UP Police Exam: उत्तर प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित करने के लिए योगी सरकार ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में 60,244 कांस्टेबलों के चयन के लिए परीक्षा 23 से 25 अगस्त और 30 से 31 अगस्त तक 67 जिलों में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय किए गए हैं. इसके अलावा उम्मीदवार फ्री में बसों से यात्रा कर सकेंगे. बस में उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड ही टिकट के तौर पर काम करेगा.

परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए यूपी पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) पिछले 12 वर्षों में पेपर लीक और सॉल्वर गैंग जैसी आपराधिक गतिविधियों में शामिल 1,500 से अधिक व्यक्तियों पर एक्टिव रूप से निगरानी रख रही है. पारदर्शिता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 48 लाख अभ्यर्थियों का आधार सत्यापन पहले ही पूरा हो चुका है, जबकि शेष सत्यापन जारी है. इसके अतिरिक्त, संदिग्ध अभ्यर्थियों की पहचान सत्यापित करने के लिए परीक्षा केंद्रों पर ईकेवाईसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिनकी परीक्षा के बाद जांच भी की जाएगी.

23 अगस्त की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों ने मंगलवार से ही उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करना शुरू कर दिया है. अभ्यर्थी अपनी संबंधित परीक्षा तिथियों से तीन दिन पहले अपने एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.

48 लाख अभ्यर्थियों का आधार सत्यापन पूरा हुआ
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुरूप आगामी पुलिस भर्ती परीक्षा की शुचिता सुनिश्चित करने के लिए केवल सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है. पांच दिनों तक चलने वाली परीक्षा में 48,17,441 अभ्यर्थियों के बैठने के लिए 67 जिलों में कुल 1,174 केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा को सुचारू रूप से और सुरक्षित तरीके से आयोजित करने के लिए प्रत्येक जिले में दो नोडल अधिकारी एक जिला प्रशासन (एडीएम) से और एक पुलिस बल (एडिशनल एसपी) से नियुक्त किए गए हैं. ये अधिकारी एसपी, एएसपी और डिप्टी एसपी रैंक के नियुक्त पर्यवेक्षकों के साथ पिछले 25 दिनों से बोर्ड के साथ लगातार संपर्क में हैं.

चेयरमैन ने आगे बताया कि सभी 48 लाख अभ्यर्थियों का आधार सत्यापन पूरा हो चुका है, जबकि 20,000 की पहचान संदिग्ध के रूप में की गई है. इन अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित समय से ढाई घंटे पहले पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट जैसे अतिरिक्त पहचान डॉक्यूमेंट्सों के साथ पहुंचने का निर्देश दिया गया है. केंद्रों पर उनका ईकेवाईसी सत्यापन किया जाएगा और परीक्षा के बाद भी उन पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. परीक्षा केंद्रों पर 17,000 दीवार घड़ियां लगाई गई हैं.

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आगामी पुलिस भर्ती परीक्षा के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए व्यापक कदम उठाए हैं. अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के अलावा परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के समय प्रबंधन में सहायता के लिए 17,000 दीवार घड़ियां लगाई गई हैं. बोर्ड ने यूपी पुलिस और एसटीएफ को इन लोगों की एक विस्तृत सूची उपलब्ध कराई है, साथ ही करीब 10 टेलीग्राम चैनलों पर चल रहे धोखाधड़ी गिरोहों की जानकारी भी दी है. इस जानकारी का इस्तेमाल इन समूहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए किया जा रहा है और बोर्ड अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अभ्यर्थियों को इन जालसाजों से सावधान रहने की चेतावनी दे रहा है.

बसों में एडमिट कार्ड होगा टिकट
उन्होंने आगे बताया कि सुविधाओं के मामले में सीएम योगी ने अभ्यर्थियों के लिए कई तरह के सुविधाएं उपलब्ध कराएं हैं. यूपी रोडवेज की बसें उम्मीदवारों को मुफ्त यात्रा की सुविधा देंगी, जिसमें उनके एडमिट कार्ड टिकट के रूप में काम आएंगे. उम्मीदवारों को बस कंडक्टर को अपने एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी दिखानी होगी. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए योगी सरकार ओएमआर शीट भरने के लिए अतिरिक्त 5 मिनट भी दे रही है. 20 अगस्त को दोपहर 1 बजे तक बोर्ड की वेबसाइट से लगभग 3,56,918 एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा चुके हैं. परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 4,60,000 है, प्रत्येक परीक्षा तिथि से तीन दिन पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे.

ये भी पढ़ें…
स्कूलों में आज होगी छुट्टियां, इस वजह से लिया गया यह फैसला, पढ़ें यहां पूरी डिटेल
भारतीय डाक जीडीएस रिजल्ट जारी, अब करना होगा ये काम, नहीं तो होगी दिक्कत

Tags: UP police, UP Police Exam

FIRST PUBLISHED :

August 21, 2024, 09:39 IST

Read Full Article at Source