योग ट्रेनिंग के नाम पर आतंक की फैक्‍ट्री, PFI की बड़ी साजिश का पर्दाफाश

3 hours ago

Last Updated:April 07, 2025, 17:32 IST

PFI Chargesheet News: नेशनल इन्‍वेस्टिगेशन एजेंसी यानी NIA ने प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. इसमें कई चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं. खासकर राजस्‍थान में योग सेंटर की आड़...और पढ़ें

योग ट्रेनिंग के नाम पर आतंक की फैक्‍ट्री, PFI की बड़ी साजिश का पर्दाफाश

एनआईए ने प्रतिबंधित PFI के खिलाफ दाखिल चार्जशीट में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

हाइलाइट्स

राजस्‍थान में योग सेंटर की आड़ में आतंकवादी तैयार करने का खुलासासाल 2047 तक भारत को इस्‍लामिक राष्‍ट्र बनाने का रखा था टारगेटयुवाओं को दिखाए जाते थे गुजरात दंगे और मॉब लिंचिंग के वीडियो

नई दिल्‍ली. प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के खिलाफ नेशनल इन्‍वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने चार्जशीट दाखिल की है. जांच एजेंसी ने इसमें कई चौंकाने वाले खुलासे करते हुए PFI पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एनआईए के सूत्रों ने बताया कि राजस्‍थान में केरल की तरह आतंकवादियों की फौज तैयार करने की साजिश रची जार ही थी. योग सेंटर की आड़ में युवक-युवतियों का ब्रेनवॉश किया जा रहा था. चार्जशीट में PFI के इस मॉड्यूल को लेकर सनसनीखेज दावे किए गए हैं. सूत्रों का कहना है कि गुजरात दंगों और मॉब‍ लिंचिंग का वीडियो दिखाकर युवाओं को बरगलाने का काम किया जा रहा था. उनका ब्रेनवॉश किया जा रहा था. इनका लक्ष्‍य साल 2047 तक भारत को इस्‍लामिक देश बनाना था. बता दें कि PFI के इस मॉड्यूल की जांच के दौरान इसका पता चलने का दावा किया गया है. एनआईए ने राजस्‍थान की एक अदालत में चार्जशीट दाखिल की है.

जानकारी के अनुसार, जयपुर में PFI मॉड्यूल पर बड़ा खुलासा हुआ है. NIA ने इस मामले की तफ्तीश के बाद चार्जशीट में बड़े खुलासे किए हैं. योगशाला की आड़ में हथियार चलाने की ट्रेनिंग देते थे. जकात के नाम पर वसूले गए पैसों से PFI के आतंकी ट्रेनिंग कैंप चलते थे. जयपुर के PFI मॉड्यूल में पकड़े गए 5 आरोपियों में से एक मोहम्मद आसिफ के मोबाइल से एक फाइल बरामद हुई है. इस फाइल में लिखा था, ‘फिजिकल फिटनेस प्रोग्राम नौजवानों को सेहतमंद रखने के लिए योग, मार्शल आर्ट, गेम्स, संगीत प्रोग्राम और आखाड़े प्रोग्राम चलाए जाते हैं. इसके अलावा भी कई एनजीओ और संस्थान की ओर से कई तरह के प्रोग्राम किए जाएंगे.’PFI से जुड़े मेंबर्स को अपने ही शहर में कैम्प चलाने की हिदायत दी गई थी. योगशाला और अखाड़ों की आड़ में इन ट्रेनिंग कैम्प की आड़ में नौजवानों को हथियार चलाने और मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग करवाई जा रही थी.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 07, 2025, 17:26 IST

homenation

योग ट्रेनिंग के नाम पर आतंक की फैक्‍ट्री, PFI की बड़ी साजिश का पर्दाफाश

Read Full Article at Source