नई दिल्ली: विजयादशमी के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर के रेशम बाग मैदान में ‘शस्त्र पूजन’ किया. इसके बाद उन्होंने संबोधन भी दिया. इस दौरान उन्होंने दुनिया में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार का जिक्र किया. खासकर हाल के दिनों में बांग्लादेश में और पाकिस्तान में हो रहे घटनाओं के बारे में. बता दें कि बांग्लादेश में तख्ता पलट के दौरान अल्पसंख्यक हिंदुओं पर लगातार अत्याचार की खबरें आईं. इन दिनों पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों जगहों से हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार की खबरें आ रही हैं. अपने संबोधन में मोहन भागवत इसे लेकर भी चेताया है.
हाल ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर चिंता जताई थी. उन्होंने कहा था कि “राष्ट्र से ऊपर कुछ भी नहीं हो सकता. और राष्ट्र तभी सशक्त होगा जब हम एकजुट होंगे. ‘बटेंगे तो कटेंगे’… सीएम योगी ने आगे कहा कि आप देख रहे हैं कि बांग्लादेश में क्या हो रहा है. वो गलतियां यहां नहीं दोहराई जानी चाहिए… ‘बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे’…” पहले योगी आदित्यनाथ और अब मोहन भागवत दोनों ने दुनिया में हो रहे अत्याचार पर चिंता जताई है.
पढ़ें- एकजुट हो रहे बांग्लादेश-पाकिस्तान… विजयदशमी उत्सव पर मोहन भागवत ने देश को किया सावधान
मोहन भागवत के बयान का क्या है मतलब?
अब RSS चीफ मोहन भागवत ने कहा, ‘हमारे पड़ोसी बांग्लादेश में जो हुआ? उसके कुछ तात्कालिक कारण हो सकते हैं, लेकिन जो लोग चिंतित हैं, वे इस पर चर्चा करेंगे. लेकिन, उस अराजकता के कारण, हिंदुओं पर अत्याचार करने की परंपरा वहां दोहराई गई. पहली बार, हिंदू एकजुट हुए और अपनी रक्षा के लिए सड़कों पर उतरे.’
उन्होंने आगे कहा, ‘लेकिन, जब तक क्रोध में आकर अत्याचार करने की यह कट्टरपंथी प्रवृत्ति होगी-तब तक न केवल हिंदू, बल्कि सभी अल्पसंख्यक खतरे में होंगे. उन्हें पूरी दुनिया के हिंदुओं से मदद की ज़रूरत है. यह उनकी ज़रूरत है कि भारत सरकार उनकी मदद करे… अगर हम कमज़ोर हैं, तो हम अत्याचार को आमंत्रित कर रहे हैं. हम जहां भी हैं, हमें एकजुट और सशक्त होने की ज़रूरत है…’
जाहिर तौर पर बांग्लादेश और पाकिस्तान में इन दिनों हिंदुओं के खिलाफ लगतार हिंसा के मामले बढ़ रहे हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि भारत में इसे लेकर काफी आक्रोश भी देखा गया. ऐसे में पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अब मोहन भागवत द्वारा दिया गया बयान काफी अहम रखता है.
Tags: Mohan bhagwat
FIRST PUBLISHED :
October 12, 2024, 11:28 IST