रक्सौल-हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस अब होगी खास, सफर पहले से ज्‍यादा सुविधाजनक, जाने

22 hours ago

Last Updated:April 02, 2025, 19:27 IST

रक्सौल-हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्‍छी खबर है. उनका सफर पहले से ज्‍यादा आरामदायक और सुविधाजनकर होने जा रहा है. भारतीय रेलवे इस ट्रेन को खास बनाने जा रहा है. यानी अगली बार जब आप...और पढ़ें

रक्सौल-हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस अब होगी खास, सफर पहले से ज्‍यादा सुविधाजनक, जाने

सांकेतिक फोटो

नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. वंदेभारत से लेकर अमृतभारत जैसी नई श्रेणी की ट्रेनें यात्रियों की पसंदीदा बनती जा रही हैं. इसी कड़ी में पुरानी ट्रेनों में भी बदलाव किया जा रहा है, जिससे यात्री बेहतर सफर का मजा ले सकें. रक्सौल-हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्‍छी खबर है.

उनका सफर पहले से ज्‍यादा आरामदायक और सुविधाजनकर होने जा रहा है. भारतीय रेलवे इस ट्रेन को खास बनाने जा रहा है. यानी अगली बार जब आप इस ट्रेन से सफर करेंगे, खुद ही आहसास करेंगे. ट्रेन में बदलाव हुआ है. आइए जानते हैं क्‍या है बदलाव की वजह-

एलएचबी कोच लगाए जाएंंगे

पूर्व मध्य रेल द्वारा यात्रियों की यात्रा को और ज्यादा सुरक्षित, आरामदायक बनाने की दिशा में एक और कदम उठाते हुए रक्सौल और हावड़ा के मध्य चलने वाली गाड़ी सं. 13044/13043 रक्सौल-हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस आईसीएफ कोच के बदले अत्याधुनिक एलएचबी कोच लगाने जा रहा है. यह बदलाव रक्सौल से 05 अप्रैल से तथा हावड़ा से 09 अप्रैलसे प्रभावी होगा. एलएचबी रेक में परिवर्तन के बाद इस ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 09, साधारण श्रेणी के 04 कोच तथा एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 18 कोच होंगे.

यह होगा बदलाव

एलएचबी कोच अधिक आरामदायक यात्रा का अनुभव देंगे. स्टेनलेस स्टील से निर्मित बेहतर आंतरिक सज्जा युक्त उच्च गति क्षमता वाले अत्याधुनिक एलएचबी कोच आईसीएफ कोच की तुलना में वजन में हल्के और मजबूत होते हैं. कोचों में आधुनिक सीबीसी कपलिंग लगे होने से संरक्षा और बेहतर होती है. एंटी क्लाइम्बिंग की वजह से दुर्घटनाओं के दौरान कोचों को एक-दूसरे पर चढ़ने से रोकती हैं. कोच बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम व सस्पेंशन के साथ-साथ बेहतर आंतरिक सज्जा वाले होते हैं और शौचालय बेहतर होते हैं. एलएचबी कोच वाली ट्रेनों से यात्रा अब संरक्षित, सुरक्षित व आरामदायक होती है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 02, 2025, 19:27 IST

homebihar

रक्सौल-हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस अब होगी खास, सफर पहले से ज्‍यादा सुविधाजनक, जाने

Read Full Article at Source