Last Updated:May 19, 2025, 07:37 IST
IMD Weather Update Today: भारत के कई हिस्सों में इस हफ्ते आंधी-तूफान, बिजली की चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी. बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण कुछ जगहों पर भारी बारिश का अनुमा...और पढ़ें

देश के कई हिस्सों में बारिश होने की उम्मीद है.(Image:PTI)
हाइलाइट्स
देशभर में आंधी-तूफान और भारी बारिश का अलर्ट जारी.बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण भारी बारिश का अनुमान.मौसम विभाग ने तेज हवाओं और बिजली चमकने की चेतावनी दी.देशभर में इस हफ्ते मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला रहेगा. भारत के कई हिस्सों में आंधी-तूफान, बिजली की चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उधर बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी देखा जा रहा है, जिस कारण कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश का भी अनुमान है.
मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वोत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत, पश्चिमी तटीय इलाके, मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत तक मौसम में हलचल देखने को मिलेगी और कुछ जगहों पर 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. आइए जानते हैं किस इलाके में कैसा रहेगा मौसम.
बिहार से बंगाल तक आंधी बारिश के आसार
पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में बारिश और आंधी का अनुमान है. बिहार में 18 से 22 मई तक भारी बारिश हो सकती है, वहीं पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 18 और 20 मई को बहुत भारी बारिश हो सकती है. झारखंड, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें – बंगाल की खाड़ी से उठ रहा बवंडर, दिल्ली से लेकर बिहार तक होगी झमाझम, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
उत्तर-पश्चिम भारत के जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 18 से 24 मई के बीच हल्की से मध्यम बारिश और आंधी की संभावना है. उत्तराखंड में 23 और 24 मई को भारी बारिश हो सकती है. हिमाचल और उत्तराखंड में 19 और 20 मई को ओले गिरने की भी संभावना है. पंजाब और पश्चिम राजस्थान में 18 और 19 मई को धूल भरी आंधी चल सकती है.
महाराष्ट्र-गुजरात में भी होगी झमाझम
पश्चिम भारत के महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा में भी मौसम में हलचल रहेगी. कोकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में 18 से 24 मई के बीच गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कोकण और गोवा में 20 से 22 मई के बीच बहुत भारी बारिश और तेज हवाएं (50-70 किमी/घंटा) चलने की चेतावनी दी गई है.
दक्षिण भारत के राज्यों केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और लक्षद्वीप में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इन जगहों पर गरज के साथ तेज हवाएं चलने और बिजली चमकने की संभावना है. तटीय कर्नाटक और दक्षिणी कर्नाटक में 18 से 22 मई के बीच कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. खासकर 20 मई को तटीय कर्नाटक में बेहद भारी बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें- ये होती है मां… आग में खुद झुलसती रही मगर बाह में समेटे रही 4 बच्चे, हैदराबाद अग्नीकांड की दर्दनाक दास्तां
पूर्वोत्तर भारत में अगले 7 दिनों तक गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. अरुणाचल प्रदेश में 18 से 20 मई, असम और मेघालय में 18 से 24 मई और त्रिपुरा व नागालैंड में 18 मई को अच्छी बारिश हो सकती है. असम और मेघालय में कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश भी हो सकती है.
पूरे देश में अगले कुछ दिनों तक मौसम का रुख तेज रहेगा, इसलिए लोगों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम से जुड़ी ताज़ा जानकारी पर नजर रखें और जरूरी सतर्कता बरतें, खासकर उन इलाकों में जहां भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावना है.
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi