हार्ट अटैक से 20–25 साल के युवाओं की मौतें, सिद्दारमैया ले आए वैक्सीन साजिश

10 hours ago

Last Updated:July 02, 2025, 05:01 IST

Karnataka Heart Attack: कर्नाटक के हासन में एक महीने में 20 से ज्यादा युवाओं की अचानक हार्ट अटैक से मौत ने सभी को चौंका दिया है. मरने वालों की उम्र 20 से 25 साल के बीच थी. लेकिन सीएम सिद्धारमैया इसमें साज‍िश ढू...और पढ़ें

हार्ट अटैक से 20–25 साल के युवाओं की मौतें, सिद्दारमैया ले आए वैक्सीन साजिश

कर्नाटक में अचानक युवाओं को हार्ट अटैक आ रहा.

हाइलाइट्स

हासन में 20–25 साल के युवाओं की हार्ट अटैक से मौतें, प्रशासन में हड़कंप.सिद्दारमैया ने वैक्सीन पर उठाए सवाल, कहा-जल्दबाजी में मिली मंजूरी पर हो जांच.डॉक्टरों ने साजिश थ्योरी खारिज की, बोले-वैक्सीन और मौत का सीधा संबंध नहीं.

कर्नाटक के हासन ज‍िले में एक महीने के भीतर 20 से अधिक युवाओं की हार्ट अटैक से मौत के बाद लोग हैरान हैं. प्रशासन को भी समझ नहीं आ रहा क‍ि आख‍िर ये हो क्‍यों रहा है. मरने वालों की उम्र क‍िसी की 20 साल तो क‍िसी की 30 साल है. सबकी नजर कर्नाटक सरकार की ओर है. लेकिन राज्‍य के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया इस पर कोविड वैक्सीन से जुड़ी साजिश की थ्योरी पेश कर नया विवाद खड़ा कर दिया है. उन्‍होंने न सिर्फ कोविड वैक्‍सीन पर सवाल उठाए, बल्‍क‍ि केंद्र की वैक्‍सीनेशन पॉल‍िसी को भी घेर ल‍िया.

सिद्धरमैया ने एक्‍स पर लिखा, हासन ज‍िले में हाल ही में 20 से ज्‍यादा लोगों की हार्ट अटैक से मौत हुई है. यह गंभीर मामला है. क्या यह अचानक हो रही मौतें कोविड वैक्सीन के साइड इफेक्ट तो नहीं? कई इंटरनेशनल रिसर्च में हाल में यह संकेत मिला है कि वैक्सीन हार्ट अटैक का कारण बन सकती है. क्या वैक्सीन को जल्दबाजी में मंजूरी देना इन मौतों की वजह हो सकती है? इससे इनकार नहीं किया जा सकता.

सिद्दारमैया यहीं नहीं रुके. उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी पहले अपने जमीर से पूछे, फिर हम पर सवाल उठाए. उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है और जयदेव हार्ट इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ. रविंद्रनाथ की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ समिति बनाई गई है, जो मौतों के कारणों की वैज्ञानिक जांच करेगी और 10 दिनों में रिपोर्ट सौंपेगी.

बीजेपी का पलटवार
मुख्यमंत्री के इस बयान पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. पार्टी प्रवक्ता राजीव चंद्रशेखर ने कहा, सिद्दारमैया अब साजिशों की राजनीति कर रहे हैं. जिन वैक्सीन्स को लेकर भारत ने दुनिया भर में सराहना पाई, आज वही टीके उन्हें संदिग्ध लग रहे हैं. अगर इतना डर था, तो क्या तब टीकाकरण रोक देते? बीजेपी ने इसे मौतों पर सियासत करार देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री साइंट‍िफ‍िक रिपोर्ट आने से पहले ही वैक्सीन पर शक जताकर अफवाह फैला रहे हैं, जिससे जनता में डर का माहौल बनेगा.

जनता में भ्रम और डर
सिद्दारमैया के बयान के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने चिंता जताई है. क्या हमें डरना चाहिए? क्या हमें बूस्टर नहीं लेना चाहिए?” जैसे सवाल ट्रेंड करने लगे हैं. उधर, राज्य सरकार ने अब हासन और आसपास के ज‍िलों में कैंप लगाना शुरू कर द‍िया है. सभी PHC और CHC को निर्देश दिया गया है कि वे 40 वर्ष से कम आयु के लोगों की ईसीजी जांच मुफ्त करें. सिद्दारमैया ने जनता से अपील की है क‍ि अगर सीने में दर्द, सांस की तकलीफ या घबराहट हो तो तुरंत पास के अस्पताल जाएं. इसे नजरअंदाज न करें.

Gyanendra Mishra

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...

और पढ़ें

homenation

हार्ट अटैक से 20–25 साल के युवाओं की मौतें, सिद्दारमैया ले आए वैक्सीन साजिश

Read Full Article at Source