सवाई माधोपुर. राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के रणथम्भौर में स्थित एक पांच सितारा होटल को बम से उड़ा देने की धमकी ने पुलिस के होश उड़ा दिए. यह धमकी रणथम्भौर के पांच सितारा होटल शेरबाग को लेकर दी गई थी. होटल को बम से उड़ा देने की धमकी मिलने के बाद पुलिस लवाजमा तत्काल वहां पहुंचा और सर्च ऑपरेशन चलाया. लेकिन कुछ नहीं मिला. इस पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली. रणथम्भौर देशभर में प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट है. यहां लोग टाइगर देखने आते हैं.
पुलिस उपाधीक्षक हेमेंद्र शर्मा के अनुसार पांच सितारा होटल ग्रुप शेरबाग के दिल्ली ऑफिस पर रणथम्भौर के होटल को रविवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. यह धमकी एक मेल के जरिये दी गई थी. उसके बाद होटल ग्रुप प्रबंधन ने इसकी सूचना सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता को दी. इस पर उन्होंने पुलिस को अलर्ट किया.
होटल में नहीं मिली कोई संदिग्ध चीज
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीम रणथम्भौर में होटल शेरबाग पहुंची. होटल में गहनता से सर्च ऑपरेशन चलाया गया. लेकिन वहां कुछ नहीं मिला. ऐहतियात के तौर शेरबाग रिसोर्ट में भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया. लेकिन वहां भी कोई बम या संदिग्ध चीज नहीं मिली. इस दौरान होटल के आसपास के इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए. पुलिस होटल के आस पास आने जाने वाले संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रख रही है.
प्रियंका गांधी इसी होटल में ठहरती हैं
पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बताया कि रणथंभौर स्थित होटल शेरबाग को भी धमकी भरा मेल मिला था. उसके बाद होटल की जांच पड़ताल कर ली गई है. सुरक्षा की दृष्टि होटल के आसपास पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रणिथम्भौर के दौरे पर आती रहती हैं. वे जब भी आती हैं इसी होटल में ठहरती हैं.
जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की कई बार धमकी मिल चुकी है
राजस्थान में बीते महीनों में कई बार जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. वहीं जयपुर में कई प्रतिष्ठित स्कूल और अस्पतालों को भी बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं. धमकियों के बाद हर बार पुलिस सर्च ऑपरेशन चलाती है. लेकिन मिलता कुछ भी नहीं है.
Tags: Rajasthan news, Ranthambore tiger reserve, Sawai madhopur news
FIRST PUBLISHED :
September 30, 2024, 13:01 IST