रात के 3 बजे आ रही थी कार, पुलिस वाले ने रुकने का किया इशारा, फिर ड्राइवर ने जो किया, नहीं होगा विश्वास
नई दिल्ली. दिल्ली के नांगलोई इलाके में पुलिस कॉन्स्टेबल की कारवाले ने कुचल कर मार डाला. कॉन्स्टेबल की पहचान कॉन्स्टेबल संदीप के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि उनको कहीं से शराब सप्लाई करने वाले गिरोह की इनपुट मिली थी. हालांकि पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. पुलिस ने यह भी बताया कि यह शराब माफिया की गाड़ी नहीं है. अब तक की जांच में आरोपियों की पहचान कर ली गई है. उनकी धरपकड़ जारी है.
पुलिस हवाले से पता चला है कि नांगलोई थाने में तैनात सिपाही को शराब सप्लायर की कार जाने की जानकारी मिली थी. उन्होंने इनपुट के आधार पर उस कार को रुकने का इशारा किया. हालांकि, वह कार रुका नहीं और भी काफी रफ्तार से भागने लगा. इसी क्रम में उसने कांस्टेबल को टक्कर मार दी. संदीप की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि पुलिस ने कार को बरामद कर लिया. कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. यह घटना रात के तीन बजे की बताई जा रही है.
दिल्ली आउटर जिले के डीसीपी ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है. उनके मुताबिक कार में दो लोग सवार थे. जिनका संदीप से किसी बात पर विवाद हुआ. इसके बाद उन्होंने कॉन्सटेबल को कुचल दिया. फिर दोनों मौके से फरार हो गए है. कार से अब तक कोई शराब बरामद नहीं हुई है. कार में कौन लोग थे, कौन चला रहा था और किसकी कार है ये पता लगाया जा रहा है.
दिल्ली पुलिस ने इस घटना पर अपना बयान दिया है. पुलिस ने घटना के बारे जिक्र करते हुए लिखा है कि गाड़ी वाले को जाखड़ कहा जाता है. वह शराब का काम करता है. वह अपना काम करवाने के लिए संदीप पर लगातार प्रेशर डाल रहा था. पुलिस ने आगे लिखा है कि कार वाले और संदीप के बीच बहस हुई. संदीप ने अपनी बाइक से उनका पीछा किया. लेकिन, कार ने उसे कुचल दिया. यह एक मर्डर है. यह घटना जाट धर्मशाला के पास हुई है.
Tags: Delhi police
FIRST PUBLISHED :
September 29, 2024, 10:28 IST