रांची बीआईटी मेसरा में छात्रों के दो गुटों में मारपीट, एक की मौत के बाद हंगामा

6 days ago

हाइलाइट्स

रांची के बीआईटी मेसरा के पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्रों के बीच हुई मारपीट. बीआईटी मेसरा मारपीट की घटना में घायल छात्र की इलाज के दौरान हुई मौत. मौत के बाद BIT पॉलिटेक्निक कॉलेज में परिजनों ने किया हंगामा, तोड़ फोड़.

रांची. झारखंड की राजधानी रांची के बीआईटी मेसरा पॉलिटेक्निक कॉलेज में एक बार फिर छात्रों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है. मारपीट की इस घटना में घायल एक छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई है. छात्र की मौत के बाद पॉलिटेक्निक कॉलेज में हंगामा और तोड़फोड़ भी की गई है. बताया जा रहा है कि जैसे ही मौत की खबर परिजनों को लगी वे वहां पहुंच गए और कॉलेज परिसर में हंगामा और तोड़फोड़ की. परिजनों का कहना था कि मारपीट की घटना में शामिल छात्रों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.

हंगाम करते हुए परिजन अपनी मांगों को लेकर बीआईटी ओपी भी पहुंचे और मृतक छात्र के शव के साथ प्रदर्शन किया. वहीं पुलिस छात्रों के बीच हुई मारपीट की वजह तलाश रही है. पुलिस रैगिंग सहित सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. मौत के बाद बीआईटी मेसरा पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुरक्षा टाइट कर दी गई है.

घटना 14 नवंबर को देर रात की बताई जाती है. बीआईटी कॉलेज के पॉलिटेक्निक डिपार्टमेंट में में घटित इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पॉलिटेक्निक डिपार्टमेंट में छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था. साथियों में उसे गंभीर अवस्था में रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया जहां शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

बता दें कि बीआईटी मेसरा से अक्सर मारपीट की घटनाओं की खबरें आती रहती हैं इसलिए वहां सुरक्षा के लिए ओपी भी खोला गया है. लेकिन, कई बार बात हद से आगे बढ़ जाती है और पुलिस भी मारपीट की घटना रोक नहीं पाती है. गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक अक्सर मारपीट की घटनाओं के कारण चर्चा में रहता है.

FIRST PUBLISHED :

November 16, 2024, 12:51 IST

Read Full Article at Source