Last Updated:April 07, 2025, 09:37 IST
Rising Bharat Summit 2025 : न्यूज 18 के राइजिंग भारत समिट 2025 के मंच पर देश की युवा प्रतिभाओं का संगम जुटेगा. इस मंच पर दुनिया को अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवाने वाली कई युवा प्रतिभाओं से रूबरू होने का मौका मिल...और पढ़ें

राइजिंग भारत समिट के मंच पर दिखेगा भारतीय प्रतिभाओं का जलवा.
हाइलाइट्स
राइजिंग भारत समिट 2025 में युवा प्रतिभाओं का संगम होगा.14 वर्षीय आर्यन शुक्ला ने 25.19 सेकंड में 50 संख्याओं को जोड़ा.विश्वा राजकुमार ने मेमोरी लीग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 जीती.नई दिल्ली. गणित, संगीत और मानव स्मृति की जटिलताओं ने सदियों से दुनिया को आकर्षित किया है. यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि इन क्षेत्रों की कुछ महानतम शख्सियत भारतीय रहे हैं. प्राचीन गणितज्ञ और खगोलशास्त्री आर्यभट्ट से लेकर 20वीं सदी के गणितज्ञ एस. रामानुजन तक तमाम प्रतिभाओं ने भारत को दुनियाभर में पहचान दिलाई है. समस्या-समाधान से परे, भारत में हमेशा कला के लिए गहरा जुनून रहा है. समुद्रगुप्त जैसे प्राचीन राजाओं ने संगीत के प्रति अपने प्रेम के साथ शासन व्यवस्था में भी सहजता से संतुलन कायम किया है.
प्रतिभा की इसी विरासत का सम्मान करते हुए न्यूज 18 राइजिंग भारत समिट 2025 अगली पीढ़ी के उन सफल लोगों को साथ ला रहा है, जो दुनिया के मंच पर एक बार फिर भारत को गौरवान्वित कर रहे हैं. उत्कृष्टता की इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज के युवाओं ने साबित किया है कि भारत इनोवेशन और प्रतिभा का पावरहाउस बना हुआ है.
14 साल का ‘मानव कैलकुलेटर’
महाराष्ट्र के 14 वर्षीय आर्यन शुक्ला को ही ले लीजिए, जिन्हें ‘मानव कैलकुलेटर’ के नाम से जाना जाता है. उन्होंने 50 पांच अंकों की संख्याओं को सबसे तेज जोड़ का रिकॉर्ड बनाकर दुनिया को चौंका दिया है. यह कारनामा उन्होंने सिर्फ 25.19 सेकंड में पूरा किया, यानी हर 0.5 सेकंड में एक जोड़! शुक्ला ने अपनी असाधारण प्रतिभा के साथ साल 2022 और 2024 में एक बार नहीं, बल्कि दो बार मस्तिष्क के द्वारा गणना करने का विश्व कप जीता.
विश्वा ने विश्व को चौंकाया
दुनिया के मंच पर भारत को गौरवान्वित करने का एक और शानदार उदाहरण पुडुचेरी के 20 वर्षीय विश्वा राजकुमार का है, जिन्होंने मात्र 13.50 सेकंड में 80 अंक और 8.40 सेकंड में 30 चित्र याद करके मेमोरी लीग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 जीत ली. अगली पीढ़ी सिर्फ गणित और याददाश्त में ही आगे नहीं बढ़ रही है, बल्कि वे संगीत की दुनिया में भी धूम मचा रहे हैं. उदाहरण के लिए, मिज़ोरम की एस्तेर हनमेट को ही ले लीजिए. सिर्फ चार साल की उम्र में वह साल 2020 के अंत में मीडिया की सनसनी बन गई, जब एआर रहमान के ‘माँ तुझे सलाम’ का उनका भावपूर्ण गायन वायरल हो गया था.
मंच पर साथ दिखेंगगी ये प्रतिभाएं
दुनिया में एसी उपलब्धि हासिल करने वाले और कई अन्य पथप्रदर्शक न्यूज़18 राइजिंग भारत समिट 2025 में एक साथ आ रहे हैं. यह सबसे बड़ा मंच है जो न केवल उनकी प्रतिभा का सम्मान करता है, बल्कि भारत के विश्व नेतृत्व की ओर बढ़ने पर महत्वपूर्ण चर्चाओं को भी प्रोत्साहित करता है. इनोवेशन से लेकर उत्कृष्टता तक और विरासत से लेकर भविष्य तक, इस शिखर सम्मेलन में दुनिया के नक्शे पर भारत के उत्थान की रूपरेखा तैयार करने वाले दूरदर्शी लोग शामिल होंगे. 8 और 9 अप्रैल को नई दिल्ली में हमारे साथ जुड़ें और भारत के भविष्य का निर्माण करने वाली वाली बातचीत का हिस्सा बनें.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 07, 2025, 09:37 IST