Last Updated:July 15, 2025, 05:55 IST
Weather News: बंगाल की खाड़ी में फिर से लो प्रेशर एक्टिव होने लगा है. इसकी वजह से आसपास के राज्यों जैसे कि बिहार, बंगाल, झारखंड और ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं, राजस्थान में आंधी-तूफान के...और पढ़ें

आज मौसम कैसा रहेगा?
Aaj Ka Mausam: बंगाल की खाड़ी में फिर से मानसून सिस्टम एक्टिव होने शुरू हो चुका है. यह पूर्वी राज्यों की ओर बढ़ रहा है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना लो-प्रेशर एरिया अब पश्चिम बंगाल और झारखंड की ओर बढ़ रहा है. इसके बाद उत्तरी-पश्चिमी हिस्सों जैसे कि बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ेगा. इसकी वजह से बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में 16 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है.
बंगाल की खाड़ी से निकला एक साइक्लोनिक (cyclonic circulation) पूर्व-पश्चिम दिशा में फैला मानसूनी ट्रफ भी इस प्रणाली से होकर गुजर रहा है. यह परिसंचरण जब अंदरूनी भागों में पहुंचेगा, तब यह झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के त्रिसीमा क्षेत्र पर अगले तीन दिनों तक बना रहेगा. इसके बाद यह उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की ओर बढ़ेगा. वहीं, मौसम विभाग राजस्थान में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन दिन राजस्थान के लिए काफी भारी रहने वाले है. 17 जुलाई तक राज्य में, खासकर पूर्वी हिस्से में भारी बारिश होने की संभावना जताया है. मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी हिस्सा और पश्चिमी राजस्थान से लगे सीमावर्ती जिलों में मानसून की तीव्र गतिविधियां देखने को मिलेंगी. कई क्षेत्रों में जलभराव, बाढ़ जैसे हालात के साथ-साथ तूफानी हवाओं के चलने की संभावना है. राज्य में सामान्य जनजीवन, यातायात और संपर्क व्यवस्था प्रभावित हो सकती है.
देश के अन्य हिस्सों में मौसम का हाल–
राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर 210 मिलीमीटर से अधिक बारिश होने की संभावना है.
20 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
16 जुलाई से पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भारी बारिश हो सकती है. साथ ही 20 जुलाई तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश, जैसे –नोएडा, बुलंदशहर, गाजियाबाद में बारिश होती रहेगी.
18 जुलाई तक पश्चिमी मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और बिहार में भारी बारिश होने की संभावना है.
अगले 7 दिन, मानसून के हिसाब से काफी खास रहने वाले हैं. इस दौरान अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश के साथ-साथ गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. आज बिहार में मध्यम से तीव्र बिजली गिरने की संभावना है.
कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र केुछ क्षेत्र, सौराष्ट्र और कच्छ तथा गुजरात क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर आज भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि 20 जुलाई तक केरल, माहे, तमिलनाडु, कर्नाटक में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi