Last Updated:July 15, 2025, 11:27 IST
Jaishankar China Visit: शी जिनपिंग के गायब होने की अफवाहें गलत हैं. एस जयशंकर ने चीन में शी जिनपिंग से मुलाकात कर तस्वीर साझा की, जिससे अफवाहों पर विराम लगा.

एस जयशंकर और शी जिनपिंग के बीच मुलाकात हुई है.
हाइलाइट्स
एस जयशंकर ने चीन में शी जिनपिंग से मुलाकात की.शी जिनपिंग के गायब होने की अफवाहें गलत साबित हुईं.एससीओ बैठक से पहले जयशंकर ने शी जिनपिंग से मुलाकात की.Jaishankar China Visit: क्या शी जिनपिंग को कुछ हो गया है? क्या वो कहीं अंडरग्राउंड हो गए हैं, क्या उन्हें कुर्सी जाने का डर सता रहा है? क्या वो खुद को गायब करके कुछ बड़ा प्लान कर रहे हैं? बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ऐसे सवाल खूब तैर रहे हैं. शी जिनपिंग के गायब होने को लेकर अलग-अलग दावे किए गए. मगर अब उसकी हकीकत सामने आ गई है. खुद एस जयशंकर ने चीन जाकर दुनिया को सबूत दिखाया है कि आखिर शी जिनपिंग गायब हैं या नहीं. जी हां, शी जिनपिंग के लापता होने या अंडरग्राउंड होने की खबरें महज अफवाह हैं.
दरअसल, शी जिनपिंग के लापता होने की अफवाहें बेबुनियाद हैं. खुद जयशंकर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट कर इसका सबूत दिया है. एस जयशंकर अभी चीन में हैं. चीन में एससीओ की विदेश मंत्रियों की बैठक है. बैठक से इतर उनकी मुलाकात चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हुई. शी जिनपिंग से एस जयशंकर की मुलाकात ने चीनी राष्ट्रपति को लेकर अफवाहों पर विराम लगा दिया.
जयशंकर ने दिखाया सबूत
जी हां, बीजिंग में एससीओ यानी शंघाई सहयोग संगठन की विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले जयशंकर ने शी जिनपिंग से मुलाकात की. इसकी तस्वीर और बयान उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर साझा कियका. शी जिनपिंग और एस जयशंकर की यह मुलाकात पुख्ता सबूत है कि शी जिनपिंग सक्रिय और सार्वजनिक रूप से मौजूद हैं. वह कहीं गायब नहीं हुए हैं. उनको लेकर जो बातें चल रही हैं, वो महज अफवाह हैं.
Called on President Xi Jinping this morning in Beijing along with my fellow SCO Foreign Ministers.
Conveyed the greetings of President Droupadi Murmu & Prime Minister @narendramodi.
Apprised President Xi of the recent development of our bilateral ties. Value the guidance of… pic.twitter.com/tNfmEzpJGl
कहां से शुरू हुईं अफवाहें?
दरअसल, शी जिनपिंग के गायब होने की चर्चा तब शुरू हुई, जब वह 21 मई से 5 जून तक सार्वजनिक रूप से दिखाई नहीं दिए. ब्राजील में 6-7 जुलाई को हुई ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में उनकी गैरमौजूदगी ने इन अटकलों को और हवा दी. कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया कि शी बीमार हैं. कुछ में दावा किया गया कि सेंट्रल मिलिट्री कमीशन के उपाध्यक्ष जनरल झांग यूक्सिया जैसे नेताओं के साथ सत्ता संघर्ष के कारण वो गायब हैं. सोशल मीडिया पर यह भी कहा गया कि शी को नजरबंद किया गया है या उनकी सत्ता कमजोर हो रही है. हालांकि, इन दावों की कभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई.
जयशंकर की मुलाकात में क्या हुआ
मगर एस जयशंकर की मुलाकात ने शी जिनपिंग को लेकर सारी अफवाहों को दूर कर दिया. जयशंकर ने मंगलवार यानी 15 जुलाई को बीजिंग में शी जिनपिंग से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिनपिंग संदेश सौंपा. एस जयशंकर ने अपने एक्स पोस्ट में कहा, ‘आज सुबह बीजिंग में अपने साथी एससीओ विदेश मंत्रियों के साथ राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. राष्ट्रपति शी को हमारे द्विपक्षीय संबंधों में हाल ही में हुई प्रगति से अवगत कराया. इस संबंध में हमारे नेताओं के मार्गदर्शन को महत्व देता हूं.’
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...
और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi