Last Updated:July 15, 2025, 16:32 IST
Udaipur News: उदयपुर पुलिस ने आज गोगुंदा थाना इलाके में चांदी की बड़ी खेप पकड़ी है. पकड़ी गई चांदी वैध है या अवैध इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस के साथ ही इनकम टैक्स विभाग और जीएसटी की टीम भी पूरे मा...और पढ़ें

यह चांदी गुजरात के अहमदाबाद से जयपुर ले जाई जा रही थी.
हाइलाइट्स
गोगुंदा में 1100 किलो चांदी बरामद हुई.चांदी की कीमत करीब 12 करोड़ रुपये है.पुलिस ने पांच युवकों को डिटेन किया.उदयपुर. उदयपुर के गोगुंदा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गुजरात नंबर की एक गाड़ी (बंद बॉडी मिनी ट्रक) से 1100 किलो चांदी बरामद की है. बताया जा रहा है कि पकड़ी गई चांदी की बाजार कीमत करीब 12 करोड़ रुपये के आसपास है. गोगुंदा टोल नाके पर नाकाबंदी के दौरान की गई इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में पांच युवकों को डिटेन किया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. यह चांदी जिस गाड़ी में ले जायी जा रही थी वह सीएमएस कनेक्टिंग कॉमर्स नाम की कंपनी की है.
पुलिस के अनुसार मंगलवार तड़के नाकाबंदी के दौरान गुजरात नंबर की इस गाड़ी को गोगुंदा टोक नाके के पास रुकवाया गया. इसमें चालक समेत पांच युवक सवार थे. पुलिस को देखते ही युवक घबरा गए. उनसे पूछताछ की गई तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. उसके बाद वे पुलिस को गुमराह करने लगे. इससे पुलिस का शक गहरा गया. पुलिस ने गाड़ी की जांच की तो उसमें 1100 किलो चांदी निकली. पुलिस ने युवकों से चांदी के बारे में पूछताछ की तब भी वे सकपका गए. उसके बाद इनकम टैक्स और जीएसटी की टीम को भी सूचना दी गई.
गाड़ी अहमदाबाद से जयपुर जा रही थी
सूचना मिलने पर इनकम टैक्स और जीएसटी की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. टीमों ने चांदी से जुड़े दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की. युवकों के पास वो भी नहीं मिले. जांच पड़ताल कर यह पता लगाया जा रहा है कि यह मामला कहीं टैक्स चोरी से जुड़ा हुआ तो नहीं है. हालांकि जांच पूरी होने के बाद स्थिति और ज्यादा स्पष्ट हो पाएगी. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गाड़ी अहमदाबाद से जयपुर जा रही थी.
पुलिस को इसलिए हुआ शक
गाड़ी में सवार युवकों ने बताया कि वे अहमदाबाद से हिम्मतनगर के रास्ते होकर आए हैं. तभी पुलिस को शक हुआ. क्योंकि हिम्मतनगर के रास्ते गोगुंदा होकर आने के बजाय सीधा उदयपुर होकर नाथद्वारा के रास्ते जयपुर जाने का रास्ता आसान है. उसके बाद पुलिस ने सभी को थाने ले गई. अभी तक पूरे मामले का खुलासा नहीं हो पाया है कि यह चांदी कहां से लाई गई थी और कहां ले जाई जा रही थी. बहरहाल पुलिस युवकों से पूछताछ में जुटी है.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan