Last Updated:July 15, 2025, 17:19 IST
RJIT: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के टेकनपुर स्थित रुस्तमजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नई ड्रोन लैब का उद्घाटन प्रोफेसर अभय करंदीकर ने किया है.

हाइलाइट्स
ग्वालियर के करीब टेकनपुर में है आरजेआईटी.बीएसएफ करता है इस इंस्टीट्यूट का संचालन.टेकनपुर में ही है बीएसएफ की टियर गैस यूनिट.BSF News: भारत के खिलाफ हर दिन एक नई साजिश रचने वाले पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए रुस्तमजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आरजेआईटी) के बच्चों को नया और स्पेशल ‘हथियार’ मिल गया है. यह ‘हथियार’ ड्रोन टेक्नोलॉजी पर आधारित एक ऐसी स्पेशल लैब है, जिसका उद्घाटन बीते दिनों विज्ञान और प्रौद्योगिकी डिपार्टमेंट के सचिव प्रोफेसर अभय करंदीकर ने किया है. आपको बता दें कि आरजेआईटी वही इंस्टीट्यूट है, जिसका संचालन बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) द्वारा किया जाता है.
उल्लेखनीय है कि जम्मू और कश्मीर सहित पंजाब से सटे बॉर्डर पर पाकिस्तान लगातार ड्रोन के जरिए नई नई साजिश को अंजाम देने में लगा रहता है. पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन से कैसे निपटा जाए, ड्रोन में मौजूद तकनीक को कैसे डिकोड किया जाए और किसी भी तरह की गतिविधि का समय रहते पता लगाया जा सके, सहित तमाम संभावित खतरों से निपटने के लिए आरजेआईटी की ड्रोन विंग रोजाना एक नई सफलता हासिल कर रही है. अब इस नई लैब के मिलने से आरजेआईटी के बच्चों को ड्रोन रिसर्च के नए आयामों को समझने का बेहतर मौका मिल सकेगा.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश बॉर्डर पर बवाल, BSF जवान को घेरा, तेज धार हथियार से किया हमला, फिर जो हुआ यकीन नहीं होगा
वहीं, आरजेआईटी की विजिट के बाद प्रोफेसर अभय करंदीकर ने कहा है कि करीब 3000 एकड़ में फैली बीएसएफ की टेकनपुर अकादमी का टियर स्मोक यूनिट राष्ट्रीय सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इस यूनिट में टियर गैस शेल बनाए जाते हैं, जिनका इस्तेमाल राज्य पुलिस और अर्धसैनिक बलों द्वारा किया जाता है. यूनिट की रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आरएंडडी) सुविधा पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर आधारित है. वहीं, अकादमी के सेंट्रल वर्कशॉप एंड स्टोर्स में हथियारों की मरम्मत, स्पेयर पार्ट्स का निर्माण, टियर गैस गन और मल्टी-बैरल लॉन्चर तैयार किए जाते हैं.
यह भी पढ़ें: गश्त के दौरान फेंसिंग के पास मिला पैकेट, लगा होगी हेरोइन, लेकिन… दुश्मन की बेहरम साजिश का खुलासा
इसके अलावा, यहां स्थित रुस्तमजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आरजेआईटी) शहीद और सेवारत अर्धसैनिक बलों के बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाली तकनीकी शिक्षा प्रदान करता है. यहां पढ़ने वाले छात्रों की प्रतिभा और उत्साह प्रभावित करने वाली है. उनके अनुसार, आरजेआईटी में एक इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित करने की सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है, जो युवा इंजीनियरों में उद्यमिता को बढ़ावा देगा. इस दौरान, बीएसएफ के एडीजी और अकादमी के निदेशक डॉ. शमशेर सिंह ने कहा कि यह दौरा केवल एक शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि एक ऐतिहासिक क्षण है, जो छात्रों की प्रतिभा और बीएसएफ की नवाचार क्षमता को राष्ट्रीय मंच पर लाता है.
Anoop Kumar MishraAssistant Editor
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...
और पढ़ें
अब थर-थर कांपेगा पाक, ड्रोन वाली साजिश होगी नाकाम, RJIT को मिला खास 'हथियार'