पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर और SIR पर बवाल… संसद में कांग्रेस की रणनीति तैयार

5 hours ago

in Hindi LIVE: संसद के आगामी मानसून सत्र में कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरने की पूरी रणनीति तैयार कर ली है. दिल्ली स्थित सोनिया गांधी के आवास पर हुई संसदीय रणनीति समिति की बैठक के बाद कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने News18 इंडिया से बातचीत में बताया कि पार्टी कई अहम मुद्दों को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा करेगी. कांग्रेस नेता तिवारी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुए सैन्य विराम पर पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे जवाब मांगेगी. उन्होंने कहा, ‘तमगा पीएम लेते हैं तो जवाब भी पीएम को देना होगा.’ उन्होंने 26 भारतीयों की मौत का हवाला देते हुए आतंकियों को सख्त सजा देने की मांग की.

प्रमोद तिवारी ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि सेना के शौर्य के बावजूद संघर्षविराम क्यों हुआ और अमेरिका ने इसकी घोषणा क्यों की, इस पर सरकार को जवाब देना होगा. वहीं, बिहार में SIR और देशभर में प्रस्तावित SIR परियोजना पर भी कांग्रेस जवाब मांगने की तैयारी में है. इसके अलावा, कांग्रेस जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने, महिलाओं की सुरक्षा-सम्मान, किसानों के मुद्दे और देशभर में बढ़ते सामाजिक तनाव जैसे मसलों को भी प्रमुखता से उठाएगी. प्रमोद तिवारी ने यह भी बताया कि मानसून सत्र से पहले INDIA गठबंधन की बैठक होगी, जहां साझा रणनीति तय की जाएगी.

– 20 दिन अंतरिक्ष में रहने के बाद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला धरती पर लौटे हैं. कैलिफोर्निया के समुद्र में ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट की लैंडिंग हुई. प्रधानमंत्री मोदी ने इस मिशन को ‘मील का पत्थर’ बताया. कहा कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर जाने वाले पहले भारतीय के रूप में शुभांशु ने करोड़ों सपनों को पंख दिए हैं.

– यमन में फांसी का सामना कर रही भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की सजा फिलहाल टल गई है. वकील सुभाष चंद्रन ने बताया कि परिवार से बातचीत जारी है और भारत सरकार भी मदद कर रही है. मामला 2017 का है, जब निमिषा ने पासपोर्ट विवाद में यमन नागरिक तलाल मेहदी को बेहोश करने की कोशिश की थी, जिससे उसकी मौत हो गई.

LIVE: समय रैना ने महिला आयोग से मांगी माफी

कॉमेडियन समय रैना को “India’s Got Latent” शो में महिलाओं पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने तलब किया था. 15 जुलाई को वे आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर के समक्ष पेश हुए और लिखित माफ़ी दी. रैना ने स्वीकार किया कि उनका कंटेंट अनुचित था और भविष्य में वे ऐसी किसी गलती से बचेंगे. उन्होंने महिला सम्मान से जुड़ी रचनात्मक सामग्री बनाने का भी आश्वासन दिया. अध्यक्ष रहाटकर ने उन्हें सख्त शब्दों में समझाया कि डिजिटल मंचों पर महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता जरूरी है. उन्होंने रैना से कहा कि वे अपने प्रभाव का उपयोग समाज में सकारात्मक संदेश देने के लिए करें. राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले को एक उदाहरण बताया, जिससे मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर महिला गरिमा को लेकर जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके.

कर्नाटक: स्कूल जाने की तैयारी कर रही 12 साल की बच्ची की हार्ट अटैक से मौत, गांव में मातम

कर्नाटक के बेल्लारी जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. संदूर तालुका के कलिंगेरी गांव में 12 साल की दीक्षा सहिप्रा की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई. वह 6वीं कक्षा की छात्रा थी और रोज़ की तरह मंगलवार सुबह स्कूल जाने के लिए तैयार हो रही थी. परिजनों के अनुसार, दीक्षा घर में बालों में कंघी कर रही थी, तभी वह अचानक नीचे गिर गई. तुरंत उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से संदूर रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलते ही विधायक अन्नपूर्णा तुकाराम और तहसीलदार अनिल कुमार अस्पताल पहुंचे और grieving परिवार से मुलाकात की. बच्ची की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा है, और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. बढ़ते हार्ट अटैक के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. हाल ही में उत्तर प्रदेश में शादी से पहले 20 वर्षीय दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत हुई थी, जबकि भाजपा नेता राजवीर सिंह दिलेर भी इसी कारण दुनिया छोड़ गए थे. (IANS)

Kanwar Yatra SC Hearing: कांवड़ यात्रा मार्ग पर QR कोड के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से मांगा जवाब

कांवड़ यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के एक आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 22 जुलाई को सुनवाई करेगा. कोर्ट ने दायर याचिका पर उत्तर प्रदेश सरकार सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. यह याचिका दुकानों पर QR कोड लगाने के आदेश के खिलाफ डाली गई है. इन QR कोड को स्कैन करके दुकान मालिकों के नाम पता चल सकते हैं.

Udaipur Files SC Hearing: उदयपुर फाइल्स से रोक हटाई तो... सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म बैन पर क्या कहा

उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ को लेकर दायर एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 16 जुलाई को सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान क्या हुआ? जानने के लिए यहां क्लिक करें…

Odisha FM College Case: सीएम माझी ने मृतक छात्रा के परिवार को 20 लाख देने का ऐलान किया

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बालासोर की छात्रा की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने मृतक छात्रा के परिवार को 20 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. उधर कांग्रेस ने इस घटना पर विरोध जताते हुए 17 जुलाई को ओडिशा बंद का आह्वान किया है.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लगा दिया RDX, 3 बजे होगा धमाका, Email से मिली धमकी, अलर्ट हुई पुलिस

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बीएसई को एक ईमेल के जरिये यह धमकी आई है, जिसमें दावा किया गया कि परिसर में RDX लगाए गए हैं, जो दोपहर 3 बजे विस्फोट करेंगे. धमकी देने वाला ईमेल ‘Comrade Pinarayi Vijayan’ नाम के अकाउंट से भेजा गया था.

धमकी मिलने के बाद बम निरोधक दस्ता और मुंबई पुलिस की टीम ने BSE की इमारत की पूरी तरह से जांच और तलाशी ली, लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. इस मामले में MRA मार्ग पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता और BNS की प्रासंगिक धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है.

बेंगलुरु में सफर करना हुआ महंगा, 1 अगस्त से बढ़ जाएगा ऑटो रिक्शा का किराया

बेंगलुरु में यात्रा करना अब थोड़ा महंगा हो जाएगा. कर्नाटक सरकार ने ऑटो रिक्शा का किराया बढ़ाने की घोषणा की है. नए किराए के मुताबिक, अब शुरुआती 2 किलोमीटर के लिए 36 रुपये देने होंगे, जबकि इसके बाद हर अतिरिक्त किलोमीटर पर 18 रुपये का शुल्क लगेगा. नया किराया 1 अगस्त 2025 से लागू किया जाएगा.

Udaipur Files Supreme Court News: 'उदयपुर फाइल्स' पर रोक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ पर दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा लगाई गई रोक के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हो सकती है. फिल्म के निर्माता ने दिल्ली हाई कोर्ट के 10 जुलाई के आदेश को चुनौती दी है, जिसमें फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई गई थी. सुप्रीम कोर्ट में सीनियर एडवोकेट गौरव भाटिया ने इस मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने की मांग की थी, जिसे जस्टिस सूर्य कांत और जस्टिस जोयमाल्या बागची की बेंच ने स्वीकार कर लिया.

फिल्म कन्हैया लाल की 2022 में हुई हत्या की घटना पर आधारित है, जिसने देशभर में सनसनी फैला दी थी. दिल्ली हाई कोर्ट ने इसकी रिलीज पर रोक लगाते हुए कहा था कि यह सामाजिक सौहार्द को प्रभावित कर सकती है. निर्माताओं का तर्क है कि यह फिल्म एक वास्तविक घटना को दर्शाती है और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के तहत इसे रिलीज करने की अनुमति दी जानी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट का आज का फैसला इस मामले में अहम हो सकता है.

Kanwar Yatra Supreme Court News: कांवड़ रूट QR कोड विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट आज उत्तर प्रदेश सरकार के उस आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें कांवड़ यात्रा मार्ग पर सभी खाने-पीने की दुकानों और ढाबों को QR कोड प्रदर्शित करना अनिवार्य किया गया है. ये QR कोड स्कैन करने पर दुकान मालिकों के नाम और पहचान का खुलासा करते हैं. याचिका में दावा किया गया है कि यह आदेश सुप्रीम कोर्ट के 22 जुलाई 2024 के उस अंतरिम आदेश का उल्लंघन है, जिसमें कहा गया था कि दुकानदारों को अपनी पहचान या कर्मचारियों के नाम प्रदर्शित करने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता.

दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अपूर्वानंद झा, तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा और असोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स (APCR) की तरफ से दायर इस जनहित याचिका में तर्क दिया गया है कि QR कोड की अनिवार्यता धार्मिक और जातिगत प्रोफाइलिंग को बढ़ावा देती है, जो दुकानदारों के निजता के अधिकार का उल्लंघन है. याचिका में कहा गया है कि यह कदम ‘सार्वजनिक सुरक्षा और कानून-व्यवस्था’ के नाम पर लिया गया है, लेकिन इसका असल मकसद धार्मिक ध्रुवीकरण और भेदभाव है.

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एमएम सुंदरेश और जस्टिस एन. कोटिस्वर सिंह की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी. पिछले साल कोर्ट ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश की BJP शासित सरकारों के समान आदेशों पर रोक लगाई थी, जिसमें दुकानदारों को अपने और कर्मचारियों के नाम प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया था. कोर्ट ने तब कहा था कि दुकानदारों को केवल यह बताना होगा कि वे शाकाहारी या मांसाहारी भोजन परोस रहे हैं.

तिहाड़ जेल में कैदी की मौत, खिड़की से लटककर आत्महत्या का शक

तिहाड़ जेल में एक कैदी ने कथित रूप से खिड़की से लटककर आत्महत्या कर ली. रमेश करमाकर नाम का यह कैदी जेल नंबर 4 में बंद था और 28 मई से जेल नंबर 3 स्थित जेल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. रविवार देर रात उसका शव खिड़की से लटका मिला और सोमवार सुबह जेल अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई.

Read Full Article at Source