ट्रक के तहखाने से वो निकला जिसे देख मुजफ्फरपुर पुलिस हैरान रह गई, दो गिरफ्तार

8 hours ago

Last Updated:July 15, 2025, 20:40 IST

Muzaffarpur News: उत्पाद विभाग ने मुजफ्फरपुर में शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से विदेशी शराब की भारी खेप बरामद की है. तस्करों ने पानी की बोतलों की आड़ में गुप्त तहखाने में शराब छिपाकर तस्...और पढ़ें

ट्रक के तहखाने से वो निकला जिसे देख मुजफ्फरपुर पुलिस हैरान रह गई, दो गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में ट्रक के तहखाने से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद, दो गिरफ्तार

हाइलाइट्स

तस्करों ने ट्रक के पीछे पानी की बोतलें लोड थीं, केबिन में गुप्त तहखाने में विदेशी शराब की खेप छिपाई थी. उत्पाद विभाग को मिली सूचना के आधार पर कांटी थाना क्षेत्र के दरभंगा मोड़ पर ट्रक को पकड़ लिया गया. ट्रक चालक सह मालिक सहित दो गिरफ्तार, पूछताछ में खेप हाजीपुर से मुजफ्फरपुर लाने की बात सामने आई.

मुजफ्फरपुर/प्रियांक सौरभ. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में उत्पाद विभाग ने शराब तस्करी के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. कांटी थाना क्षेत्र के दरभंगा मोड़ पर एक ट्रक से विदेशी शराब की भारी खेप बरामद की गई है. तस्करों ने उत्पाद विभाग को चकमा देने के लिए ट्रक के पीछे पानी की बोतलें लोड की थीं, जबकि चालक के केबिन में बने गुप्त तहखाने में शराब छिपाई गई थी. विभाग की सतर्कता के चलते तस्कर अपने इरादों में कामयाब नहीं हो सके.

उत्पाद निरीक्षक दीपक कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक के जरिए विदेशी शराब मुजफ्फरपुर लाई जा रही है. सूचना के आधार पर उनकी टीम ने दरभंगा मोड़ पर छापेमारी की. ट्रक की तलाशी के दौरान चालक के केबिन में एक गुप्त तहखाना मिला, जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब की बोतलें छिपाई गई थीं. मौके पर ट्रक चालक (जो मालिक भी है) और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया.

पानी की बोतलों की आड़ में तस्करी

पूछताछ में चालक ने बताया कि उसने हाजीपुर के पासवान चौक स्थित इंडस्ट्रियल एरिया से पानी की बोतलें लोड की थीं. इसके बाद एक सुनसान जगह पर शराब की खेप तहखाने में छिपाई गई थी. उसे यह खेप दरभंगा मोड़ पर डिलीवर करनी थी, लेकिन उत्पाद विभाग की त्वरित कार्रवाई ने उसकी योजना को नाकाम कर दिया. उत्पाद निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि बरामद शराब की कीमत लाखों में है.मामले की गहन जांच की जा रही है.

छापेमारी और आरोपियों की गिरफ्तारी

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ बिहार शराबबंदी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. विभाग अब तस्करी के इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों का पता लगाने के लिए छापेमारी कर रहा है. यह कार्रवाई बिहार में शराबबंदी के बावजूद जारी तस्करी के खिलाफ कड़ा संदेश देती है. स्थानीय लोग इस कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं, लेकिन शराब तस्करी के नए-नए तरीके प्रशासन के लिए चुनौती बने हुए हैं.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

Location :

Muzaffarpur,Bihar

homebihar

ट्रक के तहखाने से वो निकला जिसे देख मुजफ्फरपुर पुलिस हैरान रह गई, दो गिरफ्तार

Read Full Article at Source