Russia Ukraine War: क्या तुम मॉस्को में अंदर तक हमला कर सकते हो? ट्रंप ने पूछा सवाल तो दंग रह यूक्रेनी राष्ट्रपति, फिर दिया ये जवाब

5 hours ago
Russia Ukraine War: क्या तुम मॉस्को में अंदर तक हमला कर सकते हो? ट्रंप ने पूछा सवाल तो दंग रह यूक्रेनी राष्ट्रपति, फिर दिया ये जवाब

Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

trendingNow12841702

Russia Ukraine War in Hindi: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का मिजाज रूस को लेकर बिगड़ा हुआ नजर आता है. उन्होंने मंगलवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से पूछा कि क्या वे मॉस्को के अंदर घुसकर हमला कर सकते हैं. इस सवाल पर जेलेंस्की एक बार दंग रह गए लेकिन फिर उन्होंने संभलकर जवाब दिया.

 क्या तुम मॉस्को में अंदर तक हमला कर सकते हो? ट्रंप ने पूछा सवाल तो दंग रह यूक्रेनी राष्ट्रपति, फिर दिया ये जवाब

Trump Question Russia Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अभी तक रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रति अपने नरम रुख के लिए जाने जाते रहे हैं. लेकिन लगता है कि अब उनका रवैया रूस के प्रति कठोर हो रहा है. यूक्रेनी राष्ट्रपति के साथ मंगलवार को हुई सीधी बातचीत में ट्रंप ने उनसे पूछा, 'वोलोदिमीर क्या तुम मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग को सीधा हिट कर सकते हो.' माना जा रहा है कि अमेरिका अब रूस को सबक सिखाने के मूड में आ रहा है. इसीलिए उसने यूक्रेन की सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने से पहले जेलेंस्की से यह सवाल पूछा. 

;
Read Full Article at Source