Live now
Last Updated:July 15, 2025, 20:12 IST
Shubhanshu Shukla Return From Space: भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला सकुशल पृथ्वी पर वापस लौट आए हैं. उनके कैप्सूल ने कैलिफोर्निया के तट पर सफल लैंडिंग की. शुक्ला मुस्कुराते हुए कैप्सूल से बाहर आए.

धरती पर उतरने के बाद शुभांशु शुक्ला की पहली तस्वीर
Shubhanshu Shukla Return To Earth: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला 18 दिन अंतरिक्ष में बिताने के बाद पृथ्वी पर लौट आए हैं. कैलिफोर्निया के पास प्रशांत महासागर में उनके Dragon कैप्सूल ने स्प्लैशडाउन किया. साथियों की मदद से क्रू बाहर आया. 18 दिन अंतरिक्ष में बिताने के बाद लौटे शुभांशु जब कैप्सूल से बाहर आए तो उनके चेहरे पर चिर-परिचित मुस्कान थी. उन्होंने हाथ उठाकर सबका अभिवादन किया, फिर उन्हें आइसोलेशन रूम में ले जा गया. अगले एक हफ्ते तक शुभांशु और अन्य एस्ट्रोनॉट्स को क्वारंटीन रखा जाएगा.
लखनऊ के राजाजीपुरम इलाके में सोमवार को जश्न का माहौल था. ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से सफल वापसी के बाद उनके माता-पिता आशा शुक्ला और शंभू दयाल शुक्ला समेत परिवारजनों ने खुशी में सड़क पर नाचकर जश्न मनाया. 18 दिन तक अंतरिक्ष में रहने के बाद जैसे ही शुभांशु और उनकी टीम धरती पर लौटे, पूरे मोहल्ले में ढोल-नगाड़ों की गूंज सुनाई दी. परिजनों ने मिठाइयां बांटीं और तिरंगा लहराते हुए देश के इस बेटे की उपलब्धि का स्वागत किया.
#WATCH | Axiom-4 Mission | Lucknow, UP: Group Captain Shubhanshu Shukla’s mother, Asha Shukla, father Shambhu Dayal Shukla and relatives dance outside their residence and celebrate as Shubhanshu Shukla and the entire crew return to Earth after an 18-day stay aboard the… pic.twitter.com/lz87a4aqYU
शुभांशु की टीम में अमेरिका की अनुभवी अंतरिक्ष यात्री पेगी व्हिटसन, पोलैंड के स्लावोस उजनान्स्की और हंगरी के टिबोर कपु शामिल थे.
Shubhanshu Shukla News LIVE: खुशी से झूम उठे शुभांशु के घरवाले
लखनऊ, उत्तर प्रदेश: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की मां आशा शुक्ला, पिता शंभू दयाल शुक्ला और रिश्तेदार उनके घर के बाहर नाचते हुए और शुभांशु शुक्ला और पूरे दल के अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर 18 दिन तक रुकने के बाद वापस पृथ्वी पर लौटने पर जश्न मनाते हुए.
#WATCH | Axiom-4 Mission | Lucknow, UP: Group Captain Shubhanshu Shukla’s mother, Asha Shukla, father Shambhu Dayal Shukla and relatives dance outside their residence and celebrate as Shubhanshu Shukla and the entire crew return to Earth after an 18-day stay aboard the… pic.twitter.com/lz87a4aqYU
— ANI (@ANI) July 15, 2025
Shubhanshu Shukla News LIVE: 'बेहद अहम साबित होगा शुभांशु शुक्ला का अनुभव'
नासा की पूर्व वैज्ञानिक डॉ. मिला मित्रा ने IANS से बातचीत में बताया कि एक्सिओम-4 मिशन भारत के लिए इसलिए खास है, क्योंकि यह पहली बार है, जब कोई भारतीय अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आईएसएस) पर गया और वहां 60 प्रयोगों में हिस्सा लिया. इनमें से 7 प्रयोग इसरो ने डिजाइन किए थे, जो सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण में किए गए. इन प्रयोगों में मूंग और मेथी जैसी फसलों का अंतरिक्ष में विकास, मानव शरीर पर शून्य गुरुत्वाकर्षण का प्रभाव, और मानव-कंप्यूटर इंटरफेस का अध्ययन शामिल था. ये प्रयोग भविष्य के अंतरिक्ष मिशनों, जैसे गगनयान और लंबी अवधि के अंतरिक्ष स्टेशन मिशनों के लिए महत्वपूर्ण डेटा प्रदान करेंगे.
डॉ. मित्रा ने कहा, “यह मिशन विभिन्न देशों को एक साथ लाने का शानदार उदाहरण है. यह सहयोग न केवल वैज्ञानिक खोजों को बढ़ावा देता है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय एकता को भी दर्शाता है.”
Shubhanshu Shukla News LIVE: राजनाथ ने दिया था शुभांशु को आशीर्वाद
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू दयाल शुक्ला से बात की. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनकी वापसी पर खुशी जताई और उनके पिता से कहा कि पूरे देश को उन पर गर्व है. शुक्ला के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा, ‘…शुभांशु सकुशल पृथ्वी पर आ गया. हमारी यही इच्छा थी कि हमारा बच्चा सकुशल पृथ्वी पर वापस आ जाए. उन्होंने (रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह) बच्चे को आशीर्वाद दिया और हमें बधाई दी…’
#WATCH लखनऊ: IAF ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा, “…शुभांशु सकुशल पृथ्वी पर आ गया। हमारी यही इच्छा थी कि हमारा बच्चा सकुशल पृथ्वी पर वापस आ जाए। उन्होंने (रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह) बच्चे को आर्शीवाद दिया और हमें बधाई दी…” https://t.co/JQFkAENYwj pic.twitter.com/OYns5ceucz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2025
Shubhanshu Shukla News LIVE: एयरफोर्स ने किया शुभांशु शुक्ला का वेलकम
भारतीय वायुसेना (IAF) ने अपने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का वेलकम किया है. IAF ने X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि सभी एयर वॉरियर्स Axiom-4 मिशन की सफलता पर बधाई देते हैं.
Shubhanshu Shukla Return LIVE: देखिए वह पल जब कैप्सूल से बाहर आए शुभांशु
Axiom-4 मिशन के तहत 18 दिन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर बिताने के बाद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की धरती पर सफल वापसी हो गई है. जैसे ही ड्रैगन कैप्सूल का हैच खुला, सबसे पहले अमेरिका की अनुभवी अंतरिक्ष यात्री पेगी व्हिटसन बाहर निकलीं. कुछ मिनट बाद शुभांशु शुक्ला मुस्कुराते हुए बाहर आए. उनके चेहरे पर सफलता की चमक और संतोष साफ नजर आ रहा था. यह क्षण भारत के लिए ऐतिहासिक था, क्योंकि शुक्ला पहले भारतीय हैं जिन्होंने किसी निजी मिशन के तहत ISS की यात्रा की और सुरक्षित लौटे.
VIDEO | Axiom-4 Mission: Group Captain Shubhanshu Shukla is all smiles as he exits the Dragon capsule after a successful return to Earth following an 18-day stay at ISS.
(Source: Third party)
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/iiqXNMnZfI
— Press Trust of India (@PTI_News) July 15, 2025
Shubhanshu Shukla Returns LIVE: देखें जब खुला शुभांशु का कैप्सूल
VIDEO: भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और पूरे दल को लेकर आए अंतरिक्ष यान के अंदर से नजारा देखिए. अब कैप्सूल खुल रहा है. इसी में बैठकर यह क्रू अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर 18 दिनों के प्रवास के बाद तय स्प्लैशडाउन प्लेस पर सुरक्षित वापस लौट आया है.
Watch: Visuals from inside the spacecraft carrying IAF Group Captain Shubhanshu Shukla and the entire crew, which safely returned after an 18-day stay aboard the Space Station (ISS), at the designated dock site
(Video Source: Axiom Space/ YouTube) pic.twitter.com/3VAyBeXvi0
— IANS (@ians_india) July 15, 2025
Shubhanshu Shukla Returns LIVE: PM मोदी ने किया शुभांशु शुक्ला का स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की वापसी पर ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने लिखा, ‘मैं देश के साथ मिलकर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्वागत करता हूं, जो अपने ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन के बाद पृथ्वी पर लौटे हैं. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक पहुंचने वाले पहले भारतीय के रूप में उन्होंने अपने समर्पण, साहस और अग्रणी भावना से एक अरब सपनों को प्रेरणा दी है. यह हमारे मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन – गगनयान की दिशा में एक और मील का पत्थर है.’
I join the nation in welcoming Group Captain Shubhanshu Shukla as he returns to Earth from his historic mission to Space. As India’s first astronaut to have visited Space Station, he has inspired a billion dreams through his dedication, courage and pioneering…
— Narendra Modi (@narendramodi) July 15, 2025
Shubhanshu Shukla Returns LIVE: 'अंतरिक्ष की दुनिया में भारत ने पक्की की जगह'
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, ‘भारत ने आज अंतरिक्ष की दुनिया में सचमुच एक स्थायी स्थान प्राप्त कर लिया है. यह भारत के लिए गौरव का क्षण है क्योंकि हमारा एक यशस्वी पुत्र सफल यात्रा पूरी करके वापस लौट रहा है…’
#WATCH | “Bharat today has truly found an enduring space in the world of Space. It is a moment of glory for India as one of our illustrious sons returns after completing a successful voyage…,” says Union Minister Dr Jitendra Singh as Group Captain Shubhanshu Shukla piloted… pic.twitter.com/1Fg5OrvVrk
— ANI (@ANI) July 15, 2025
Shubhanshu Shukla Return live updates: लखनऊ में जश्न का माहौल, केक काटकर मनाई जा रही खुशी
Shubhanshu Shukla Return live updates: अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से शुभांशु की सफल वापसी के बाद लखनऊ में जश्न का माहौल है. शुभांशु मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले हैं. उनका परिवार लखनऊ में है. इस मौके पर परिवार के लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी और केक काटकर खुशी मनाई.
Shubhanshu Shukla Return live updates: शुभांशु की मां बोलीं- बहुत अच्छा लग रहा है
Shubhanshu Shukla Return live updates: आईएसएस से शुभांशु की सफल वापसी के बाद उनकी मां ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है. परिवार के लोग अमेरिका में हैं और वे सब साथ में देश लौटेंगे.
Shubhanshu Shukla Return live updates: शुभांशु शुक्ला की सफल धरती वापसी, मां की आंखों में आंसू
Shubhanshu Shukla Return live updates: शुभांशु शुक्ला की सफल धरती वापसी हो गई है. यह लैंडिंग पूरी तरह सफल रही. इस नजारे को लाइव देख रहीं उनकी मां की आंखें खुशी के मारे आंसू आ गए. नासा और स्पेस एक्स की तरफ से इस पूरी लैंडिंग को लाइव दिखाया जा रहा है.
Welcome back to Earth, #Ax4! Today the Dragon spacecraft successfully splashed down marking the end of their successful mission to the Space Station. pic.twitter.com/eeAyPCmWgG
— Axiom Space (@Axiom_Space) July 15, 2025
Shubhanshu Shukla Return live updates: कुछ ही पल में धरती पर होंगे शुभांशु शुक्ला, मां की आंखों में खुशी के आंसू
Shubhanshu Shukla Return live updates: कुछ ही पल में शुभांशु शुक्ला धरती पर पहुंचने वाले हैं. इस पल को देखते के बाद उनकी मां की आंखों में खुशी के आंसू आ गए. उनकी लैंडिंग का पूरा नजारा लाइव देखा जा सकता है.
Shubhanshu Shukla Return live updates: धरती से मात्र 380KM दूर से शुभांशु
Shubhanshu Shukla Return live updates: स्पेस एक्स ड्रैगन, जिसमें भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और एक्सिओम-4 टीम सवार है, धरती की ओर बढ़ रहा है. इसकी ऊंचाई अब 380 किमी रह गई है. डी-ऑर्बिट बर्न पूरा हो गया और ट्रंक को अलग कर दिया गया है. अब सैन डिएगो तट पर आज शाम 3:00 के आसपास इसकी लैंडिंग की तैयारी है.
शुभांशु की वापसी का लाइव वीडियो
शुभांशु की धरती पर वापसी को आप लाइव देख सकते हैं
Shubhanshu Shukla Return live updates: स्पेस एक्स की रिकवरी टीम मुस्तैद
Shubhanshu Shukla Return live updates: शुभांशु की वापसी की घड़ी नजदीक आने के साथ ही स्पेस एक्स की रिकवरी टीम तैयार है. मौसम की अनिश्चितता या समुद्री परिस्थितियों की वजह से अंतिम समय में चुनौती आ सकती है. ऐसे में इसके लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं.
Shubhanshu Shukla Return live updates: 27,000KM/घंटा की रफ्तार से लौट रहा कैप्सूल
Shubhanshu Shukla Return live updates: शुभांशु शुक्ला की ISS से धरती पर वापसी में कई जोखिम हैं. ड्रैगन कैप्सूल का पृथ्वी के वायुमंडल में 27,000 किमी/घंटा की रफ्तार से प्रवेश करेगा. उस वक्त कैप्सूल का तापमान 1,900 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. ऐसे में गर्मी से बचाव के लिए लगी हीट शील्ड की अहमियत सबसे खास हो जाती है. माइक्रोग्रैविटी से लौटते समय गुरुत्वाकर्षण के अचानक प्रभाव से अंतरिक्ष यात्रियों पर 3-4 गुना भार पड़ता है, जो शारीरिक तनाव का कारण बन सकता है. इसके अलावा नेविगेशन सिस्टम में खराबी या बैटरी फेल्योर जैसी तकनीकी गड़बड़ी हो आ सकती है.
Shubhanshu Shukla Return live updates: सैन डियागो तट पर उतरने वाला है कैप्सूल
Shubhanshu Shukla Return live updates: शुभांशु शुक्ला का ड्रैगन कैप्सूल सैन डियागो तट पर अमेरिकी समय के मुताबिक तड़के 2:31 बजे उतरेगा. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. भारतीय समय के अनुसार शुभांशु का कैप्सुल अब से कुछ ही देर में उतरने वाला है.