'राव तो 17 भाषाएं जानते थे', नायडू का यह तर्क हिंदी विरोधियों के मुंह पर तमाचा

5 hours ago

Last Updated:July 15, 2025, 22:14 IST

Hindi Imposition Row: आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने पूर्व PM नरसिम्हा राव का उदाहरण देते हुए कहा, 'राव 17 भाषाएं जानते थे, हिंदी सीखना समस्या नहीं'. उन्होंने भाषाई विविधता और राष्ट्रीय एकता पर जोर दिय...और पढ़ें

'राव तो 17 भाषाएं जानते थे', नायडू का यह तर्क हिंदी विरोधियों के मुंह पर तमाचा

आंध्र CM चंद्रबाबू नायडू ने हिंदी विवाद पर तीखा जवाब दिया. (Photo : PTI)

नई दिल्ली: दक्षिण भारत के कई राज्यों में हिंदी थोपने को लेकर बहस छिड़ी हुई है. इस बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अपने तर्क से ऐसे दावे करने वालों की धार कुंद कर दी. नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में नायडू ने ऐसा बयान दे दिया जिससे यह बहस ठंडी पड़ती दिख रही है. नायडू ने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की भाषाई कुशलता का जिक्र करते हुए कहा कि राव 17 भाषाओं के जानकार थे और उन्होंने सिर्फ हिंदी नहीं, बल्कि कई भाषाएं सीखी थीं. नायडू ने कहा, ‘आज हम ये सवाल पूछते हैं कि हिंदी क्यों सीखनी चाहिए? लेकिन नरसिम्हा राव जी ने तो 17 भाषाएं सीखी थीं. भाषा सीखना कभी नुकसान नहीं होता, बल्कि यह आपको बड़ा बनाता है.’

यह बयान ऐसे वक्त आया है जब कर्नाटक और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में हिंदी थोपने के खिलाफ विरोध हो रहा है. लेकिन नायडू ने इस विवाद को राष्ट्र-निर्माण की दृष्टि से देखा और कहा कि भाषा ज्ञान राष्ट्रीय एकता और विविधता को मजबूत करता है.

VIDEO | Here’s what Andhra Pradesh CM Chandrababu Naidu (@ncbn) said addressing a memorial held for former PM PV Narasimha Rao in Delhi.

“We have gathered here today to reflect on the life of one of the greatest sons of Bharat Mata and Bharat Ratna PV Narasimha Rao. I had a very… pic.twitter.com/3qIdQmxX2i

नरसिम्हा राव: संकट में दूरदर्शी नेतृत्व

नायडू ने कार्यक्रम में नरसिम्हा राव के आर्थिक सुधारों को भी याद किया. उन्होंने कहा कि 1991 में भारत गहरे आर्थिक संकट से जूझ रहा था. विदेशी मुद्रा भंडार निचले स्तर पर था और देश को अपना सोना गिरवी रखना पड़ा था.

ऐसे समय में प्रधानमंत्री बने नरसिम्हा राव ने मौके को चुनौती नहीं, अवसर के रूप में देखा और ऐतिहासिक आर्थिक सुधार लागू किए. नायडू बोले, ‘उन्होंने लाइसेंस राज और नौकरशाही के जाल को तोड़ा. उनकी दूरदर्शिता के कारण ही आज भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत है.’ उन्होंने इस बात को भी रेखांकित किया कि नरसिम्हा राव ने ये सभी सुधार अल्पमत सरकार में रहकर किए, जो और भी बड़ी उपलब्धि है.

मोदी और वाजपेयी की तारीफ भी

नायडू ने इस मौके पर अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी सराहना की. उन्होंने वाजपेयी को देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का श्रेय दिया, जबकि मोदी के बारे में कहा कि उन्होंने राजनीतिक स्थिरता और वैश्विक मंच पर भारत की छवि को नई ऊंचाई दी है. नायडू ने कहा, ‘मोदी जी ने हमें दुनिया में गर्व महसूस कराया है. उन्होंने भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा को नई पहचान दी है.’

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

'राव तो 17 भाषाएं जानते थे', नायडू का यह तर्क हिंदी विरोधियों के मुंह पर तमाचा

Read Full Article at Source