अब समोसे-जलेबी पर राजनीति! ममता बोलीं–हम प्लेट में नहीं झांकते

6 hours ago

Last Updated:July 15, 2025, 21:36 IST

पश्च‍िम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने समोसा-जलेबी पर प्रत‍िबंध लगाने की खबरों को खार‍िज क‍िया. कहा-बंगाल में ऐसा कोई निर्देश लागू नहीं होने देंगे.

अब समोसे-जलेबी पर राजनीति! ममता बोलीं–हम प्लेट में नहीं झांकते

केंद्र के फरमान पर ममता ने जताई नाराजगी.

हाइलाइट्स

स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन में तले-भुने वाला खाना न खाने की सलाह.ममता ने ट्वीट कर कहा कि ये आदेश बंगाल का नहीं है, इसे लागू नहीं करेंगे.ममता ने तंज कसते हुए कहा कि लोगों की खाने-पीने की आदतों में दखल देना ठीक नहीं.

राजनीति अब थाली तक जा पहुंची है. किसे क्या खाना चाहिए और क्या नहीं, अब इस पर तकरार हो रही है. इतना ही नहीं, हमारे बड़े नेता मोर्चा संभाल चुके हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को एक बयान देकर हलचल मचा दी. उन्होंने एक्‍स पर लिखा, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर अब समोसे जलेबी खाना मना है. ये कोई बंगाल सरकार की अधिसूचना नहीं है. हम हर चीज में दखल नहीं देते और इसे लागू नहीं करेंगे.

ममता यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने तंज कसते हुए कहा, समोसे और जलेबी सिर्फ बंगाल में नहीं, बाकी राज्यों में भी उतने ही लोकप्रिय हैं. आइए, लोगों की खाने की आदतों में टांग न अड़ाएं. ममता का अंदाज साफ बताता है कि सियासत अब थाली तक पहुंच गई है. कभी बिरयानी पर बवाल, कभी मांसाहारी खाने पर प्रतिबंध की मांग और अब जलेबी-समोसे की बहस, राजनीति का मेन्यू दिन-ब-दिन दिलचस्प होता जा रहा है.

Some media have reported that apparently samosas/jalebis cannot be consumed from now on, based on instructions from the Health Ministry. This is not a notification from the Government of West Bengal. We are not interfering in every matter. We shall not implement this.

I think,…

आख‍िर क्या था पूरा मामला?
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने सरकारी विभागों में हाई फैट, नमक और शक्कर वाले खाद्य पदार्थों को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं. इसमें समोसा, जलेबी, चिप्स और मीठे पेय जैसे लोकप्रिय स्ट्रीट फूड्स को स्कूली बच्चों और संस्थानों से दूर रखने की बात कही गई थी. मंत्रालय ने स्कूलों के 50 मीटर दायरे में इन चीजों की बिक्री रोकने की सिफारिश की थी.

यही बात खटक गई
यही बात ममता बनर्जी को खटक गई. उन्होंने ट्वीट कर साफ कहा कि यह कोई बंगाल सरकार की अधिसूचना नहीं है और न ही वे इसे लागू करेंगी. उन्होंने इसे लोगों की निजी पसंद पर हमला बताया और केंद्र पर तंज कसा कि हर बात में दखल देना ठीक नहीं. टीएमसी के सूत्रों का कहना है कि ममता दीदी आम लोगों की पसंद-नापसंद को लेकर किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करेंगी. टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने इस परामर्श को “फतवा” करार दिया और घोषणा की कि राज्य इसे लागू नहीं करेगा. लेकिन कहानी इससे आगे है. ममता दीदी इन द‍िनों केंद्र के हर फरमान को मानने से इनकार कर रही हैं.

Gyanendra Mishra

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...

और पढ़ें

Location :

Kolkata,West Bengal

homenation

अब समोसे-जलेबी पर राजनीति! ममता बोलीं–हम प्लेट में नहीं झांकते

Read Full Article at Source