Last Updated:July 15, 2025, 20:00 IST
Illicit Relationship News: पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां होमगार्ड जवान तीन बच्चों की मां को शादी का झांसा देकर भगा ले गया. यह घटना न केवल स्थानीय लोगों में चर्चा क...और पढ़ें

प्रतीकात्मक तस्वीर.
हाइलाइट्स
बाईपास थाने के होम गार्ड जवान साथ तीन बच्चों की मां का प्रेम संबंध बन गया. होम गार्ड जवान महिला को ले भागा, पीड़ित पति और बच्चों का भविष्य अधर में. बाईपास थानाध्यक्ष मामले की पुष्टि की, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी.पटना. बाईपास थाना क्षेत्र में एक हैरान करनेवाला मामला सामने आया है जहां एक होमगार्ड जवान ने शादी का झांसा देकर तीन बच्चों की मां को भगा लिया. यह घटना न केवल स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है, बल्कि पुलिस प्रशासन के लिए भी चुनौती बन गई है. मामला बाहरी बेगमपुर मंडई मोहल्ले का है जहां मुन्ना महतो अपनी पत्नी रूपा देवी और तीन छोटे बच्चों के साथ रहते हैं. रूपा देवी पिछले कुछ महीनों से बाईपास थाने में पुलिसकर्मियों के लिए खाना बनाने का काम करती थीं. इसी दौरान उनकी मुलाकात थाने में तैनात होमगार्ड जवान और ड्राइवर सोनू कुमार से हुई. बताया जाता है कि दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्रेम संबंध बन गए. करीब 15 दिन पहले सोनू का तबादला पटना पुलिस लाइन में हो गया, लेकिन उसका रूपा से संपर्क टूटा नहीं. बीते रविवार को सोनू अचानक रूपा के घर पहुंचा और उसे शादी का वादा कर अपने साथ ले गया.
घटना से आहत मुन्ना महतो ने बताया, मैंने उन्हें रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने. मेरे तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं जिनका भविष्य अधर में लटक गया है. मुन्ना ने बाईपास थाने में सोनू के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई और अपनी पत्नी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई. बाईपास थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, हमने जांच शुरू कर दी है. जल्द ही महिला को बरामद कर लिया जाएगा और आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पुलिस ने सोनू की तलाश में सघन छापेमारी शुरू कर दी है. यह मामला न केवल व्यक्तिगत रिश्तों की उन्मुक्तता को उजागर करता है, बल्कि पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी पर भी सवाल उठाता है. स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और पुलिस की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं. क्या रूपा देवी अपने बच्चों के पास लौटेंगी? यह सवाल का जवाब सब जानना चाहते हैं.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें