कांग्रेस ने जयशंकर और जिनपिंग की इस फोटो पर क्यों उठा दिया सवाल? मचा है बवाल

5 hours ago

Last Updated:July 15, 2025, 19:59 IST

Congress On India-China Relations: कांग्रेस ने जयशंकर और शी जिनपिंग मुलाकात पर सवाल उठाए हैं. राहुल गांधी ने कहा कि 'विदेश नीति अब पूरी तरह एक सर्कस बन चुकी है.'

कांग्रेस ने जयशंकर और जिनपिंग की इस फोटो पर क्यों उठा दिया सवाल? मचा है बवाल

आंखों में आंख, मजबूती से मिलाया हाथ और... जब शी जिनपिंग से मिले एस जयशंकर (Photo : MEA)

हाइलाइट्स

कांग्रेस ने जयशंकर की चीन यात्रा पर सवाल उठाए.राहुल गांधी ने विदेश नीति को सर्कस बताया.कांग्रेस ने चीन-पाकिस्तान संबंधों पर सरकार को घेरा.

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस. जयशंकर की चीन यात्रा से कांग्रेस को ऐतराज है. जयशंकर की राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है. पार्टी ने आरोप लगाया है कि जब भारतीय सेना खुद कह रही है कि चीन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तान के साथ खड़ा था, तब विदेश मंत्री चीन के साथ रिश्तों की ‘सुधरती तस्वीर’ क्यों पेश कर रहे हैं? कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पोस्ट में तंज कसते हुए लिखा, ‘मुझे लगता है कि अब चीन का विदेश मंत्री ही मोदी को भारत-चीन संबंधों की जानकारी देगा. विदेश नीति अब पूरी तरह एक सर्कस बन चुकी है.’

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सवाल उठाया, ‘जब 1962 में संसद में चीन युद्ध पर खुली चर्चा हो सकती थी, तो अब क्यों नहीं?’ उन्होंने मांग की कि 21 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सत्र में सरकार को चीन के साथ संबंधों और सुरक्षा मामलों पर जवाब देना चाहिए.

I guess the Chinese foreign minister will come and apprise Modi about recent developments in China-India ties.

The EAM is now running a full blown circus aimed at destroying India’s foreign policy. pic.twitter.com/bHbWOemxpe

जयराम रमेश ने कहा, ‘प्रधानमंत्री की अक्टूबर 2024 में शी जिनपिंग से कजान में हुई मुलाकात के बाद से चीन के साथ रिश्ते सुधरने की बात जयशंकर कह रहे हैं, लेकिन असलियत यह है कि उसी के बाद चीन ने पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर में समर्थन दिया.’ उन्होंने दावा किया कि भारतीय सेना के उप-सेनापति लेफ्टिनेंट जनरल राहुल सिंह ने खुद स्वीकार किया है कि चीन ने पाकिस्तान को खुफिया जानकारी दी थी.

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘अगर हमारी सेना कह रही है कि चीन, पाकिस्तान के साथ था, तो जयशंकर और मोदी चीन से गलबहियां क्यों कर रहे हैं?’ उन्होंने यह भी पूछा कि ‘बीजेपी से जुड़ी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जो जासूसी के आरोप में गिरफ्तार है, उस पर सरकार ने क्या कार्रवाई की?’

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार चीन से जुड़ी संवेदनशील बातों को संसद और जनता से छुपा रही है. पार्टी ने मांग की कि सरकार यह साफ करे कि वह चीन के साथ किस दिशा में जा रही है- ‘लाल आंख’ या ‘लाल कालीन’? सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ‘हम सिर्फ यह जानना चाहते हैं कि जब चीन हमारी सीमाओं पर अतिक्रमण करता है, पाकिस्तान को समर्थन देता है और हमारी संप्रभुता को चुनौती देता है, तो भारत सरकार इतनी नरमी क्यों दिखा रही है?’

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

कांग्रेस ने जयशंकर और जिनपिंग की इस फोटो पर क्यों उठा दिया सवाल? मचा है बवाल

Read Full Article at Source