Last Updated:July 15, 2025, 16:42 IST

18 दिन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में गुजारने के बाद शुभांशु शुक्ला सहित सभी चार अंतरिक्ष यात्री 15 जुलाई को धरती पर लौट आए. ये यात्रा एक्सिओम 4 मिशन का हिस्सा थी.

कैलिफोर्निया में सैन डिएगो के नजदीक समंदर में उतरे अंतरिक्ष यान ड्रैगन कैप्सूल 'ग्रेस' से सबसे पहले कमांडर पैगी व्हिट्सन बाहर निकलीं और उसकेकुछ मिनट बाद शुक्ला भी मुस्कुराते हुए बाहर निकले.

साथियों की मदद से शुभांशु शुक्ला को ड्रैगन कैप्सूल से बाहर निकाला गया. उनके चेहरे पर मुस्कान थी. इस दौरान उन्होंने हाथ उठाकर सबको Hello बोला.

ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के जरिए अंतरिक्ष से 580 पाउंड से अधिक वजन का वैज्ञानिक उपकरण और डेटा वापस लाया गया, जिसमें नासा के हार्डवेयर के अलावा 60 से अधिक वैज्ञानिक प्रयोगों से जुड़े डेटा शामिल हैं.

शुभांशु शुक्ला भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन हैं, जिन्हें अंतरिक्ष मिशन के लिए चुना गया था. वे इसरो के गगनयान मिशन का भी हिस्सा हैं. शुभांशु की अंतरिक्ष यात्रा भारत के अंतरिक्ष अनुसंधान क्षेत्र में एक और मील का पत्थर मानी जा रही है.