Last Updated:July 15, 2025, 17:01 IST
Nainital News : हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान महिला से मारपीट का वीडियो वायरल हुआ. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हाईकोर्ट ने डीजीपी को तलब किया और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए. हालांकि पुलिस ने क...और पढ़ें

हाइलाइट्स
हरिद्वार में कांवड़ियों ने महिला से मारपीट की.हाईकोर्ट ने डीजीपी को तलब किया और सवाल उठाए.पुलिस ने कुछ गिरफ्तारियां की हैं.नैनीताल : उत्तराखंड के हरिद्वार में कांवड़ यात्रा 2025 के दौरान एक बड़ा बवाल मच गया. गौरतलब है क दिल्ली- हरिद्वार नेशनल हाईवे पर कांवड़ियों के एक समूह ने एक महिला के साथ मारपीट की. यह घटना 14 जुलाई को हुई. सूत्रों के अनुसार यह घटना तब हुई जब एक स्कूटी सवार महिला की गाड़ी से कांवड़ियों को मामूली टक्कर लग गई. इसके बाद कांवड़ियों ने गुस्से में आकर महिला पर हमला कर दिया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने कांवड़ यात्रा के दौरान हो रही गुंडागर्दी और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. इस दौरान कांवड़ियों ने एक दुकान को भी निशाना बनाया.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उत्तराखंड हाईकोर्ट भी हरकत में आया और कोर्ट ने राज्य के डीजीपी को अदालत में तलब कर लिया. वीडियो में दिख रहा है कि कांवड़ियों ने महिला को जमीन पर पटक-पटक कर मारा. इस दौरान वहां पर मौजूद एक व्यक्ति कांवड़ियों को रोकने की कोशिश करता हैं, लेकिन गुस्से के चलते कांवड़ियों ने उसकी बात को अनसुना कर दिया. महिला के साथ कई लोगों के सामने मारपीट की गई.हालांकि इस दौरान घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची ओर स्थिति को नियंत्रण किया.
वायरल वीडियो से उत्तराखंड हाईकोर्ट नाराज
अब हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान दुकान तोड़ने और महिला से मारपीट समेत मामले का संज्ञान हाईकोर्ट ने लिया है. एक याचिका की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट में पेश हुए डीजीपी से चीफ जस्टिस नरेंद्र जी गुहानाथन और जस्टिस आलोक मेहरा की कोर्ट ने पूछा कि आखिर जो वीडियो और खबरें आ रही हैं उस पर पुलिस ने क्या कदम उठाए हैं.
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने डीजीपी से पूछे ये सवाल
इस दौरान राज्य के डीजीपी ने बताया कि दुकान में तोड़फोड़ वाले मामले में गिरफ्तारी की गई है और अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं डीजे को भी वैन किया गया है. डीजीपी ने कोर्ट को बताया कि पुलिस लगातार लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन कर रही है. इस दौरान चीफ जस्टिस नरेंद्र जी गुहानाथन ने कहा कि इस मारपीट के विवाद गंभीरता से देखें. दरअसल हाईकोर्ट में मानसून व कांवड़ यात्रा के दौरान चुनाव मामले में कोर्ट ने डीजीपी और सचिव पंचायती राज को कोर्ट में बुलाया था लेकिन कोर्ट ने कांवड़ यात्रा के दौरान मारपीट और कार्रवाई की जानकारी मांगी.
Location :
Nainital,Nainital,Uttarakhand
हरिद्वार में सारी हदें पार!कांवड़ियों ने महिला पर उठाया हाथ, हाईकोर्ट ने DJ...