राजस्थान में आंधी-तूफान की चेतावनी, दिल्ली में खतरे के निशान से ऊपर यमुना

14 hours ago

Live now

Last Updated:September 05, 2025, 08:53 IST

Today Weather: राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली के अलावा पहाड़ों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं, पंजाब में अभी बाढ़ से कोई राहत नहीं है.

राजस्थान में आंधी-तूफान की चेतावनी, दिल्ली में खतरे के निशान से ऊपर यमुना

पंजाब में बाढ़ से कोहराम मचा है, दिल्ली-आगरा में भी यमुना उफान मार रही है. (पीटीआई फोटो)

Weather Live News: उत्तर भारत में बारिश और बाढ़ से बुरा हाल है. दिल्ली-एनसीआर में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. साथ ही पंजाब में बाढ़ से स्थिति खराब है. 40 के करीब लोग और सैकड़ों मवेशियों की बाढ़ से मौत हो चुकी है. वहीं, हरियाणा, गुजरात के साथ कई उत्तरी भारत के राज्यों में बाढ़ और प्राकृतिक आपदा से स्थिति काफी भयावह है. मौसम विभाग ने कई राज्यों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली में यमुना नदी एक बार फिर खतरे के निशान को पार कर गई है. हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से लगातार हो रहे भारी जलप्रवाह ने जलस्तर को 207.48 मीटर तक पहुंचा दिया है. यह 1963 के बाद दर्ज तीसरा सबसे ऊंचा स्तर है. करीब 12,000 लोगों को अब तक निचले इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. 

बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर और डिप डिप्रेशन का रास्ता बदल गया है. पहले इसकी वजह से मध्य भारत और उत्तर के मैदानी इलाकों में बारिश होती थी. मगर, फिलहाल इससे गुजरात, दक्षिण राजस्थान, उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिणी मध्यप्रदेश में भारी बारिश की संभावना है.

September 5, 2025 08:53 IST

IMD Rain LIVE: पंजाब के बाढ़ संकट के बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुलाई कैबिनेट बैठक

IMD Rain LIVE: पंजाब में भारी बारिश और बाढ़ के कारण उत्पन्न गंभीर हालातों के बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 5 सितंबर 2025 को शाम 4 बजे अपने आवास पर कैबिनेट बैठक बुलाई है. इस बैठक में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर चल रहे राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की जाएगी. मुख्यमंत्री मान ने पहले ही पंजाब को आपदा प्रभावित घोषित कर केंद्र सरकार से 60,000 करोड़ रुपये की सहायता मांगी है. गौरतलब है कि बाढ़ ने गुरदासपुर, अमृतसर, फिरोजपुर, कपूरथला, फाजिल्का, होशियारपुर और पठानकोट जैसे जिलों में भारी तबाही मचाई है, जिसमें 1,400 से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं.

September 5, 2025 08:05 IST

IMD Rain LIVE: आगरा में यमुना नदी के टापू पर फंसे 4 लोगों को पुलिस ने बचाया

IMD Rain LIVE: आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र में यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण एक टापू पर चार लोग फंस गए थे. पुलिस ने गुरुवार को सफलतापूर्वक बचाया. सूचना मिलते ही जल चौकी पुलिस अलर्ट मोड त्वरित कार्रवाई करते हुए स्टीमर की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. सभी चार लोगों को सुरक्षित निकालकर नजदीकी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. पुलिस के अनुसार, भारी बारिश और हथनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण यमुना का जलस्तर बढ़ा, जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई.

September 5, 2025 07:22 IST

IMD Rain LIVE: बांसवाड़ा, जयपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट

IMD Rain LIVE: राजस्थान के आपदा प्रबंधन विभाग ने 5 सितंबर 2025 को चेतावनी जारी की कि अगले 24 घंटों में बांसवाड़ा, दौसा, जयपुर, झालावाड़ और प्रतापगढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मानसून ट्रफ और चक्रवाती हवाओं के प्रभाव से तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है. राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बढ़ सकता है. विभाग ने स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के निर्देश दिए हैं. लोगों से अपील की गई है कि वे खुले मैदानों, पेड़ों या बिजली के खंभों के पास न रहें और यात्रा के दौरान सावधानी बरतें.

September 5, 2025 06:40 IST

IMD Rain LIVE: राहत! यमुना के जलस्तर में मामूली कमी देखी गई

IMD Rain LIVE: आज सुबह यानी 05 सितंबर 2025 को दिल्ली में यमुना नदी में विभिन्न बैराजों से जल प्रवाह की स्थिति कुछ इस प्रकार थी: सुबह 4:00 बजे, ओखला रोड ब्रिज (ORB) पर जल स्तर 207.36 था, जबकि हथनी कुंड बैराज से 121153 क्यूसेक, वजीराबाद बैराज से 182270 क्यूसेक, और ओखला बैराज से 244478 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. हालांकि, 1 घंटे के बाद यमुना के जलस्तर में मामूली कमी देखने को मिली. सुबह 5:00 बजे ओखला रोड ब्रिज के पास जल स्तर थोड़ा कम होकर 207.35 हो गया. वहीं, इस समय हथनी कुंड बैराज से 117876 क्यूसेक, वजीराबाद बैराज से 179560 क्यूसेक, और ओखला बैराज से 244478 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था.

September 5, 2025 05:50 IST

IMD Rain LIVE: यमुना के जलस्तर में गिरावट की संभावना, केंद्रीय जल आयोग ने जताया पूर्वानुमान

IMD Rain LIVE: केंद्रीय जल आयोग (CWC) के अनुसार शुक्रवार 5 सितंबर 2025 से दिल्ली में यमुना नदी क जलस्तर में गिरावट देखने को मिल सकता है. भारी बारिश और हथनी कुंड बैराज से 2.07 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण यमुना का पानी खतरे के निशान (205.33 मीटर) से ऊपर 205.75 मीटर तक पहुंच गया था. CWC के पूर्वानुमान के अनुसार, इसके बाद भी जलस्तर में लगातार कमी आएगी, जिससे दिल्ली के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा कम हो सकता है. प्रशासन ने नदी किनारे बस्तियों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है, जबकि मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है.

September 5, 2025 05:42 IST

Punjab Flood: पंजाब में बाढ़ का कहर, 1.71 लाख हेक्टेयर में खड़ी फसल स्वाहा

IMD Rain LIVE: पंजाब भीषण बाढ़ ने कहर बरपाया है. बाढ़ के कारण 23 जिलों के 1902 गांव प्रभावित हुए हैं. वहीं, 15 ज़िलों की 3.84 लाख से अधिक आबादी इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है. प्रभावित आबादी को ठहराने के लिए राज्य में 29 और कैंप स्थापित किए गए हैं. इस समय 196 राहत कैंप प्रभावित लोगों के लिये विभिन्न स्थानों पर जारी हैं. बाढ़ की लजह से 1.71 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. सबसे अधिक प्रभावित ज़िलों में गुरदासपुर, अमृतसर, फाज़िल्का, फिरोज़पुर, कपूरथला और मानसा शामिल हैं.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 05, 2025, 05:37 IST

homenation

राजस्थान में आंधी-तूफान की चेतावनी, दिल्ली में खतरे के निशान से ऊपर यमुना

Read Full Article at Source