राजस्थान में कर्मचारियों पर बरस रही खुशियां, सरकार ने दिए ताबड़तोड़ सरप्राइज

3 weeks ago

जयपुर. राजस्थान में इस बार दिवाली पर सरकारी कर्मचारियों पर खुशियां जमकर बरस रही है. सूबे की भजनलाल सरकार ने कर्मचारियों को ताबड़तोड़ सरप्राइज तोहफ दिए हैं. इससे कर्मचारियों की खुशियां सातवें आसमान पर है. भजनलाल सरकार ने कर्मचारी संगठनों की मांग पर 1 नवंबर को पूरे राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है. इससे पहले सरकार ने बोनस देने का ऐलान किया था. उसके बाद महंगाई भत्ते और मकान किराया भत्ते (HRA) में बढ़ोतरी के आदेश जारी किए गए थे.

राजस्थान में उपचुनावों से पहले भजनलाल सरकार कर्मचारियों पर जबर्दस्त तरीके से मेहरबान हो रखी है. सरकार ने दिवाली से पहले कर्मचारियों को एक के बाद एक तीन बड़े तोहफे दिए हैं. सरकार ने पहला तोहफा दिवाली से करीब 15 दिन पहले बोनस के रूप में दिया था. बोनस का ऐलान होने के बाद कर्मचारी खुश थे. उन्हें उम्मीद नहीं थी कि सरकार दिवाली से पहले उन्हें और भी तोहफे देगी. लेकिन सरकार ने उनको दिवाली से डीए और एचआरए में बढ़ोतरी का तोहफा देकर चौंका दिया.

1 नंवबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश घोषित
उसके बाद बुधवार को सरकार ने 1 नंवबर का सार्वजनिक अवकाश घोषित कर इन खुशियों ने चार चांद लगा दिए. भजनलाल सरकार के इन ऐलानों के बाद कर्मचारी संगठनों ने उनका आभार जताया है. भजनलाल सरकार ने इस बार केंद्र सरकार से पहले राजस्थान में एचआरए बढ़ा दिया है. इस बार दिवाली रोडवेज कर्मचारियों के लिए भी खुशियों की सौगात लेकर आई है. राजस्थान रोडवेज ने भी रोडवेजकर्मियों को दीपावली पर दो बड़े तोहफे दिये हैं.

रोडवेजकर्मियों का महंगाई भत्ता 50 से बढ़कर 53 फीसदी हुआ
रोडवेज ने भी अपने कर्मचारियों को बोनस देने के साथ ही उनका महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है. उनका महंगाई भत्ता 50 से बढ़ाकर 53 फीसदी किया गया है. 21 हजार वेतन पाने वालों को कर्मचारियों को अधिकतम 7 हजार रुपये बोनस दिया गया है. पिछले वित्तीय वर्ष में नियमित 30 दिन काम करने वालों को यह बोनस दिया गया है. वहीं महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी जुलाई 2024 से मानी जाएगी. इससे रोडवेज के तकरीबन 11 हजार कर्मचारियों को फायदा होगा.

Tags: Bhajan Lal Sharma, Diwali Celebration, Diwali festival

FIRST PUBLISHED :

October 31, 2024, 11:28 IST

Read Full Article at Source