राजस्थान से गुजरात पहुंचाई गई हथियारों की खेप, क्या नया रूट तैयार हो रहा है?

1 hour ago

Last Updated:November 12, 2025, 16:48 IST

राजस्थान ATS टीम गुजरात में कर रही जांच, संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तारी में राजस्थान एंगल की जांच, हनुमानगढ़ से हथियार कलोल पहुंचाने का है मामला, गुजरात ATS ने गिरफ्तार किए 3 आतंकवादी, न्यूज18 राजस्थान ने बात की ATS के आईजी विकास कुमार से, ATS देशभर की एजेंसियों के समन्वय में काम कर रही- IG, राजस्थान में कोई भी आतंकी गतिविधि बर्दाश्त नहीं- विकास कुमार

राजस्थान से गुजरात पहुंचाई गई हथियारों की खेप, क्या नया रूट तैयार हो रहा है?राजस्थान एटीएस के आईजी विकास कुमार का कहना है कि ATS देशभर की एजेंसियों के समन्वय में काम कर रही है.

जयपुर. देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार धमाके ने 12 लोगों की जान ले ली. यह धमाका आतंकवादी घटना थी या फिर कोई और साजिश सुरक्षा एजेंसिया इसकी जांच में जुटी है. इस बीच गुजरात एटीएस ने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से बड़ी तादाद में हथियार बरामद किए गए हैं. हथियारों की बरामद हुई यह खेप राजस्थान के हनुमानगढ़ से ले जाई गई बताई जा रही है. पकड़े गए संदिग्धों में से एक ने हनुमानगढ़ से कलोल गुजरात में हथियारों की खेप पहुंचाना कबूल किया है. उसके बाद राजस्थान एटीएस भी अलर्ट मोड पर आ गई है.

इस खुलासे के बाद से राजस्थान एटीएस की एक टीम गुजरात के अहमदाबाद में डेरा डाले हुए है. राजस्थान में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर स्थित श्रीगंगानगर और बीकानेर में सीमा पार पाकिस्तान से आए दिन ड्रोन के जरिए ड्रग्स तथा हथियार गिराए जाने की सूचनाएं आती रहती हैं. कई बार बीएसएफ ने सीमा पार से आई ड्रग्स हेरोइन के पैकेट बरामद किए हैं. बॉर्डर के दोनों तरफ के ड्रग्स माफिया मिलकर यह काम करते हैं. पाक से ड्रोन के जरिये आने वाली यह हेरोइन यहां के स्थानीय तस्कर पंजाब पहुंचाते हैं.

ATS देशभर की एजेंसियों के समन्वय में काम कर रही है
अब हनुमानगढ़ से गुजरात पहुंचाई गई हथियारों की खेप ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है. इस पूरे मामले पर एटीएस के आईजी विकास कुमार का कहना है कि ATS देशभर की एजेंसियों के समन्वय में काम कर रही है. राजस्थान में कोई भी आतंकी गतिविधि बर्दाश्त नहीं है. भारत पाक बॉर्डर राजस्थान के पांच जिले बीकानेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, बाड़मेर और फलौदी लगते हैं. उसमें भी पाकिस्तान के दो राज्य बॉर्डर पंजाब और सिंध लगते हैं. एटीएस अब इस तहकीकात में लगी है कि ये हथियार किस रूट से गुजरात तक पहुंचाए गए.

एटीएस मिलने वाली हर लीड पर पर काम करती है
विकास कुमार ने बताया कि पूरे बॉर्डर एरिया पर पूरी तरह से निगरानी रखी जाती है. सभी सूचनाओं को साझा नहीं किया जा सकता है. इस पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है. सीमा पार से ड्रग्स के साथ हथियार ड्रॉप किए जाने की भी पूरी संभावना रहती है. इन सभी पर कंट्रोल करने के लिए ज्वॉइट एफर्ट किए जा रहे हैं।. एटीएस मिलने वाली हर लीड पर पर काम करती है. उसकी तह तक जाती है. गुजरात भेजी गई टीम भी यही काम कर रही है.

Sandeep Rathore

संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से News18 के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर...और पढ़ें

संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से News18 के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर...

और पढ़ें

Location :

Jaipur,Jaipur,Rajasthan

First Published :

November 12, 2025, 16:48 IST

homerajasthan

राजस्थान से गुजरात पहुंचाई गई हथियारों की खेप, क्या नया रूट तैयार हो रहा है?

Read Full Article at Source