Last Updated:June 05, 2025, 07:47 IST
PM Modi in Jammu Kashmir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे को देखते हुए राजौरी और पुंछ जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने सघन जांच शुरू की है.

पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जा सकते हैं. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
राजौरी और पुंछ में सुरक्षा कड़ी की गई.PM मोदी के दौरे से पहले सघन जांच शुरू.75 से अधिक ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी.श्रीनगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे को देखते हुए राजौरी और पुंछ जिलों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने सीमावर्ती इलाकों में नाके लगाकर वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी है. हर आने-जाने वाले की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके.
इसी बीच, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पाकिस्तान में सक्रिय जम्मू-कश्मीर मूल के आतंकियों के खिलाफ बड़ा एक्शन शुरू किया है. पिछले कई दिनों से राजौरी और पुंछ समेत कई जिलों में 75 से अधिक ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया, जो अभी भी जारी है. यह कार्रवाई आतंकियों के नेटवर्क को तोड़ने और इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से की जा रही है.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
Location :
Srinagar,Jammu and Kashmir