Sansad Winter Session Live: राज्यसभा में ‘The Sustainable Harnessing and Advancement of Nuclear Energy for Transforming India Bill, 2025’ ध्वनि मत से पारित हो गया. लोकसभा से यह पहले ही पास हो चुका है. इसके बाद कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘वीबी- जी राम जी’ बिल पेश किया, जिस पर चर्चा हो रही है. थोड़ी देर बाद यह भी पास हो जाएगा.
बीच विपक्षी सदस्य इस विधेयक का जमकर विरोध कर रहे हैं. उसका कहना है कि इस विधेयक में राज्यों पर बोझ बढ़ाया गया है. साथ ही खेती के सीजन में 60 दिनों तक काम न देने का प्रावधान मजदूर विरोधी है. इसको विपक्षी सदस्यों ने गुरुवार सुबह में संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन किया. लोकसभा से पास होने के बाद इस विधेयक को आज राज्यसभा में पेश किए जाने की संभावना है.
राज्यसभा में एटॉमिक बिल पर चर्चा के दौरान सांसद सुधा मूर्ति ने प्राइवेटाइजेशन का समर्थन करते हुए कहा कि प्राइवेटाइजेशन कोई बुरा शब्द नहीं है. इससे रोजगार पैदा होते हैं और गरीबी खत्म करने में मदद मिलती है. उन्होंने कहा कि परमाणु ऊर्जा को अक्सर हिरोशिमा और नागासाकी से जोड़कर देखा जाता है, लेकिन इसका शांतिपूर्ण उपयोग भी संभव है. इसी कारण इस विधेयक को शांति विधेयक कहा गया है. सुधा मूर्ति ने सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की अपील करते हुए कहा कि परमाणु ऊर्जा भारत की विशाल ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में अहम भूमिका निभा सकती है.
December 18, 202518:53 IST
राज्यसभा से भी न्यूक्लियर बिल पास, 'वीबी- जी राम जी' बिल पर चर्चा शुरू
राज्यसभा ने न्यूक्लियर से जुड़े विधेयक को भी मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही संसद के दोनों सदनों से बिल पारित हो गया है. अब सदन में ‘वीबी–जी रामजी’ विधेयक पर चर्चा हो रही है. कुछ ही देर बाद वोटिंग की प्रक्रिया शुरू होगी, जिस पर पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिल रही है.
December 18, 202518:11 IST
राज्यसभा में SHANTI विधेयक पर चर्चा पूरी, जल्द होगा पारित
राज्यसभा में ‘The Sustainable Harnessing and Advancement of Nuclear Energy for Transforming India Bill, 2025’ पर चर्चा पूरी हो चुकी है. मंत्री इस समय जवाब दे रहे हैं और कुछ ही देर में यह विधेयक पारित हो जाएगा. इसके बाद सदन में विकसित भारत जी रामजी विधेयक पेश किया जाएगा, जिस पर चर्चा की शुरुआत होगी.
December 18, 202517:20 IST
एसएचएएनटीआई विधेयक पर आईयूएमएल की आपत्ति
राज्यसभा में आईयूएमएल सांसद हारिस बीरान ने एसएचएएनटीआई विधेयक का विरोध किया. उन्होंने कहा कि इस विधेयक में मूलभूत खामी है. हारिस बीरान ने सवाल उठाया कि परमाणु जैसे संवेदनशील क्षेत्र में निजी निवेशकों को बिना पर्याप्त दायित्व के भारतीय बाजार में प्रवेश की अनुमति क्यों दी जा रही है. उन्होंने कहा कि इससे सुरक्षा और जवाबदेही से जुड़े गंभीर सवाल खड़े होते हैं. आईयूएमएल सांसद ने सदन से अपील की कि विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति को भेजा जाए ताकि इस पर विस्तार से विचार किया जा सके.
December 18, 202517:20 IST
2040 तक भारत में कैंसर मरीजों की संख्या 20 लाख तक पहुंच सकती है: जितेंद्र सिंह
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को राज्यसभा को बताया कि भारत में 2040 तक कैंसर के मामलों की संख्या करीब 20 लाख तक पहुंच सकती है. उन्होंने कहा कि दुनिया भर में हर साल लगभग 2 करोड़ नए कैंसर मरीज सामने आते हैं, जबकि भारत में फिलहाल 14 से 15 लाख मरीज हैं. कैंसर के प्रसार के मामले में भारत चीन और अमेरिका के बाद तीसरे स्थान पर है. मंत्री ने बताया कि जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के इलाज के लिए पहली स्वदेशी एचपीवी वैक्सीन विकसित की है, जिसे सस्ती दर पर या मुफ्त उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार काम कर रही है.
December 18, 202517:19 IST
Sansad Winter Session Live: परमाणु क्षेत्र के निजीकरण पर विपक्ष की आपत्ति
सीपीआई(एम) सांसद एए रहीम ने विधेयक का विरोध करते हुए कहा कि यह परमाणु आपूर्तिकर्ताओं के हित में लाया गया है और इससे जनता की बजाय निजी कंपनियों को फायदा होगा. उन्होंने निजीकरण को लेकर गंभीर चिंताएं जताईं. वहीं बसपा सांसद रामजी ने भी विधेयक पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई और कहा कि इससे राष्ट्रीय हित और सुरक्षा से जुड़े सवाल खड़े होते हैं. विपक्षी दलों का कहना है कि परमाणु जैसे संवेदनशील क्षेत्र में निजीकरण जोखिम भरा है और इस पर व्यापक चर्चा व पुनर्विचार जरूरी है.
December 18, 202517:19 IST
पर्यावरणीय दायित्व गायब, सुरक्षा पर सवाल: के आर सुरेश रेड्डी
बीआरएस सांसद के आर सुरेश रेड्डी ने अपने भाषण की शुरुआत परमाणु वैज्ञानिकों को बधाई देकर की. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यह विधेयक दूर-दराज़ के उन इलाकों तक बिजली पहुंचाने की गारंटी देता है, जहां आज भी ऊर्जा की भारी कमी है. उन्होंने परमाणु सुरक्षा से जुड़े जोखिमों की ओर ध्यान दिलाया और कहा कि विधेयक में पर्यावरणीय दायित्व को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया है. उन्होंने परमाणु खनन से जुड़े मुद्दे भी उठाए. रेड्डी ने सुझाव दिया कि विधेयक को सेलेक्ट कमेटी को भेजा जाए या फिर पर्यावरण समिति द्वारा इसकी लगातार निगरानी की जाए.
December 18, 202516:32 IST
Sansad Winter Session Live: पर्यटकों की सुरक्षा पर फोकस: टूरिस्ट पुलिस की होगी तैनाती
पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था को ज़मीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार लगातार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मिलकर काम कर रही है. पर्यटन मंत्रालय ने बताया है कि देश के कई हिस्सों में अलग से टूरिस्ट पुलिस की तैनाती की गई है ताकि पर्यटकों को सुरक्षित और भरोसेमंद माहौल मिल सके. पर्यटन मंत्रालय के प्रयासों से तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, गोवा, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम और उत्तर प्रदेश में टूरिस्ट पुलिस तैनात की जा चुकी है. हालांकि, इसके लिए मंत्रालय की ओर से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोई विशेष आर्थिक सहायता या पैकेज नहीं दिया गया है.
पर्यटकों की ज़रूरतों को समझने और टूरिस्ट पुलिस को संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से मंत्रालय ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज़्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट (IITTM) के जरिए एक अध्ययन कराया. इस अध्ययन में टूरिस्ट पुलिस की कार्यप्रणाली और बेहतर तरीकों को शामिल किया गया, जिसे सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ साझा किया गया. इसके साथ ही टूरिस्ट पुलिस के प्रशिक्षण के लिए तैयार मॉड्यूल को गृह मंत्रालय के माध्यम से राज्यों तक भेजा गया. इसके अलावा पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (BPR&D) ने टूरिस्ट पुलिस योजना पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है. पूरे देश में एक समान टूरिस्ट पुलिस व्यवस्था लागू करने के उद्देश्य से पर्यटन मंत्रालय ने गृह मंत्रालय और BPR&D के साथ मिलकर नई दिल्ली में पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों का राष्ट्रीय सम्मेलन भी आयोजित किया. यह जानकारी पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब के जरिए दी.
December 18, 202515:32 IST
प्राइवेटाइजेशन कोई गंदी बात नहीं, रोजगार और ऊर्जा जरूरतें होंगी पूरी: सुधा मूर्ति
राज्यसभा में एटॉमिक बिल पर चर्चा के दौरान सांसद सुधा मूर्ति ने प्राइवेटाइजेशन का समर्थन करते हुए कहा कि प्राइवेटाइजेशन कोई बुरा शब्द नहीं है. इससे रोजगार पैदा होते हैं और गरीबी खत्म करने में मदद मिलती है. उन्होंने कहा कि परमाणु ऊर्जा को अक्सर हिरोशिमा और नागासाकी से जोड़कर देखा जाता है, लेकिन इसका शांतिपूर्ण उपयोग भी संभव है. इसी कारण इस विधेयक को शांति विधेयक कहा गया है. सुधा मूर्ति ने सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की अपील करते हुए कहा कि परमाणु ऊर्जा भारत की विशाल ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में अहम भूमिका निभा सकती है.
December 18, 202515:30 IST
राज्यों और स्थानीय समुदायों को लाभ या मुआवज़े की गारंटी नहीं: अयोध्या रामी रेड्डी अल्ला
वाईएसआरसीपी सांसद अयोध्या रामी रेड्डी अल्ला ने कहा कि विधेयक सत्ता के केंद्रीकरण पर जोर देता है, लेकिन राज्यों को कोई स्पष्ट और ठोस लाभ सुनिश्चित नहीं करता. उन्होंने कहा कि इसमें स्थानीय रोजगार की गारंटी, बिजली के प्राथमिक आवंटन या सामुदायिक विकास पर स्पष्ट प्रावधान नहीं हैं. विधेयक इस बात पर भी चुप है कि प्रभावित समुदायों को कैसे जानकारी दी जाएगी, उनका प्रतिनिधित्व कैसे होगा और उन्हें मुआवज़ा पाने में किस तरह सहायता दी जाएगी. उनके अनुसार, राज्यों और स्थानीय लोगों के हितों को नजरअंदाज कर यह विधेयक असंतुलित ढांचा पेश करता है.
December 18, 202515:29 IST
बिना नियमों के विदेशों का एटॉमिक मॉडल इंपोर्ट किया जा रहा : संदीप कुमार पाठक
आम आदमी पार्टी सांसद संदीप कुमार पाठक ने एटॉमिक विधेयक पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार विदेशों से प्राइवेट एटॉमिक मॉडल इंपोर्ट तो रही है, लेकिन वहां की सख्त नियामक व्यवस्था को नहीं अपना रही. उन्होंने पूछा कि जब भारत को कोयला जैसे परिपक्व क्षेत्र के लिए भी मजबूत संस्थागत ढांचा खड़ा करने में दिक्कत हुई, तो परमाणु ऊर्जा के लिए यह कैसे संभव होगा. पाठक ने कहा कि परमाणु निगरानी से जुड़े संस्थानों को संसद के प्रति जवाबदेह होना चाहिए. भारत में ऑपरेटर, रेगुलेटर और प्रमोटर एक ही हैं, जो खतरनाक है. निगरानी करने वाली संस्था एक स्वतंत्र वैधानिक निकाय होनी चाहिए.
December 18, 202515:27 IST
प्राइवेट कंपनियों का कंट्रोल नेशनल सिक्योरिटी के लिए खतरा: पी. विल्सन
डीएमके सांसद पी. विल्सन ने विधेयक का विरोध करते हुए कहा कि यह सुरक्षा से जुड़े वास्तविक सवालों को संबोधित नहीं करता और आपूर्तिकर्ताओं की जिम्मेदारी को कमजोर करता है. उन्होंने कहा कि जलवायु संकट के दौर में, जहां चक्रवात, बाढ़, हीटवेव और समुद्र स्तर बढ़ रहे हैं, निजी नियंत्रण में परमाणु ऊर्जा का विस्तार राष्ट्रीय सुरक्षा और मानव जीवन के साथ जुआ है. रेडियोधर्मी कचरा वर्षों तक घातक रहता है और भारत के पास अब तक सुरक्षित दीर्घकालिक निपटान व्यवस्था नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि विधेयक कॉरपोरेट हितों के लिए बनाया गया है, जिसमें कम जिम्मेदारी तय कर जनता पर बोझ डाला जा रहा है.
December 18, 202515:25 IST
Sansad Winter Session Live: पुराने बिखरे कानूनों की जगह आधुनिक कानून होगा: किरण चौधरी
बीजेपी सांसद किरण चौधरी ने एटामिक बिल का समर्थन करते हुए कहा कि यह लंबे समय से चली आ रही नीतिगत जड़ता और कानूनों के बिखराव को खत्म करेगा. विधेयक के तहत पुराने नियमों को समाप्त कर लाइसेंसिंग, सुरक्षा मंजूरी, दायित्व और मुआवज़े से जुड़े प्रावधानों को एक आधुनिक और एकीकृत ढांचे में लाया गया है. उन्होंने कहा कि परमाणु ऊर्जा के विकास की राह लंबी रही है, लेकिन नीति पक्षाघात के कारण प्रगति रुकी रही. अटल बिहारी वाजपेयी ने राष्ट्रीय सुरक्षा और जन-सुरक्षा की मजबूत नींव रखी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं. विपक्ष के निजीकरण के आरोप निराधार हैं, पर्याप्त सुरक्षा प्रावधान मौजूद हैं.
December 18, 202514:55 IST
Sansad Winter Session Live: शिवराज सिंह करेंगे प्रेस कांफ्रेंस
Sansad Winter Session Live: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चव्हाण आज दोपहर 3.30 बजे वीबी जी राम जी विधेयक को लेकर प्रेस कांफ्रेस करने वाले हैं. यह विधेयक को कुछ देर पहले ही लोकसभा की मंजूरी मिली है.
December 18, 202513:18 IST
Sansad Winter Session Live: राज्यसभा में परमाणु ऊर्जा रूपांतरण विधेयक पर चल रही है चर्चा
Sansad Winter Session Live: राज्यसभा में परमाणु ऊर्जा रूपांतरण विधेयक पर चर्चा चल रही है. कांग्रेस की ओर जयराम रमेश अपना पक्ष रख रहे हैं.
December 18, 202513:14 IST
Sansad Winter Session Live: भारी विरोध के बीच जी राम जी बिल लोकसभा से पारित
Sansad Winter Session Live: विपक्ष के भारी विरोध के बीच लोकसभा से जी राम जी बिल पारित हो गया है. इससे पहले सदन में इस विधेयक पर आठ घंटे तक चर्चा हुई. इसके बाद मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस चर्चा का जवाब दिया.
December 18, 202512:55 IST
Sansad Winter Session Live: सदन ने फाड़ा गया जी राम जी बिल, शिवराज की तरफ फेंके गए कागज
Sansad Winter Session Live: लोकसभा में जी राम जी विधेयक पर हुई लंबी चर्चा का ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जवाब दिया. विपक्ष इस विधेयक का विरोध कर रहा है. उनके भाषण के दौरान विपक्षी सदस्यों ने बिल फाड़ दिया. शिवराज की तरफ कागज के टुकड़े भी फेंके गए.
December 18, 202512:39 IST
Sansad Winter Session Live: विकसित भारत जी राम जी बिल पर जेपीसी में भेजने की मांग
Sansad Winter Session Live: कांग्रेस के सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि विकसित भारत जी राम जी बिल को ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी को भेजने की मांग की है. हालांकि उनकी यह मांग स्पीकर ने खारिज कर दिया. इस विधेयक पर आठ घंटे तक चर्चा हुई है. अब ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान चर्चा का जवाब दे रहे हैं.
December 18, 202512:31 IST
Sansad Winter Session Live: मुझे बोलने से रोकना एक तरह की हिंसा है, बापू के विचारों का विरोध- शिवराज सिंह चौहान
Sansad Winter Session Live: जी राम जी विधेयक पर लोकसभा में चली लंबी चर्चा का केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान जवाब दे रहे हैं. इस दौरान विपक्षी सदस्य हंगामा कर रहे हैं. इस बीच शिवराज सिंह ने कहा कि उनके पास जवाब देने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं बोलने देना एक तरह की हिंसा और यह हिंसा बापू के सिद्धांतों से मेल नहीं खाती.
December 18, 202511:54 IST
Sansad Winter Session Live: खगड़िया से पूर्णिया तक चार लेन होगा एनएच
Sansad Winter Session Live: खगड़िया से पूर्णिया 4000 करोड़ रुपये की लागत से फोर लेन सड़क निर्माण को मंजूर मिल गई है. यह जानकारी खुद लोकसभा में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दी. उन्होंने कहा कि जल्द ही इसको कैबिनेट की मंजूरी मिलेगी.
December 18, 202511:12 IST
Sansad Winter Session Live: संसद की कार्यवाही शुरू, दोनों सदनों में चल रहा प्रश्नकाल
Sansad Winter Session Live: संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है. दोनों सदनों में फिलहाल प्रश्नकाल चल रहा है.

1 hour ago
