'राफेल जाम कर द‍िया', PAK रक्षा मंत्री का गजब दावा, मगर क्‍या ये संभव है?

2 hours ago

Last Updated:May 04, 2025, 19:07 IST

India Pakistan war latest news: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया कि उन्होंने भारत के राफेल जेट्स को जाम किया, लेकिन राफेल की एडवांस टेक्नोलॉजी के कारण यह असंभव है.

'राफेल जाम कर द‍िया', PAK रक्षा मंत्री का गजब दावा, मगर क्‍या ये संभव है?

राफेल फाइटर जेट को जाम करना नामुमक‍िन.

हाइलाइट्स

पाक‍िस्‍तान के रक्षा मंत्री ने कहा-हमने भारत का राफेल जाम कर द‍िया.पाक‍िस्‍तान के डिफेंस मिन‍िस्‍टर नहीं जानते, राफेल जाम करना संभव नहीं.पाक‍िस्‍तान के पास ऐसी टेक्‍नोलॉजी नहीं क‍ि वो राफेल जाम कर सके.

पाक‍िस्‍तान को पता है कि‍ अगर भारत ने एक भी राफेल उड़ा द‍िया तो पाक‍िस्‍तानी आर्मी के ल‍िए उसे रोक पाना मुश्क‍िल होगा. उन्‍हें राफेल की तबाही का अंदाजा है. इसल‍िए वे बार-बार राफेल-राफेल जपते रहते हैं. लेकिन इस बार तो पाक‍िस्‍तान के रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ ने गजब ही दावा कर डाला. उन्‍होंने कहा, ‘पाकिस्तान ने भारत के राफेल फाइटर जेट्स को इलेक्ट्रॉनिक तरीके से जाम कर द‍िया है. अब वे हमला ही नहीं कर सकते.’ लेकिन क्‍या ऐसा संभव है?

पहली बात, राफेल कोई मोबाइल स‍िस्‍टम नहीं है, जिसे यूं ही जाम क‍िया जा सकता है. राफेल एक 4.5 जनरेशन का फुली नेटवर्क-सेंट्रिक फाइटर जेट है. इसमें बेहद एडवांस टेक्‍नोलॉजी है जो ऐसे क‍िसी भी कोश‍िश को पलभर में ध्‍वस्‍त कर देती है. राफेल में ECM यानी इलेक्‍ट्रॉन‍िक काउंटर मेजरमेंट सिस्‍टम लगे हुए हैं.

सबसे एडवांस इलेक्‍ट्रॉन‍िक काउंटर मेजरमेंट सिस्‍टम
यह दुनिया का सबसे एडवांस्ड इलेक्‍ट्रॉन‍िक काउंटर मेजरमेंट सिस्‍टम है. इसमें रडार वा‍र्निंग, लेजर वार्निंग, इंफ्रारेड मिसाइल वार्निंग और एक्‍ट‍िव जैमिंग सिस्‍टम लगे हुए हैं. यह खुद ही खतरे को पहचानकर अटैक करते हैं. उसे ध्‍वस्‍त कर देते हैं. यह रडार स्‍पूफ‍िंग, सिग्‍नल जैमिंग और डिकोज एक्‍शन कर सकता है. राफेल की सभी कम्युनिकेशन सिस्टम्स फ‍िक्‍वेंसी और इनक्र‍िप्‍टेड प्रोटोकॉल पर फोकस है, इसकी वजह से इसे जाम नहीं क‍िया जा सकता है. रफाल का अगर एक लिंक ब्लॉक हो भी जाए, तो अन्य लिंक एक्टिव हो जाते हैं.

तो क्‍या सच में जाम करना संभव नहीं?
जवाब है हां, राफेल को जाम करना लगभग असंभव है. और पाकिस्तान जैसे एयरफोर्स के ल‍िए तो नामुमक‍िन है, क्‍योंक‍ि उनके पास खुद राफेल जैसी एडवांस टेक्‍नोनॉजी नहीं है. वह इतने हाईटेक फाइटर को इलेक्ट्रॉनिकली जाम कभी नहीं कर सकतेक. पाकिस्तान के पास चीन और कुछ अमेर‍िकन ईवी सिस्‍टम्‍स हैं, लेकिन उनकी क्षमता राफेल को जाम करने लायक तो बिल्‍कुल नहीं.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

homenation

'राफेल जाम कर द‍िया', PAK रक्षा मंत्री का गजब दावा, मगर क्‍या ये संभव है?

Read Full Article at Source