UPSSSC PET 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से आवेदन शुरू, जानें आयु सीमा

3 hours ago

Last Updated:May 04, 2025, 19:19 IST

UPSSSC PET 2025 Notification: यूपीएसएसएससी प्रीलिम्स एलिजिबिलिटी टेस्ट का नोटिफिकेशन जारी हो गया है. इसके लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नीचे दिए गए बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.

UPSSSC PET 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से आवेदन शुरू, जानें आयु सीमा

UPSSSC PET 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है.

UPSSSC PET 2025 Notification: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रीलिम्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है. जो कोई भी उम्मीदवार यूपीएसएसएससी पीईटी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 14 मई से शुरू होगी.

उम्मीदवार जो भी यूपीएसएसएससी पीईटी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 17 जून, 2025 तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. शुल्क भुगतान और फॉर्म सुधार की अंतिम तिथि 24 जून, 2025 होगी. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार दिए गए तमाम खास बातों को गौर से जरूर पढ़ें.

यूपीएसएसएससी पीईटी के लिए योग्यता
यूपीएसएसएससी पीईटी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से हाईस्कूल या इसके समकक्ष परीक्षा को पास करना जरूरी है. यह योग्यता आवेदन की अंतिम तिथि से पहले प्राप्त होनी चाहिए.

यूपीएसएसएससी पीईटी में फॉर्म भरने के लिए आयु सीमा
जो कोई भी उम्मीदवार यूपीएसएसएससी पीईटी 2025 के लिए अप्लाई कर रहे हैं, तो उनकी आयु 1 जुलाई, 2025 को 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

यूपीएसएसएससी पीईटी के लिए आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क: 185 रुपये
एससी / एसटी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क: 95 रुपये
पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क: 25 रुपये
शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई या एसबीआई चालान के जरिए किया जा सकता है.
यहां देखें नोटिफिकेशन

यूपीएसएसएससी पीईटी के लिए ऐसे करें आवेदन
UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर “PET 2025 पंजीकरण लिंक” पर क्लिक करें.
पंजीकरण फॉर्म भरें और आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
फॉर्म सबमिट कर पंजीकरण पूरा करें.
फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरें.
शुल्क का भुगतान करें और आवेदन को अंतिम रूप से सबमिट करें.
आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.

ये भी पढ़ें…
UPSC में कई बार असफल, फिर भी हार नहीं मानी! अब KPS से बनेंगे IAS Officer
Bank Of Baroda में नौकरी की भरमार, 10वीं पास के लिए शानदार मौका, 37000 मिलेगी सैलरी

homecareer

UPSSSC PET 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से आवेदन शुरू, जानें आयु सीमा

Read Full Article at Source