Last Updated:May 04, 2025, 22:10 IST
Nagpur Airport Marijuana Smuggling: नागपुर एयरपोर्ट पर एक संदिग्ध पार्सल मिला, जिसमें मारिजुआना तस्करी करने की कोशिश की जा रही थी. ओडिशा से भेजे गए इस पार्सल में ड्रग्स की तस्करी की योजना थी. जिसे कस्टम अधिकारि...और पढ़ें

एयरपोर्ट पर संदिग्ध पार्सल से निकला गांजा! (फोटो News18)
हाइलाइट्स
नागपुर एयरपोर्ट पर संदिग्ध पार्सल में मारिजुआना मिला.ओडिशा से भेजा गया पार्सल यूपी जाना था, नागपुर में पकड़ा गया.तीन राज्यों की पुलिस मामले की जांच में जुटी.न्यूज18 मराठी
Nagpur Airport Marijuana Smuggling: नागपुर एयरपोर्ट पर एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. एक पार्सल में छिपे ड्रग्स की तस्करी की कोशिश को कस्टम अधिकारियों ने पकड़ लिया. ओडिशा से भेजे गए इस संदिग्ध पार्सल में क्या था इसका खुलासा होने पर तीन राज्यों की पुलिस एक साथ इस मामले की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है. तो क्या था इस पार्सल में? जानिए कैसे तीन राज्यों की पुलिस ने एक साथ इस मामले को सुलझाने के लिए अपनी ताकत झोंकी.
दरअसल पार्सल के जरिए ड्रग्स की तस्करी की कोशिश की जा रही थी. ओडिशा से भेजे गए एक पार्सल में जब कस्टम अधिकारियों ने संदिग्ध वस्तु देखी तो इसकी जांच की गई और पता चला कि इसमें मारिजुआना (गांजा) छिपा हुआ था. इस पार्सल को विमान से नागपुर भेजा गया था और फिर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर भेजा जाना था. हालांकि कस्टम अधिकारियों की सूझबूझ और जांच के कारण यह तस्करी का प्रयास नाकाम हो गया.
पढ़ें- सुहागरात के लिए बेकरार थी दुल्हन, स्टेज पर ही कपड़े उतारने लगा दूल्हा, शादी का वीडियो वायरल
हवाई मार्ग से बढ़ रहा गांजा तस्करी
सवाल यह उठता है कि आखिरकार तस्करों ने हवाई मार्ग का सहारा क्यों लिया, जो पहले रेल और सड़क के जरिए हुआ करता था? पुलिस इस तस्करी के नए तरीके पर हैरान है और इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए ओडिशा, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की पुलिस को एक साथ काम करना पड़ा. पुलिस ने मामले की गहरी छानबीन शुरू कर दी है और तस्करी से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
लेकिन यह कहानी यहीं खत्म नहीं होती. कन्नड़ तालुका में भी एक और बड़ी बरामदगी हुई है. जहां 4 क्विंटल से ज्यादा मारिजुआना का भंडार पकड़ा गया है. इस गांजे की कीमत करीब 1.22 करोड़ रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और गांजे के अलावा कई कीमती सामान भी जब्त किए हैं. यह एक गंभीर संकेत है कि ड्रग्स की तस्करी में एक नए तरीके का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसमें हवाई मार्ग को तस्करों द्वारा अपनाया जा रहा है.
Location :
New Delhi,Delhi