पहलगाम हमले के बाद मार्केट में भागते द‍िखे टूर‍िस्‍ट, सामने आई सीसीटीवी फुटेज

3 hours ago

Last Updated:May 04, 2025, 23:23 IST

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सीसीटीवी फुटेज से एनआईए को बड़ी लीड मिली है. फुटेज में टूर‍िस्‍ट और दुकानदार भागते दिख रहे हैं.

पहलगाम हमले के बाद मार्केट में भागते द‍िखे टूर‍िस्‍ट, सामने आई सीसीटीवी फुटेज

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद एक वीडियो सामने आया है.

हाइलाइट्स

एनआईए को सीसीटीवी फुटेज से पहलगाम हमले पर बड़ी लीड मिली.आतंकी जंगल की ओर भागते दिखे. हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई थी.बैसरन के मार्केट में लोगों को दहशत में भागते हुए देखा गया.

पहलगाम में टूर‍िस्‍टों पर गोल‍ियां बरसाने के बाद आतंकी जंगल की ओर भाग गए थे. लेकिन टूर‍िस्‍ट मार्केट की ओर भागे. सीसीटीवी फुटेज में इसका खुलासा हुआ है. इससे जांच कर रही एनआईए को एक बड़ी लीड मिली है. यह फुटेज 22 अप्रैल की दोपहर 3:40 बजे का है, यानी उस समय का जब हमले के करीब एक घंटे बाद बैसरल मेडोज के पास से टूर‍िस्‍ट और स्थानीय लोग जान बचाकर भाग रहे थे.

CNN-News18 को मिली एक्‍सलूस‍िव जानकारी के मुताबिक, इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि टूर‍िस्‍ट, महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे, सभी दहशत में नीचे की ओर भागते नजर आ रहे हैं. कई गाड़ियां भी भागते हुए दिखाई दे रही हैं, जिनमें से कुछ में घायलों को अस्पताल ले जाया गया. ये लोग उस रास्‍ते की ओर भाग रहे थे, जहां उन्‍हें लग रहा था क‍ि आतंकी नहीं जाएंगे.

Fresh CCTV footage emerging from April 22 reveals chaos in Baisaran meadow following the terror attack that claimed 26 lives@Ieshan_W shares more details @kritsween | #PahalgamAttack #Baisaran #Kashmir pic.twitter.com/dD8AST43nt

— News18 (@CNNnews18) May 4, 2025

कैमरे में कैद आतंकी और संभावित मददगार
फुटेज में एक संदिग्ध युवक भी दिखा, जो हमले के दिन अपनी दुकान नहीं खोल पाया था. NIA ने ऐसे 100 से ज्यादा स्थानीय दुकानदारों और कर्मचारियों से पूछताछ की है, जिनमें एक ज़िपलाइन ऑपरेटर भी शामिल था, जो वायरल वीडियो में “अल्लाहू अकबर” चिल्लाते हुए दिखा था. हालांकि उसे जांच के बाद क्लीन चिट दी गई है.

घटना में 26 पर्यटकों की मौत
पाकिस्तान समर्थित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने ये हमला क‍िया. आतंकियों ने गोलीबारी के बाद जंगल की ओर भागने की योजना पहले से बना रखी थी. कई एंगल से लिए गए फुटेज में आतंकी घने जंगल की ओर जाते हुए दिख रहे हैं. जांच एजेंसियां इस फुटेज को हमले की टाइमलाइन तय करने और आतंकियों के मूवमेंट ट्रैक करने के लिए बेहद अहम मान रही हैं. इससे यह भी पता चला है कि हमले के तुरंत बाद भगदड़ जैसी स्थिति बनी और सैकड़ों पर्यटकों को इमरजेंसी रूट से निकाला गया.

Location :

Jammu and Kashmir

homenation

पहलगाम हमले के बाद मार्केट में भागते द‍िखे टूर‍िस्‍ट, सामने आई सीसीटीवी फुटेज

Read Full Article at Source