LOC पर PAK का नया खेल, 'पत्‍ता ह‍िलते' ही मुनीर के प्‍यादे झोंक रहे फायर

4 hours ago

Last Updated:May 04, 2025, 22:57 IST

पाकिस्तानी सेना 10 दिनों से एलओसी पर फायरिंग कर रही है, खासकर कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर में. भारतीय सेना ने जवाब दिया है.

LOC पर PAK का नया खेल, 'पत्‍ता ह‍िलते' ही मुनीर के प्‍यादे झोंक रहे फायर

एलओसी पर पाक‍िस्‍तानी सेना की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रही इंडियन आर्मी.

हाइलाइट्स

पाकिस्तानी सेना 10 दिनों से एलओसी पर फायरिंग कर रही है.कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी में फायरिंग जारी.भारतीय सेना ने हर उल्लंघन पर जवाबी कार्रवाई की है.

पाक‍िस्‍तानी सेना 10 द‍िन से दिखा रही क‍ि वह जंग के ल‍िए तैयार है. एलओसी पर रोज फायरिंग हो रही है. लेकिन इस बार खौफ इतना ज्‍यादा है क‍ि भारत में पत्‍ता भी ह‍िलता है तो पाक‍िस्‍तानी सेना फायरिंग करने लगती है. कहा जा रहा है क‍ि ऐसा पहली बार है क‍ि 10 द‍िनों से लगातार पाक‍िस्‍तानी सेना कई मोर्चों पर फायरिंग कर रही है. इससे पहले कुछ मोर्चों पर ही गोलीबारी होती थी.

सेना सूत्रों के अनुसार, पाक‍िस्‍तानी सेना कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टरों में लगातार फायरिंग कर रही है. पीर पंजाल रेंज के उत्तर और दक्षिण दोनों ओर से गोलीबारी की घटनाएं सामने आई हैं. इंडियन एक्‍सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले गोलीबारी एक क्षेत्र में सीमित रहती थी, लेकिन अब कई सेक्टरों में एकसाथ हो रही है.

दबाव की रणनीति
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान फायरिंग उन सेक्टरों में ज्यादा कर रहा है, जहां उन्हें थोड़ा फायदा नजर आ रहा है. ऐसा लग रहा है क‍ि फायरिंग के जर‍िये पाक‍िस्‍तानी सेना आतंक‍ियों को कवर देकर घुसपैठ कराना चाहती है. वह भारत के सैन‍िकों को फायरिंग करके बिजी रखना चाहती है, ताकि वे आतंक‍ियों को न रोक पाएं. खासकर पहलगाम आतंकी हमले और भारत द्वारा सिंधु जल संधि निलंबन के बाद पाक‍िस्‍तानी सेना की रणनीत‍ि में यह बदलाव द‍िख रहा है.

तोपें बंकरों में
अभी तक तोपों का इस्तेमाल नहीं हुआ है और अधिकतर हमले छोटे हथियारों से किए गए हैं, जिसका जवाब भारतीय सेना पुरजोर तरीके से दे रही है. लेकिन इंडियन आर्मी को लगता है क‍ि पाकिस्तान मध्यम रेंज की तोपें और गोला-बारूद बंकरों में तैयार रखा है, ताकि जरूरत पड़ने पर फायर कर सके. भारत भी उसे जवाब देने के ल‍िए पूरी तरह तैयार है.

LoC के पार शांति फिर खतरे में?
2021 में भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर हुआ था. इससे दो साल तक शांत‍ि बनी रही. लेकिन अब बिना क‍िसी उकसावे के पाक‍िस्‍तानी सेना फायरिंग कर रही है. भारतीय सेना ने हर उल्लंघन पर तुरंत और प्रभावी जवाबी कार्रवाई की है. रक्षा प्रतिष्ठानों में सतर्कता बढ़ा दी गई है और LoC पर चौकियों को पूरी तरह ऑपरेशनल मोड में रखा गया है.

Location :

Jammu and Kashmir

homenation

LOC पर PAK का नया खेल, 'पत्‍ता ह‍िलते' ही मुनीर के प्‍यादे झोंक रहे फायर

Read Full Article at Source