जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हिन्दुओं के नरसंहार के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर हैं. आतंकियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में 27 पर्यटकों को मार डाला था, जिसके बाद दोनों देश जंग की दहलीज पर खड़े हैं. भारत के हमले की आशंका से पाकिस्तान के हाथ-पैर फूले हुए हैं. बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तानी नेता मदद के लिए दर-दर भटक रहे हैं. वहीं खबर है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में उसने दो महीने राशन जमा करना शुरू कर दिया है. इस बीच भारत के सभी हथियार कारखानों के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. उन्हें अगले दो महीनों पर लगातार 2 दिन से ज्यादा छुट्टी की इजाजत नहीं.
उधर पाकिस्तानी सेना भी भारत को लगातार उकसावे की कार्रवाई कर रहा है. पाकिस्तानी सेना ने भारत से सटी नियंत्रण रेखा पर एक बार फिर गोलीबारी की है. पहलगाम को लेकर तनाव के बीच पाक आर्मी की तरफ से लगातार 10वीं रात सीजफायर तोड़ा गया. उधर भारतीय सेना ने भी इसका माकूल जवाब दिया.
वहीं भारत की तरफ से ट्रिपल इकॉनमिक स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के होश फाख्ता हो रखे हैं. पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने वहां की संसद यानी नेशनल असेंबली का विशेष सत्र बुलाया है. नेशनल असेंबली का यह सत्र कल यानी 5 मई को शाम 5:00 बजे आयोजित किया जाएगा.
भारत-पाकिस्तान जंग लाइव अपडेट्स : हंसराज अहीर का कड़ा संदेश, 'ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं, वक्त आने पर मिलेगा जवाब'
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूर्व गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह कोई क्रिकेट का मैदान नहीं, जहां प्रदर्शन की बात हो. यह देश की सुरक्षा का गंभीर मामला है और इसे अक्षम्य अपराध मानते हुए सरकार सख्ती से निपटेगी. पूर्व मंत्री अहीर ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा कि भारत की सीमाएं कई देशों से लगती हैं, ऐसे में घुसपैठ की आशंका बनी रहती है. उन्होंने आतंकियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “आतंकी कायर होते हैं, जो निर्दोष लोगों को निशाना बनाते हैं. सरकार पूरी तरह सक्षम है और समय आने पर सख्त कार्रवाई करेगी.”
भारत-पाकिस्तान जंग लाइव अपडेट्स : पुलिस IG बिरदी ने कश्मीर में सुरक्षा का जायजा लिया
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक वी के बिरदी ने पिछले महीने पहलगाम आतंकवादी हमले की पृष्ठभूमि में रविवार को घाटी में सुरक्षा की समीक्षा की. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, “आईजीपी (पुलिस महानिरीक्षक) कश्मीर वी के बिरदी ने आज पीसीआर कश्मीर में एक संयुक्त सुरक्षा समीक्षा बैठक की, जिसमें पुलिस, सेना, खुफिया एजेंसियों और सीएपीएफ (केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल) सहित विभिन्न सुरक्षा बलों के अधिकारियों ने भाग लिया.” अधिकारियों ने आईजीपी को समग्र सुरक्षा परिदृश्य के बारे में जानकारी दी, जिसमें मुख्य रूप से घाटी में मौजूदा चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित किया गया. प्रवक्ता ने कहा, “चर्चा खुफिया जानकारी जुटाने, खतरे का आकलन करने, आपातकालीन प्रतिक्रिया की तैयारी और अंतर-एजेंसी समन्वय पर केंद्रित थी.”
भारत-पाकिस्तान जंग लाइव अपडेट्स : 'पीओके को वापस लेने का अब समय आ गया'
समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भारत को ‘पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर’ (पीओके) को वापस लेने का अब समय आ गया है. यादव रविवार को गोंडा में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने कहा, “भाजपा ने चुनावों में वादा किया था कि वह पीओके को भारत में शामिल करेगी, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.” यादव ने कहा कि भारत सरकार को हर उस क्षेत्र पर कार्रवाई करनी चाहिए, जो भारत का हिस्सा है.
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि समाजवादी पार्टी इस मुद्दे पर सरकार के साथ खड़ी है, लेकिन सिर्फ बातों से कुछ नहीं होगा. यादव ने कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले को लेकर सरकार की भूमिका पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, “जब-जब देश में आतंकवादी हमले हुए हैं, समाजवादी पार्टी ने हर बार राष्ट्र के साथ खड़े होकर आतंकवाद का विरोध किया है, लेकिन यह चिंताजनक है कि तमाम सुरक्षा दावों के बावजूद आतंकी देश में घुस कैसे आए. खुफिया एजेंसियां कहां थीं? सरकार को इसका जवाब देना चाहिए.”
भारत-पाकिस्तान जंग लाइव अपडेट्स : इमरान ने शहबाज सरकार को दी गहरी चोट
इमरान खान की पार्टी PTI ने एक बड़ा फैसला लिया है. पहलगाम हादसे पर पाकिस्तान सरकार की ब्रीफ्रिंग में उनकी पार्टी शामिल नहीं होगी. दरअसल, शहबाज शरीफ सरकार के रवैये से पीटीआई नाराज है. जियो न्यूज के मुताबिक पार्टी ने कहा कि इस मौके पर ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई जानी चाहिए थी और
सभी पार्टियो को विश्वास में लेना चाहिए था, लेकिन पीएम शहबाज शरीफ इस मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों को विश्वास में लिए बिना खुद ही सारी कार्यवाही कर रहे हैं.
भारत-पाकिस्तान जंग लाइव अपडेट्स : नवाज शरीफ से मिले पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रविवार को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के अध्यक्ष नवाज शरीफ से मुलाकात की. इस मुलाकात में देश की आर्थिक चुनौतियों और भारत के साथ बढ़ते तनाव जैसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई. पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह बैठक शरीफ परिवार के निवास स्थान जटी उमरा, रायविंड में हुई. नेताओं ने मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य और क्षेत्रीय घटनाक्रमों के प्रभावों का आकलन किया, खासकर पहलगाम में हुए घातक हमले और उसके बाद के कूटनीतिक तनाव के संदर्भ में.
भारत-पाकिस्तान जंग लाइव अपडेट्स : कश्मीर जहां इतनी फौज रहती है वहां डेढ़ घंटे तक फायरिंग कैसे होती रही?
पाकिस्तान से तनाव के बीच मौलाना अरशद मदनी ने एक विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जंग के हालात में भारत के रुपए की कीमत जमीन पर आ जाएगी. इसके अलावा, उन्होंने केंद्र से भी पहलगाम हमले के लिए जवाब मांगा. मदनी ने कहा कि कश्मीर जहां इतनी फौज रहती है वहां डेढ़ घंटे तक फायरिंग होती रही तो सरकार इस पर भी जवाब दे.
भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : भारत के एक्शन से खौफ में पाकिस्तान, मदद के लिए दर-दर भटक रहे पाकिस्तानी नेता
भारत-पाकिस्तान संंघर्ष लाइव अपडेट्स : पहलगाम हमले के बाद भारत के ताबड़तोड़ एक्शन से पाकिस्तान खौफ में है और उसके नेता मदद के दर-दर भटक रहे हैं. पाकिस्तान में शहबाज सरकार के मंत्री मोहसिन नकवी मदद की गुहार लेकर रविवार को ओमान के मस्कट पहुंचे. वह यहां भारत से जारी तनाव और पाकिस्तान के हालात पर बात करेंगे.
भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : पीएम आवास पर बड़ी बैठक, प्रधानमंत्री मोदी से मिले एयरफोर्स चीफ
भारत-पाकिस्तान संघर्ष लाइव अपडेट्स : पहलगाम हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच वायुसेना प्रमुख एपी सिंह ने रविवार को पीएम मोदी से मुलाकात है. इससे पहले शनिवार को पीएम मोदी से नेवी चीफ ने मुलाकात की थी.
India Pakistan Tension Live Updates : भारत के हमले के डर से PoK में आंटा जमा करने लगा पाकिस्तान
भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : पहलगाम टेरर अटैक के बाद से पाकिस्तान को भारत के हमले का डर सता रहा है. इसी के मद्देनजर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में उसने आंटा जमा करना शुरू कर दिया है. पाकिस्तानी समाचार वेबसाइट द डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, खाद्य विभाग का लक्ष्य वहां 2 महीने के लिए पर्याप्त आंटा जमा कर लेने का है.
भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : अब इमरान खान और बिलावट भुट्टो का एक्स अकाउंट भारत में बैन
भारत-पाकिस्तान संघर्ष लाइव अपडेट्स : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत पाकिस्तान के खिलाफ एक के बाद एक कई एक्शन ले चुका है. इस बीच भारत सरकार ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का एक्स अकाउंट बैन कर दिया है.
भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : 'भारत के खिलाफ जंग में परमाणु हथियार का करेंगे इस्तेमाल...' पुतिन की धरती से पाकिस्तान ने फिर दी गीदड़भभकी
भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : पहलगाम आतंकी हमले के बदले के तौर पर भारत के हमले की आशंका से घबराया पाकिस्तान लगातार ही गीदड़भभकियां दे रहा है. अब रूस में तैनात पाकिस्तानी राजदूत मोहम्मद खालिद जमाली ने कहा कि उनका देश भारत के खिलाफ जंग में पारंपरिक के साथ परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के लिए भी तैयार है.
India Pakistan Tension Live Updates : पाकिस्तान की एक और नापाक साजिश बेनकाब, LoC पर इसलिए बार-बार कर रहा गोलीबारी
भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफॉयर उल्लंघन यानी सीमा पर से गोलीबारी जारी है. कुपवाड़ा रीजन में पिछले 8 दिनों में पांच बार पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की गई. खुफिया सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक, यह कश्मीर में बर्फ पिघलने का वक्त है और पाकिस्तान इसी का फायदा उठाकर गोलीबारी की आड़ में आतंकियों की बड़ी घुसपैठ कराना चाहता है.
India Pakistan Tension Live Updates : पाकिस्तान की एक और नापाक साजिश बेनकाब, LoC पर इसलिए बार-बार कर रहा गोलीबारी
भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफॉयर उल्लंघन यानी सीमा पर से गोलीबारी जारी है. कुपवाड़ा रीजन में पिछले 8 दिनों में पांच बार पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की गई. खुफिया सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक, यह कश्मीर में बर्फ पिघलने का वक्त है और पाकिस्तान इसी का फायदा उठाकर गोलीबारी की आड़ में आतंकियों की बड़ी घुसपैठ कराना चाहता है.
भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : फुल एक्शन में इंडियन आर्मी, अरब सागर में बरसाए गोला-बारूद, डेंजर जोन घोषित हुआ समंदर
भारत-पाकिस्तान संघर्ष लाइव अपडेट्स : पाकिस्तान से तनातनी के बीच भारतीय सेना पूरे एक्शन में है. भारतीय नौसेना ने अरब सागर में अपने अभ्यासों को बढ़ा दिया है. अरब सागर में भारतीय नौसेना ने लाइव फायर एक्सरसाइज की वजह से चेतावनी जारी की है. पोरबंदर के पास समंदर को डेंजर जोन घोषित किया गया है, जहां 3 से 7 मई तक वॉरशिप और एयरक्राफ्ट से फायरिंग होगी. सभी जहाजों को चेतावनी दी गई है कि वो इस ज़ोन से दूर रहें.
भारत-पाकिस्तान संघर्ष लाइव अपडेट्स : कुछ बड़ा होने वाला है! पीएम मोदी के बाद अब राजनाथ ने भी रद्द किया रूस दौरा
भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी अगले सप्ताह मॉस्को में रूस की विजय दिवस परेड में शामिल नहीं होंगे. अब उनकी जगह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ 9 मई को होने वाले मॉस्को में 80वें विजय दिवस समारोह में भारत की तरफ से शामिल हो सकते हैं.
पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच इस कदम को अहम माना जा रहा है. भारत ने साफ कर दिया है कि पहलगाम के गुनहगारों से चुनचुनकर बदला लिया जाएगा. भारत के सख्त तेवरों से पाकिस्तान खौफ में है और किसी भी वक्त हमले की आशंका जता रहा है.
India Pakistan Tension Live Updates : पाकिस्तान से जंग की तैयारी? आयुध कारखानों में कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच देशभर में 12 आयुध कारखानों में काम करने वाले कर्मचारियों की लंबी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि अगले दो महीनों तक किसी को भी दो दिन से ज्यादा की छुट्टी की अनुमति नहीं है.
भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : भारत के ट्रिपल स्ट्राइक से पाकिस्तान के उड़े होश, जरदारी ने बुलाया संसद का विशेष सत्र
भारत-पाकिस्तान संघर्ष लाइव अपडेट्स : भारत की तरफ से पाकिस्तान पर शनिवार को किए ट्रिपल इकॉनमिक स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. इस बीच पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने वहां संसद का विशेष सत्र बुलाया है. नेशनल असेंबली की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ‘इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने नेशनल असेंबली का सत्र बुलाया है. नेशनल असेंबली का सत्र सोमवार, 5 मई, 2025 को शाम 5:00 बजे आयोजित किया जाएगा. राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 54 के खंड 1 के तहत उन्हें प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नेशनल असेंबली का सत्र बुलाया है. 5 मई को होने वाला नेशनल असेंबली का सत्र मौजूदा नेशनल असेंबली का 16वां सत्र होगा.’
भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : पाकिस्तान ने लगातार 10वें दिन तोड़ा सीजफायर, LoC पर बरसाई गोलियां
भारत-पाकिस्तान संघर्ष लाइव अपडेट्स : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच LoC पर तनाव चरम पर हैं. इस बीच पाकिस्तानी सेना ने भारत से सटी नियंत्रण रेखा पर एक बार फिर गोलीबारी की है. पहलगाम को लेकर तनाव के बीच पाक आर्मी की तरफ से लगातार 10वीं रात सीजफायर तोड़ा गया. उधर भारतीय सेना ने भी इसका माकूल जवाब दिया.
सेना की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि ’03-04 मई 2025 की दरम्यानी रात पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की. भारतीय सेना ने तुरंत और आनुपातिक रूप से जवाब दिया.