Bank Of Baroda में नौकरी की भरमार, 10वीं पास के लिए शानदार मौका, 37000 मिलेगी

4 hours ago

Last Updated:May 04, 2025, 18:46 IST

Sarkari Naukri Bank Of Baroda Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी (Bank Jobs) की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बढ़िया मौका है. आवेदन करने वाले उम्मीदवार सबसे पहले नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.

Bank Of Baroda में नौकरी की भरमार, 10वीं पास के लिए शानदार मौका, 37000 मिलेगी

Bank of Baroda Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

Bank Of Baroda Recruitment 2025: अगर आप 10वीं पास कर चुके हैं और नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश में भटक रहे हैं, तो आपके लिए गुड न्यूज है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने ऑफिस असिस्टेंट के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. जो कोई भी उम्मीदवार बैंक ऑफ इंडिया के इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, वे BOB की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 मई से शुरू हो चुकी है.

बैंक ऑफ बड़ौदा के इस भर्ती के माध्यम से कुल 500 पदों पर बहाली की जानी है. अगर आप भी बैंक में नौकरी पाने की ख्वाहिश रखते हैं, तो 23 मई तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर अप्लाई करने से पहले उम्मीदवार नीचे दिए गए बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.

बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी पाने की योग्यता
जो कोई भी उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा के इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें किसी भी मान्यता बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं (मैट्रिक/SSC) पास होना चाहिए. इसके साथ ही जिस राज्य या केंद्रशासित प्रदेश के लिए आवेदन किया जा रहा है, उम्मीदवार को उसकी स्थानीय भाषा पढ़ने, लिखने और बोलने में सक्षम होना चाहिए.

बैंक में नौकरी पाने की आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए. यानी जन्मतिथि 01 मई 1999 से पहले और 01 मई 2007 के बाद नहीं होनी चाहिए (दोनों तिथियाँ शामिल हैं).

बैंक में फॉर्म भरने के लिए देना होता है आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 600 रुपये
SC, ST, PwBD, पूर्व सैनिक, दिव्यांग, महिलाएं उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 100 रुपये
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
Bank Of Baroda Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंक
Bank Of Baroda Recruitment 2025 नोटिफिकेशन

बैंक ऑफ बड़ौदा में ऐसे मिलेगी नौकरी
उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा. इनमें निम्नलिखित चरण शामिल है.
ऑनलाइन लिखित परीक्षा
लोकल लैंग्वेज एफिशिएंसी (केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए जो लिखित परीक्षा पास करेंगे)
उम्मीदवारों को हर सेक्शन में न्यूनतम अंक लाने होंगे और कुल 100 अंकों में से एक तय कट-ऑफ अंक पार करना होगा, तभी वे मेरिट लिस्ट में शामिल हो सकेंगे.

ये भी पढ़ें…
MBA करने का सही ठिकाना, करियर में है यहां शानदार जंप, 49 लाख का मिलता है पैकेज
UPSC में कई बार असफल, फिर भी हार नहीं मानी! अब KPS से बनेंगे IAS Officer

homecareer

Bank Of Baroda में नौकरी की भरमार, 10वीं पास के लिए शानदार मौका, 37000 मिलेगी

Read Full Article at Source