राम जी ने हनुमान जी को उर्दू पढ़ाया...'जिहादी टीचर' ने बच्चों को क्या बताया?

1 month ago
बेगूसराय में धर्मांध मुस्लिम शिक्षक ने भगवान श्रीराम और हनुमान जी के नमाज पढ़ने की बात कही. बेगूसराय में धर्मांध मुस्लिम शिक्षक ने भगवान श्रीराम और हनुमान जी के नमाज पढ़ने की बात कही.

हाइलाइट्स

भगवान राम और हनुमान जी मुस्लिम थे, टीचर ने बच्चों से कहा कि पढ़ते थे नमाज, विवाद बढ़ा तो मांगी माफी. बेगूसराय में शिक्षक ने कक्षा में कहा- हनुमान जी नमाज पढ़ते थे, गिरिराज ने CM नीतीश से कार्रवाई की मांग.

बेगूसराय. क्या हनुमान जी मुसलमान थे और क्या रामचंद्र भगवान ने हनुमान को नमाज पढ़ने की शिक्षा दी थी? ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि बेगूसराय जिले के बछवारा प्रखंड के कद्राबाद हरिपुर के एक मुस्लिम शिक्षक ने हनुमान जी के अस्तित्व पर ही सवाल खड़ा किया है. उक्त शिक्षक का कहना है कि हनुमान जी शुरू से ही नमाज पढ़ते थे और वह जाति के मुसलमान थे. यह हम नहीं कह रहे बल्कि, आरोपी शिक्षक ने सातवीं क्लास में इसकी पाठ बच्चों को पढ़ाई थी. इस बात को जब छात्रों ने अपने अभिभावकों को कहा तो अभिभावक भी आक्रोशित हो गए और उन्होंने विद्यालय जाकर हंगामा किया. हालांकि बाद में उक्त शिक्षक ने अपने बात पर माफी मांगी. इस बात को लेकर बेगूसराय के सांसद का केंद्रीय मंत्री ने भी कड़ी आपत्ति जताते हुए बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन से उक्त शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है. क्या है पूरा मामला

दरअसल, पूरा मामला बछवारा प्रखंडके कद्राबाद हरिपुर मध्य विद्यालय का है जहां विद्यालय के जियाउद्दीन नामक शिक्षक ने हिंदुओं की आस्था के केंद्र भगवान श्रीराम एवं हनुमान जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इस शिक्षक ने हनुमान जी को मुसलमान बताया और कहा कि भगवान श्री रामचंद्र ने उनको नमाज पढ़ने के लिए प्रेरित किया था. इस शिक्षक ने यह भी कहा कि हनुमान जी पहले हिंदू थे जिन्होंने नमाज पढ़ी थी. सातवीं क्लास में जीके एवं ग्रामर की पढ़ाई के दौरान हनुमान एवं राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी और जब बच्चों ने अभिभावकों को इस घटना की जानकारी दी तो अभिभावक भी गुस्सा हो गए और विद्यालय पहुंच गए.

ग्राउंड पर पहुंचा न्यूज 18 तो हुआ बड़ा खुलासा
मामले की जानकारी होने पर मीडियाकर्मी भी स्कूल पहुंचे और तथ्यों की जानकारी ली. यहां बच्चों ने जो बातें बताईं वह वाकई में हैरान करने वाली थीं. मानव कुमार नाम के छात्र ने बताया कि जियाउद्दीन सर लड़कों को पढ़ाने के लिए आए थे तो उन्होंने कहा कि राम जी ने हनुमान जी को उर्दू पढ़ाया था. जियाउद्दीन सर बोले कि हनुमान जी हनुमान जी मूर्ख है, पूरा पर्वत उठा कर ले आए हनुमान जी. हनुमान जी तो पूरा मूर्ख है.

शिक्षक की धर्मांधता पर आक्रोशित हुए ग्रामीण स्कूल पहुंच गए और नौकरी से निकालने की मांग की.

मुस्लिम बच्ची ने बताया टीचर ने क्या गलत पढ़ाया 
इसी स्कूल की छात्रा साहिबा परवीन ने कहा कि जियाउद्दीन सर ने बताया कि हनुमान जी मुसलमान हैं और हनुमान जी पहली बार नमाज पड़े थे तो श्री राम जी ने पहली बार नमाज पढ़ाया था. वहीं, रोशनी कुमारी नाम की छात्रा ने बताया कि इंग्लिश ग्रामर पढ़ने के लिए हमलोग क्लास में थे. सेंटेंस बोलने के क्रम में मैंने हनुमान बोला तो जियाउद्दीन सर ने कहा कि तुम लोग जानते हो कि हनुमान जी हिंदू धर्म के पहले हैं जिन्होंने पहली बार नमाज पढ़ा था. उनको राम जी ने नमाज पढ़वाया था. बोले कि हनुमान जी मुसलमान है.

बेगूसराय बछवारा प्रखंड के कद्राबाद हरिपुर उत्क्रमित विद्यालय की छात्रा साहिबा परवीन ने भी टीचर की सिखाई बात बताई. 

ग्रामीणों के पहुंचने से पहले आरोपी टीचर भाग गया
वहीं, इस मामले के सामने आने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंच गए और हंगामा किया. ग्रामीणों ने शिक्षक को बर्खास्त करने और इस स्कूल से तत्काल तबादला करने की मांग सरकार से की. ग्रामीण दीपक कुमार ने कहा कि छात्रा को बताया गया था कि हनुमान जी मुस्लिम हैं और राम जी ने नमाज पढ़ने के लिए सिखाया था. ये बातें बच्चों ने बताईं तो हम लोग स्कूल आए. इस बीच मास्टर साहब स्कूल छोड़कर भाग गए थे. हम लोग के घंटा इंतजार करने वाले मास्टर यहां पहुंचे. इस मास्टर को यहां से हटाया जाए इस स्कूल से निकाल दिया जाए

ग्रामीणों ने बताया कि टीचर ने ‘गंगा मइया’ पर  गलत टिप्पणी की
राजेश कुमार नाम के ग्रामीण का कि बच्चे ने उनसे पूछा कि मेरे टीचर कहते हैं कि हनुमान जी मुसलमान हैं, क्या यह सही बात है. हमने सुना तो परेशान हो गए और स्कूल पहुंचकर जानकारी ली. एक ग्रामीण ने बताया कि बच्चों को ये बताते हैं कि गंगा मइया नहीं है क्योंकि अगर मइया होती तो डूबते हुए को बचा लेती. हालांकि विद्यालय के शिक्षकों ने भी इस मामले को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है. शिक्षकों ने कहा कि हमलोग ऐसी बातों से आहत हैं और इस बात की निंदा करते हैं. बच्चों के माध्यम से ही इस बात की जानकारी शिक्षकों को भी हुई थी. विद्यालय के प्रधानाचार्य ने भी आरोपी शिक्षक जियाउद्दीन दिन के माफी मांगने की बात बताई है.

ग्रामीणों ने कहा कि टीचर का तबादला करने से बात नहीं बनेगी, जहां जाएंगे गलत बात ही पढ़ाएंगे, इसलिए बर्खास्त किया जाए. 

आरोपी टीचर ने मानी गलती, गिरिराज सिंह ने उठाए सवाल
वहीं, आरोपी शिक्षक जियाउद्दीन से जब मीडिया ने सवाल किया तो वह सकपकाए नजर आए. हालांकि, बाद में कहा कि हमने अपनी गलती समाज के सामने मान ली है और आगे से ऐसी गलती नहीं करेंगे. उन्होंने अपनी बात को मुसल्लम इमान से जोड़ा लेकिन, हनुमान जी की नमाज पढ़ाए जाने की बात का जवाब नहीं दे पाए. वहीं, बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा कि ऐसे शिक्षकों पर जिला प्रशासन एवं बिहार सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, क्योंकि उनके द्वारा सामाजिक को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही थी.

आरोपी टीचर जियाउद्दीन ने अपनी गलती मानी और समाज के सामने गलती मानी. 

गिरिराज ने कहा- कि बेगूसराय का माहौल बिगाड़ने की कोशिश
गिरिराज सिंह ने कहा, ऐसे लोग समाज में नफरत फैलाते हैं. समाज को ऐसे शिक्षकों पर भरोसा नहीं है. सीएम नीतीश कुमार को ऐसे शिक्षक पर जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई करनी चाहिये. गिरिराज सिंह ने आगे कहा, हमारे संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. कादराबाद स्कूल में जियाउद्दीन नाम के शिक्षक ने जिस तरीके से बच्चों को यह पढ़ाया है कि राम और हनुमान मुसलमान थे. यह बहुत बड़ी गलती है.

Tags: Begusarai Crime News, Begusarai news

FIRST PUBLISHED :

October 10, 2024, 12:11 IST

Read Full Article at Source