डूंगरपुर. डूंगरपुर के रामसागड़ा थाना इलाके के गामड़ी अहाड़ा अमूलवा फला में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. वहां बाइक पर सवार होकर आए 2 युवकों ने घर जा रहे एक युवक के गले में हाथ डालकर उसके सीने में चाकू घोंप दिया. इससे उसकी ही मौत हो गई. वारदात के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. हत्या की इस घटना से इलाके में ग्रामीण आक्रोशित हो गए हैं. वे आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.
रामसागड़ा थाना पुलिस के अनुसार इलाके के अमूलवा फला गामड़ी अहाड़ा निवासी कांति डामोर ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रिपोर्ट में उसने बताया कि शनिवार देर शाम को उसका बेटा पंकज डामोर अपने पड़ोसी सुरेश की बेटी भावना के बर्थडे पार्टी में गया था. वह रात को वहां से मां बाड़ी केंद्र स्कूल के पास से पैदल ही वापस लौट रहा था. इसी दौरान पंकज के पास पीछे से एक बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए.
एक बदमाश ने बाइक से उतरकर पंकज के सीने में घोंप दिया चाकू
इनमें राकेश डामोर कांकरादरा का और राहुल कोटेड रातापानी का रहने वाला है. उन दोनों ने आते ही पकंज के पास बाइक रोकी. बाइक को राकेश चला रहा था. राहुल उसके पीछे बैठा था. राहुल ने बाइक से नीचे उतरकर पंकज के गले में हाथ डालते हुए अपने पास छिपाकर रखा चाकू निकाला और उसके सीने में घोंप दिया. इससे पंकज चिल्लाता हुआ लहुलुहान होकर वहीं गिर पड़ा. उसके नीचे गिरते ही आरोपी वहां से फरार हो गए.
अस्पताल पहुंचने से पहले ही पंकज की हो गई मौत
पंकज के साथ अचानक हुई इस वारदात से उसके पीछे आ रहे अन्य युवक घबरा गए. उन युवकों के चिल्लाने पर आसपास के लोग वहां दौड़कर आए. उन्होंने गंभीर घायल पंकज को प्राइवेट वाहन से डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचाया. लेकिन वहां पहुंचते-पहुंचते पंकज की सांसें थम गई. अस्पताल में डॉक्टर्स ने जांच के बाद पंकज को मृत घोषित कर दिया. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे मोर्चरी में शिफ्ट करा दिया.
ग्रामीणों में फैला आक्रोश, तनाव के हालात
घटना की जानकारी मिलने के बाद रविवार को सुबह ही बड़ी संख्या में परिजन, रिश्तेदार और अन्य ग्रामीण पंकज के घर पर एकत्र हो गए. लोगों में वहां आक्रोश फैल गया और माहौल तनावपूर्ण हो गया. इस पर रामसागड़ा थानाधिकारी गोपालनाथ जाब्ते के साथ पहले घटनास्थल और फिर पंकज के घर पहुंचे. वे जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की मदद से परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. लेकिन उनका अभी तक कोई सुराग लग पाया है. फिलहाल माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.
Tags: Big news, Crime News, Murder case
FIRST PUBLISHED :
November 3, 2024, 15:03 IST