Last Updated:August 14, 2025, 13:30 IST
Rahul Gandhi Bihar Chunav 2025 : राहुल गांधी बिहार चुनाव 2025 किस रणनीति के तहत लड़ेंगे इसका खुलासा अब तकरीबन हो गया है. पटना के सदाकत आश्रम में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में पूछे गए सवाल से राहुल की...और पढ़ें

पटना. बिहार की राजधानी पटना के सदाकत आश्रम में कांग्रेस पार्टी का माहौल गर्म है. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. 38 में से से 19 जिलों से आए करीब 1500 टिकट के दावेदारों से स्क्रीनिंग कमेटी खासकर कांग्रेस नेता अजय माकन सवाल-जवाब कर रहे हैं. बिहार में बदलाव की हवा को भांपते हुए कांग्रेस इस बार महागठबंधन के साथ मिलकर मजबूत रणनीति तैयार करने में जुटी है, जिसमें टिकट के दावेदारों को स्थानीय होने के साथ-साथ उनके पुराने ट्रैक रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है. दावेदारों में हर तरह के चेहरे नजर आ रहे हैं. लेकि युवाओं की जमघट कुछ ज्यादा ही है. खास बात यह है कि इसमें मौजूदा विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक और स्थानीय स्तर पर प्रभावशाली कांग्रेस कार्यकर्ता भी पेश हे रहे हैं.
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के सामने कुछ युवा चेहरों ने पहली बार टिकट के लिए दावेदारी पेश की तो कुछ अनुभवी नेताओं ने अपने पुराने रिकॉर्ड और क्षेत्र में पकड़ का हवाला दिया. पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, नालंदा, और गया जैसे जिलों से आए दावेदारों ने अपने क्षेत्र के सामाजिक समीकरणों और राजनीतिक अनुभव को कमेटी के सामने रखा. कई दावेदारों ने पहले ही ऑनलाइन आवेदन जमा किए थे, लेकिन ऑफलाइन मौजूदगी के जरिए उन्होंने अपने दावे को और मजबूत करने की कोशिश की.
किस रणनीति के तहत कांग्रेस लड़ेगी चुनाव?
एक दावेदार, मुजफ्फरपुर के युवा नेता रमेश यादव ने बताया, ‘मैंने पिछले पांच सालों में अपने क्षेत्र में सामाजिक कार्यों के जरिए लोगों का भरोसा जीता है. मेरे पास युवा ऊर्जा और स्थानीय समस्याओं का समाधान करने का विजन है.’ वहीं, एक पूर्व विधायक ने कहा, ‘पिछले चुनाव में हार का अंतर बहुत कम था. इस बार हमारी रणनीति और संगठन मजबूत है, और मैं जीत का भरोसा दे सकता हूं.’
कौन ले रहा है इंटरव्यू?
बैठक की कमान स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद अजय माकन के हाथ में है. उनके साथ लोकसभा सांसद परिणीति शिंदे, राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी और विधायक कुणाल चौधरी ने दावेदारों के इंटरव्यू लिए बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, विधानमंडल दल के नेता शकील अहमद खान और प्रभारी सचिव सुशील पासी और देवेंद्र यादव भी मौजूद रहे. यह कमेटी न केवल दावेदारों की योग्यता परख रही थी, बल्कि बिहार की राजनीतिक परिस्थितियों और स्थानीय समीकरणों पर भी गहन चर्चा कर रही थी.
पूछे जा रहे ये सवाल
वोट के अधिकार और लोकतंत्र पर क्या विचार हैं? अजय माकन ने राहुल गांधी के संदेश का जिक्र करते हुए कई दावेदारों से वोट के अधिकार और लोकतंत्र पर खतरे जैसे मुद्दों पर उनके विचार पूछे. ऐसे में एक शख्स ने अजय माकन से कहा- सर, मैं पिछले 35 साल से कांग्रेस का सच्चा सिपाही हूं. इस पर अजय माकन ने जेब में हाथ डालकर और कलम सबों की तरफ घुमाकर बोले- यहां जितने भी लोग हैं, सब कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं. आप साबित करें कि इनमें से आप सबसे अलग कैसे हैं और क्यों आपको टिकट दिया जाए? इसी तरह एक दावेदार ने बताया, ‘मुझसे पूछा गया कि मैं अपने क्षेत्र में युवाओं और महिलाओं को कैसे जोड़ूंगा. मैंने बताया कि मैंने पहले ही कई महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम चलाए हैं और युवाओं के लिए रोजगार के मुद्दे पर काम कर रहा हूं.
कमेटी गुरुवार को शेष 19 जिलों के दावेदारों से मुलाकात करेगी. इसके बाद चयनित नामों की सूची कांग्रेस हाईकमान को भेजी जाएगी. बिहार में कांग्रेस इस बार 70 या उससे ज्यादा सीटों पर लड़ने की योजना बना रही है और स्क्रीनिंग प्रक्रिया से यह साफ है कि पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती.
रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर
भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें
भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
August 14, 2025, 13:30 IST