Last Updated:November 24, 2025, 18:10 IST
बीजेपी ने राहुल गांधी पर हमला बोला. (फाइल फोटो)नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सोमवार को भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) सूर्यकांत के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होने के लिए आलोचना की और आरोप लगाया कि कांग्रेस ना तो बी आर आंबेडकर और न ही संविधान का कोई सम्मान करती है.
जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त करने, बिहार मतदाता सूची संशोधन जैसे कई विषयों पर अहम फैसलों का हिस्सा रहे न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने सोमवार को भारत के 53वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ली.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में न्यायमूर्ति सूर्यकांत को शपथ दिलाई और उन्होंने हिंदी में शपथ ली. उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समारोह में शामिल होने वाले वरिष्ठ नेताओं में शामिल थे.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कार्यक्रम में राहुल गांधी की अनुपस्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘आज, जब पूरा देश, खासकर हरियाणा, भारत के प्रधान न्यायाधीश के शपथ ग्रहण समारोह का जश्न मना रहा था और पीएम मोदी के नेतृत्व वाली पूरी सरकार इस समारोह में मौजूद थी, तब उन्होंने इसमें भाग नहीं लिया, इसका बहिष्कार किया.’
उन्होंने आरोप लगाया, “इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होने के बजाय, राहुल गांधी किसी विदेश यात्रा या जंगल सफारी पर होंगे. इससे पता चलता है कि उनका परिवार, खासकर वह खुद, संविधान की बात तो करते हैं, लेकिन आंबेडकर और संविधान का सम्मान नहीं करते.” भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि “कांग्रेस परिवार तंत्र को लोकतंत्र और संविधान से ऊपर रखती है.”
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 24, 2025, 18:10 IST

1 hour ago
